Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 23rd Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 22nd Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. भारत ने किस देश के साथ काले धन से लड़ने पर केंद्रित एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(a) स्विट्जरलैंड 
(b) अमेरीका
(c) चीन
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(e) सिंगापुर

Q2. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का पहला और एकमात्र डिजाइन विश्वविद्यालय, ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन’  खोला गया है.
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
(e) हिमाचल प्रदेश
Q3. ‘नसीम अल बहर’ और ‘सी ब्रीज़’ द्विपक्षीय नामक नौसेना अभ्यास का 11वां संस्करण भारत और __________ के बीच आयोजित किया गया है.
(a) रूस
(b) आज़रबाइजान
(c) ओमान 
(d) इंडोनेशिया
(e) संयुक्त अरब अमीरात
Q4. पारे हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट परियोजना के लिए 20 मिलियन यूरो अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने के लिए भारत और ________ के बीच एक ऋण करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) जर्मनी 
(e) रूस
Q5. किस लेखक को एक अंग्रेजी उपन्यास,द ब्लैक हिल में अपने काम के लिए इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है?
(a) रमेश कुंतल मेघ
(b) आदिल जुसवाल्ला
(c) जैरी पिंटो
(d) साइरस मिस्त्री
(e) ममंग दाई
Q6. भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस _____________ को मनाया जाता है. 
(a) 20 दिसंबर
(b) 22 दिसंबर 
(c) 24 दिसंबर
(d) 26 दिसंबर
(e) 28 दिसंबर
Q7. किस भारतीय प्रतिष्ठित व्यक्ति ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की 2017 की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.
(a) विराट कोहली
(b) शाहरुख खान
(c) अमीर खान
(d) सलमान खान 
(e) अक्षय कुमार
Q8. हाल ही में किस राजनेता को गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) विजय रुपानी 
(c) अमित शाह
(d) अनंत गीते
(e) नितिनभाई पटेल
Q9. किस लेखक को एक हिंदी उपन्यास, विश्व मिथक सरित सागर, में अपने काम के लिए इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है?
(a) नाशीरा शर्मा
(b) रमेश कुंतल मेघ 
(c) रामदास मिश्रा
(d) काशीनाथ सिंह
(e) मृदुला गर्ग
Q10. ओमान की राजधानी क्या है?
(a) साना
(b) रियाद
(c) बाकू
(d) मस्कट 
(e) अबु धाबी
Q11. यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) ए.के. प्रधान
(b) समीर कुमार खरे
(c) अर्नाब रॉय
(d) पवन कुमार बजाज 
(e) एस. सूर्यनारायण
Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पीसीए के तहत नहीं रखा गया है?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) सिंडिकेट बैंक 
(d) यूको बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q13. बर्न की राजधानी ______________ है.
(a) सिंगापुर
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) स्विट्जरलैंड 
(e) आइसलैंड
Q14. भारत सरकार द्वारा साहित्य अकादमी का औपचारिक रूप से उद्घाटन ____________ को किया गया था.
(a) 1954
(b) 1948
(c) 1962
(d) 1959
(e) 1949
Q15. गुजरात के उपमुख्यमंत्री का नाम बताईएं.
(a) हार्दिक पटेल
(b) विजय रुपानी
(c) नितिन पटेल 
(d) विरेश जयसवाल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
                                                        


Check Detailed Solutions for this Quiz

You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 23rd Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 23rd Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 23rd Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1