Current Affairs Quiz for Bank Exams 2021
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप Bank Exams 2021 के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for Bank Exams 2021 की 27 मार्च 2021 की प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – IIT Kharagpur, Khelo India Scheme, Khelo India Youth Games 2021, Maharashtra Bhushan, Indian Coast Guard Ship ‘Vajra’ आदि पर आधारित हैं।
Q1. कुरनूल हवाई अड्डे का हाल ही में किस राज्य में उद्घाटन किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
(e) तेलंगाना
Q2. खेलो इंडिया योजना को _______________ तक बढ़ा दिया गया है।
(a) 2023-24
(b) 2024-25
(c) 2025-26
(d) 2026-27
(e) 2027-28
Q3. भारत के किस कॉलेज की टीम कोरनेट ग्लोबल एकेडमिक चैलेंज जीतने वाली पहली टीम बनी?
(a) IIT मुंबई
(b) IIT चेन्नई
(c) IIT दिल्ली
(d) IIT रुड़की
(e) IIT खड़गपुर
Q4. भारत के किस शहर को हाल ही में दुनिया का पहला ‘मोबाइल वाटर फ्रॉम एयर’ कियोस्क मिला है?
(a) सूरत
(b) विशाखापत्तनम
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) चेन्नई
(e) मंगलुरु
Q5. सरकार ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) _______ का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
(a) संघमित्रा बंद्योपाध्याय
(b) मंजुल भार्गव
(c) बाबा कल्याणी
(d) के. विजयराघवन
(e) वी. के. सारस्वत
Q6. निम्नलिखित में से किसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) संजीव कुमार
(b) विनय शर्मा
(c) रोहित ठाकुर
(d) कमल प्रताप
(e) विक्रम अरोड़ा
Q7. प्रसिद्ध गायक __________ को वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
(a) सुनिधि चौहान
(b) श्रेया घोषाल
(c) लता मंगेशकर
(d) नेहा कक्कर
(e) आशा भोसले
Q8. जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कितने आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का ई-उद्घाटन किया है?
(a) 88
(b) 73
(c) 56
(d) 50
(e) 72
Q9. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तनु वर्मा
(b) राम सेठ
(c) सौरभ गर्ग
(d) प्रीति ठक्कर
(e) देवांशु कुमार
Q10. खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में ________ को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित करने के लिए शामिल किया है।
(a) पतंगबाज़ी
(b) लेग क्रिकेट
(c) गिल्ली डंडा
(d) योगासन
(e) खो-खो
Q11. निम्नलिखित में से किसे भारतीय खाद्य निगम का नया CMD नियुक्त किया गया है?
(a) शिखर अग्रवाल
(b) आतिश चंद्रा
(c) प्रबल बंसल
(d) पुष्कल त्रिपाठी
(e) हिमांशु सिंह
Q12. L & T- निर्मित ऑफशोर पैट्रोल वेसल (OPV) ICGS ___________ को चेन्नई में जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ द्वारा भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में कमीशन किया गया था।
(a) आईसीजीएस सक्षम
(b) आईसीजीएस वाराह
(c) आईसीजीएस वज्र
(d) आईसीजीएस सचेत
(e) आईसीजीएस विजया
Q13. 1996 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के पहले पुरस्कार विजेता का नाम बताइये।
(a) लता मंगेशकर
(b) पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे
(c) विजय भटकर
(d) सचिन तेंदुलकर
(e) भीमसेन जोशी
Q14. अंतर्राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ का गठन ___________ की अध्यक्षता में किया गया था।
(a) तिरुमलई कृष्णमाचार्य
(b) स्वामी शिवानंद
(c) महर्षि महेश योगी
(d) बाबा रामदेव
(e) परमहंस योगानंद
Q15. केंद्रीय मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने सेंट्रल स्क्रूनिटी सेंटर (CSC) और निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) मोबाइल ऐप का वर्चुअली उद्घाटन किया था।
(a) निर्मला सीतारमण
(b) अमित शाह
(c) राज नाथ सिंह
(d) नितिन जयराम गडकरी
(e) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
Solutions
S1. Ans.(d)
Sol. Hardeep Singh Puri, Minister of State (Independent Charge) for Civil Aviation, inaugurated the Kurnool Airport, in Andhra Pradesh.
S2. Ans.(c)
Sol. The Sports Minister Kiren Rijiju has decided to extend Khelo India scheme from 2021-22 to 2025-26. The Ministry has furnished an Expenditure Finance Committee (EFC) memorandum to the Ministry of Finance for extension/continuation of the Khelo India Scheme from 2021-22 to 2025-26.
S3. Ans.(e)
Sol. IIT Kharagpur Won CoreNet Global Academic Challenge 6.0.This is the first time a squad from India has emerged as winners in the challenge.A team of 4 UG students from IIT,Kharagpur won the challenge sponsored by Cushman and Wakefield, KI and IA: Interior Architects.
S4. Ans.(b)
Sol. Smart City Visakhapatnam got the ‘World’s First Mobile Water from Air Kiosk and Water Knowledge Centre’.Kiosk will provide clean,mineral-enriched potable water from the air by making use of Maithri Aquatech’s Meghdoot solution as a source to generate water with no dependency on groundwater & surface water resources.
S5. Ans.(d)
Sol. The government has extended the term of Principal Scientific Advisor (PSA) K. VijayRaghavan by a year. He was appointed PSA in 2018 after retiring as Secretary of, Department of Biotechnology.
S6. Ans.(a)
Sol. IAS Sanjeev Kumar has appointed as Chairman of the Airports Authority of India (AAI) under the Ministry of Civil Aviation.
S7. Ans.(e)
Sol. Legendary singer Asha Bhosle will be honoured with the prestigious Maharashtra Bhushan Award for the year 2020.
S8. Ans.(b)
Sol. Jammu and Kashmir, LG Manoj Sinha has e-inaugurated 73 AYUSH Health & Wellness Centres under Ayushman Bharat across the UT.
S9. Ans.(c)
Sol. Senior bureaucrat, Saurabh Garg has been appointed as the Chief Executive Officer (CEO) of Unique Identification Authority of India (UIDAI) as part of a bureaucratic reshuffle effected by the Centre.
S10. Ans.(d)
Sol. Sports Minister Kiren Rijiju has included Yogasana in Khelo India Youth Games 2021 in a bid to develop it as a competitive sport. Yogasana sport for both male and female categories have been included in Khelo India Youth Games, 2021.
S11. Ans.(b)
Sol. Atish Chandra has been appointed as Chairman and Managing Director, Food Corporation of India in the rank and pay of Additional Secretary.
S12. Ans.(c)
Sol. L&T-built Offshore Patrol Vessel (OPV) ICGS Vajra was commissioned into the Indian Coast Guard (ICG) by General Bipin Rawat, Chief of Defence Staff, at Chennai.
S13. Ans.(b)
Sol. The first Maharashtra Bhushan awardee was Marathi writer P.L. Deshpande and the last winner of this award was historian Babasaheb Purandare who got it for the year 2015.
S14. Ans.(d)
Sol. An International Yogasana Sports Federation was formed under the presidentship of yoga guru Baba Ramdev with HR Nagendra as secretary-general in November 2019.
S15. Ans.(a)
Sol. Union Minister for Finance & Corporate Affairs, Nirmala Sitharaman virtually inaugurated Central Scrutiny Centre (CSC) and Investor Education and Protection Fund Authority’s (IEPFA) Mobile App.