Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 5th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवार,
Current-Affairs-Questions
Current Affairs Questions Based on The Hindu
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. 2018 फीफा विश्व कप के लिए अंतिम ड्रा हाल में ___________ में आयोजित किया गया था. 
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) नीदरलैंड्स
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस
(e) संयुक्त राज्य अमेरिका


Q2. निम्नलिखित में से किस देश में हाल ही में हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में ग्लोबल वार्मिंग के प्रतिकूल प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार
(e) चीन

Q3. उस व्यक्ति का नाम बताइये जिसे अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन पुरस्‍कार 2017 प्रदान किया है.
(a) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
(b) गृह मंत्री राजनाथ सिंह
(c) मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
(d) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
(e) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Q4. भारत सरकार ने इस वर्ष कृषि शिक्षा बजट में वितीय वर्ष 2013-14 की तुलना में __________ प्रतिशत की वृद्धि की है.
(a) 47.4%
(b) 51.2%
(c) 45.5%
(d) 43.4%
(e) 55.4%

Q5. उस चक्रवात का नाम बताइये जिसके द्वारा समुद्र में फंसे सैकड़ों पीड़ित मछुआरों को बचाने के लिए दक्षिणी तट पर एक बचाव अभियान चलाया है.
(a) चक्रवात वर्धा
(b) चक्रवात ओखी
(c) चक्रवात फ़ैलिन
(d) चक्रवात मोरा
(e) चक्रवात यमीन

Q6. किस राज्य की विधानसभा ने राज्य में समुदाय को शिक्षा और रोजगार में 5 प्रतिशत कोटा प्रदान करने के लिए सर्वसम्मति से कपू आरक्षण विधेयक को पारित कर दिया है.
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) राजस्थान

Q7. भारत का पहला मैडम तुसाद का मोम संग्रहालय _________ में जनता के लिए खोला गया है, जिसमें इतिहास, खेल, संगीत, फिल्मों और राजनीति के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की 50 जीवित समान मूर्तियाँ हैं.
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) गुवाहाटी

Q8. उस महिला का नाम जिसे कैलिफोर्निया में यूबा शहर के महापौर के रूप में चुना गया है तथा इसके साथ ही वह संयुक्त राज्य अमेरिका में यह पद धारण करने वाली पहली सिख महिला बन गई है?
(a) प्रीत दिदबल
(b) सतीश हिरेमाथ
(c) प्रमिला जयपाल
(d) राजा कृष्णमूर्ति
(e) मोना केसरी

Q9. देश में नौसैनिक बल की उपलब्धियों और भूमिकाओं को मनाने के लिए प्रति वर्ष ______  को भारतीय नौसेना दिवस  मनाया जाता है.
(a) 2 दिसंबर
(b) 4 दिसंबर
(c) 6 दिसंबर
(d) 5 दिसंबर
(e) 1 दिसंबर

Q10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में अद्वितीय विश्व स्तरीय अस्पताल स्वामी नारायण गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रतिष्ठानम् का उद्घाटन किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) झांसी
(d) अहमदाबाद
(e) कोलकाता

Q11. निम्नलिखित में से किस देश के साथ, संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘विजिलेंट ऐस’ नामक अपना अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया है.?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
(e) भारत

Q12. भारतीय तीरंदाज का नाम बताइये, जिन्होंने हाल ही में इंडोर तीरंदाजी विश्व कप स्तर 2 में कांस्य पदक जीता है?
(a) राहुल बनर्जी
(b) जयंता तालुकदार
(c) दीपिका कुमारी
(d) तरूदीप राय
(e) अभिषेक महाजन

Q13. आयुष और कल्याण क्षेत्र पर पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन-AROGYA 2017 ______ में शुरू हुआ है.
(a) मैसूर
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) चंडीगढ़

Q14. हाल ही में आयुष और कल्याण क्षेत्र पर पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन-AROGYA 2017 शुरू हुआ है. इस सम्मेलन का विषय __________ था.
(a) Ayush among the leaders
(b) Enhancing the global potential of Ayush
(c) Promoting the country under Ayush
(d) sustainable enhancement of Ayush
(e) दिए गए विषयों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. इंडोर तीरंदाजी विश्व कप  का दूसरा स्तर हाल ही में __________ में आयोजित किया गया था.
(a) रूस
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान
(d) इंडोनेशिया
(e) थाईलैंड

Q16. बीयर कैफे के संस्थापक और सीईओ का नाम बताइये, जिन्होंने हाल ही में भारत के राष्ट्रीय रेस्टोरेंट संघ के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है.
(a) राहुल सिंह
(b) प्रवीण सिंह
(c) अखिल तेजा
(d) अरुण घाटा
(e) कमल आनंद

Q17. 2018 अंडर -19 विश्व कप के लिए भारतीय अंडर -19 टीम के कप्तान के रूप में नामित मुंबई के युवा बल्लेबाज का नाम बताइये. 
(a) शुभमन गिल
(b) निखिल अग्निहोत्री
(c) पृथ्वी शॉ
(d) सुशील शिंदे
(e) गगन आपटे

Q18. देश भर में राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल शुल्क संग्रह को सक्षम करने के लिए हाल ही में FASTag को लॉन्च करने वाले भुगतान बैंक का नाम बताइये.
(a) पेटीएम भुगतान बैंक
(b) एयरटेल भुगतान बैंक
(c) भारत पोस्ट भुगतान बैंक
(d) फ़िनो पेमेंट्स बैंक
(e) आदित्य बिड़ला भुगतान बैंक

Q19. वयोवृद्ध अभिनेता शशी कपूर का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्हें ______________ में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
(a) 2008
(b) 2005
(c) 1996
(d) 2011
(e) 2015

Q20. 2018 अंडर -19 विश्व कप टूर्नामेंट ____________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) वेल्स
(c) इंगलैंड
(d) न्यूजीलैंड
(e) वेस्ट इंडीज


You may also like to Read:
Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 5th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 5th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 5th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1