Q1. भारतीय रेलवे ने वैकल्पिक ईंधन के लिए भारतीय रेलवे संगठन(IROAF) में पर्यावरण अनुकूल ईंधन प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में प्रमुख मील का पत्थर प्राप्त किया है. IROAF को सीएनजी द्वारा जीवाश्म ईंधन (डीजल) के प्रतिस्थापन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर “इको-इनोवेशन के लिए वर्ष 2017 के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड” से सम्मानित किया गया है. IROAF में “A” का क्या अर्थ है?
(a) Affairs
(b) Acceleration
(c) Animation
(d) Alternate
(e) Agency
Q2. आवास और शहरी मामलों के मंत्री एम.s वेंकैया नायडू ने हाल ही में राष्ट्रीय आवास बैंक के वार्षिक दिवस के अवसर पर NHB रेसिडेक्स का नया संस्करण जारी किया है. NHB के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) श्रीराम कल्याणमरण
(b) सचखंड देवरामन
(c) सुशील जोशी
(d) रमन राघव
(e) दिव्यराज सिंह
Q3. वरिष्ठ नौकरशाह सुभाष चंद्र गर्ग ने हाल ही में वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के सचिव का पदभार संभाला है. उन्होंने किसे __________________ प्रतिस्थापित किया है.
(a) संदीप जजोडिया
(b) अजय त्यागी
(c) शुभम अग्रवाल
(d) आयुष कामथ
(e) शक्तिंता दास
Q4. किस वर्ष में भारत में निदेशक (आईओडी) द्वारा गोल्डन पीकॉक अवार्ड्स को स्थापित किया गया था?
(a) 1990
(b) 1986
(c) 1991
(d) 1988
(e) 1999
Q5. भारत की मिथाली राज ने हाल ही में एक एक दिवस क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं. यह रिकॉर्ड पूर्व में ________________ के नाम था?
(a) ए.ई. सैटरथवेट
(b) शेर्लोट एडवर्ड्स
(c) एस.आर. टेलर
(d) एम.एम. लेंनिंग
(e) एस.डब्लू. बेट्स
Q6. NHB की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी?
(a) 1992
(b) 1990
(c) 1997
(d) 1985
(e) 1988
Q7. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस सांविधिक निकाय के 36 वें स्थापना दिवस का उद्घाटन किया है?
(a) RBI
(b) IRDAI
(c) SIDBI
(d) NABARD
(e) SEBI
Q8. किस व्यक्ति ने हाल ही में राजस्व आसूचना निदेशालय (DG-DRI) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?
(a) देवी प्रसाद डैश
(b) सुशील जोशी
(c) चेतन दास
(d) कनकलाता बरुआ
(e) कुशाल कोनवार
Q9. कौन सा देश 2018 में थिएटर ओलंपिक के 8 वें संस्करण की मेजबानी करेगा?
(a) ग्रीस
(b) पोलैंड
(c) भारत
(d) चीन
(e) श्री लंका
Q10. हाल ही में ____________ में एक मॉडल संयुक्त राष्ट्र (MUN) क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था.
(a) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(b) काठमांडू, नेपाल
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) बीजिंग, चीन
(e) नई दिल्ली भारत
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सहकारी निकाय चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) असम
(e) राजस्थान
Q12. थिएटर ओलंपिक की मेजबानी करने वाला पहला देश _________था
(a) पोलैंड
(b) भारत
(c) चीन
(d) ग्रीस
(e) फ्रांस
Q13. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने हाल ही में LIFE नामक एक महत्वाकांक्षी प्रमुख कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. LIFE में ‘I’ का क्या अर्थ है?
(a) Intervention
(b) International
(c) Internal
(d) Inspection
(e) Importation
Q14. निम्नलिखित में से किस ऋणदाता ने हाल ही में लघु लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अपने IMPS (Immediate Payment Service) (तत्काल भुगतान सेवा) के माध्यम से 1,000 रुपये तक के निधि अंतरण के लिए शुल्क माफ कर दिया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) देना बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक
Q15. YES ग्लोबल इंस्टीट्यूट के साथ बैंक ने हाल ही में किसके लिए ‘YES GST’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) सभी निजी क्षेत्र के बैंक
(b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
(c) सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(d) स्टार्ट-अप
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है