Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO Exam: 03nd August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. टेक दिग्गज सिस्को ने हाल ही में भारत और सार्क के संचालन के लिए अध्यक्ष के रूप में ______________ को नियुक्त किया.
(a) मुकुल संगमा
(b) पुनीत जोशी
(c) सुकनवर मराठे
(d) समीर गार्डे
(e) जितू रस्तोगी

Q2. नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष का नाम बताएं, जिन्होंने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की है.
(a) बिबेक देबराय
(b) अरविंद पानगहरिया
(c) वी.के. सरस्ववत
(d) रमेश चंद
(e) अर्जुन कुमार
Q3. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने. इसके लिए उन्होंने _____________ को पीछे छोड़ा.
(a) ली-का-शिंग
(b) जैक मा
(c) वांग जियानलिन
(d) रॉबिन ली
(e) लेई जन
Q4. निम्न में से किस भुगतान बैंक ने हाल ही में देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ सामरिक साझेदारी की घोषणा की है?
(a) आदित्य बिड़ला नुवो
(b) फिनो पेयटेक
(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(d) IPPB
(e) रिलायंस इंडस्ट्रीज़
Q5. निम्नलिखित में से किस देश में, चीन ने औपचारिक रूप से अपना पहला विदेशी सैन्य बेस खोला है?
(a) सोमालिया
(b) इथियोपिया
(c) इरिट्रिया
(d) जिबूती
(e) ईरान
Q6. विश्व स्तनपान सप्ताह 2017, 1 से 7 अगस्त 2017 को ____________________ थीम के साथ मनाया जा रहा है.
(a) Breastfeeding- the first food of life
(b) Sustaining Breastfeeding Together
(c) Grow together with Children
(d) Breastfeeding- The enrichment and values
(e) None of the given themes are correct
Q7. उस्ताद हुसैन सैयदुद्दीन डागर, एक शास्त्रीय गायक का हाल ही में निधन हो गया. वह कौन सी परंपरा से संबंधित है?
(a) ध्रुपद परंपरा
(b) लावणी परंपरा
(c) गणेशगीत परंपरा
(d) श्रुति परंपरा
(e) रवींद्र संगीत
Q8. भारत के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पांच हानिकारक धातुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें से कौन सा धातु उनमें से नहीं है?
(a) लिथियम
(b) आर्सेनिक
(c) बिस्मिथ
(d) पारा
(e) एंटीमनी
Q9. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने हाल ही में तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो दर में बदलाव किया. आरबीआई द्वारा निर्धारित नई रेपो दर क्या है?
(a) 6.25%
(b) 6.50%
(c) 6.75%
(d) 6.00%
(e) 5.75%
Q10. स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने निम्नलिखित किस ऋणदाता के साथ, अपने ऐप पर अपने डेबिट कार्ड के उच्च संस्करणों को स्टोर करने के लिए करार किया है?
(a) केनरा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक
    Current Affairs Questions for IBPS RRB PO Exam: 03nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *