Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI Clerk...

Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 13th March 2018 in Hindi

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 13th March
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें

Q1. चीन की संसद ने राष्ट्रपति के लिए दशकों पुरानी दो-बार कार्यकाल की सीमा समाप्त कर दी है, और _________ को जीवन भर देश के नेता के रूप में बने रहने की अनुमति दी है
(a) पेंग लियुआन
(b) ली केकियांग
(c) झी जिनपिंग
(d) जियांग जेमिन
(e) हू जिंताओ

Q2. सरकार ने ___________ और उससे अधिक के ऋण लेने के लिए पासपोर्ट का विवरण अनिवार्य कर दिया है ताकि धोखाधड़ी के मामले में एक स्विफ्ट कार्रवाई सुनिश्चित हो और धोखेबाज को देश से भागने से रोका जा सके.
(a) 50 करोड़ रुपए
(b) 10 करोड़ रुपए
(c) 80 करोड़ रुपए
(d) 100 करोड़ रुपए
(e) 5 करोड़ रुपए

Q3. एशियाई विकास बैंक (ADB) और अंतर्राष्ट्रीय सौर एलायंस (ISA) ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सौर ऊर्जा परिनियोजन को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.  ISA का मुख्य कार्यकाल कहाँ स्थित है?
(a) सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) लुधियाना, पंजाब
(d) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(e) गुरुग्राम, हरियाणा

Q4. किस देश ने हाल ही में प्रतिष्ठित सुल्तान अजनलन शाह हॉकी का खिताब जीता फही?
(a) मलेशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंगलैंड
(d) भारत
(e) रूस

Q5. समुद्र में पहली बारबहु-राष्ट्र नौसैनिक अभ्यास, MILES-18, कहाँ शुरू किया गया है.
(a) सिल्वासा
(b) कवरेटी
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) अंडमान
(e) कोलकाता

Q6. निम्नलिखित में से किस देश ने ITB-बर्लिन(जर्मनी) के अंतिम दिन “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक पुरस्कार” जीता है
(a) कनाडा
(b) भारत
(c) चीन
(d) फ्रांस
(e) स्वीडन

Q7. किस मंत्री को TDP के अशोक गजपति राजू के इस्तीफे के एक दिन बाद,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(a) राजनाथ सिंह
(b) सुषमा स्वराज
(c) गिरिराज सिंह
(d) पीयूष गोयल
(e) सुरेश प्रभु

Q8. इंस्टीट्यूट ऑफ बायोरिसोर्सिस एंड सस्टेनेबल लैबोरेटरी (IBSD) ने, भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील “लोकटक” में लगातार इसके पानी की गुणवत्ता पर नजर रखने और इसने इसमें सुधार के लिए एक चल प्रयोगशाला की स्थापना की है. लोकटक झील कहाँ स्थित है?
(a) मिजोरम
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) नगालैंड
(e) त्रिपुरा

Q9. आंतरिक राज्य संचलन के लिए, GST परिषद द्वारा ई-वे बिल, 15 अप्रैल की शुरुआत से चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएगा और कब तक सभी राज्यों को इसमें शामिल किया जाएगा?
(a) जून 1
(b) अगस्त 1
(c) जुलाई 1
(d) सितंबर 1
(e) अक्टूबर 1

Q10. किस राज्य की विधानसभा ने 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के बलात्कार में शामिल अपराधियों के लिए मौत की सजा का संशोधन बिल पारित कर दिया है.
(a) बिहार विधानसभा
(b) केरल विधानसभा
(c) उत्तर प्रदेश विधानसभा
(d) राजस्थान विधानसभा
(e) महाराष्ट्र विधानसभा

Q11. रणनीतिक संबंधों के एक बड़े विस्तार में, भारत और फ्रांस ने रक्षा, सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा के प्रमुख क्षेत्रों और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को गहन करने और आतंकवाद को रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने के अलावा वर्गीकृत जानकारी के संरक्षण के प्रमुख क्षेत्रों में 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है
(a) इमॅन्यूएल मैक्रॉन
(b) फ्रेंकोइस होलैंड
(c) निकोलस सरकोजी
(d) एन्जेला मार्केल
(e) जस्टिन ट्राउडू

Q12. केंद्रीय आवास मंत्रालय ने ______ नामक सभी भारतीय मेट्रो रेल कंपनियों का एक संगठन शुरू किया है, जो विचारों और नवाचारों के आदान-प्रदान के मंच के रूप में कार्य करेगा.
(a) Y-Metros
(b) I-Metros
(c) T-Metros
(d) V-Metros
(e) K-Metros

Q13. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन ने संयुक्त रूप से ________ के दादर कला गांव में 101 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है. 
(a) मेंगलुरु, कर्नाटक
(b) रोहतक, हरियाणा
(c) मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
(d) सूरत, गुजरात
(e) मधुबनी, बिहार

Q14. लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को पेश किया गया है. वह मामलों जिसमें कुल मूल्य _______ या अधिक है ऐसे अपराध विधेयक के दायरे में आएंगे. 
(a) 500 करोड़ रुपये
(b) 1000 करोड़ रुपये
(c) 1500 करोड़ रुपये
(d) 100 करोड़ रुपये
(e) 50 करोड़ रुपये

Q15. कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह के अनुसार, 2014 से 2017 के बीच देश में दूध का उत्पादन 137.7 मिलियन टन से _________ बढ़कर 165.4 मिलियन टन हो गया है.
(a) 10 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
(e) 20 प्रतिशत


You may also like to Read:
Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 13th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1   Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 13th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1