Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 11th Feb
Q1. 23वें शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आधिकारिक तौर पर _______में एक रंगीन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ.
(b) शंघाई
(c) प्योंगयांग
(d) सियोल
(e) टोक्यो
Q2. नीति आयोग ने ‘हेल्थी स्टेट प्रोग्रेसिव रिपोर्ट’ को जारी किया है. कुल प्रदर्शन के संदर्भ में किस राज्य ने बड़े राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल किया?
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश
Q3. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) ने ______ के भारतीय निवास केंद्र में ग्रासरूट इन्फॉर्मेटिक्स-VIVID 2018 पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक आयोजित की है.
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) भुवनेश्वर
(e) पुणे
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा देश पर्यटन विभाग और वाणिज्य विपणन (दुबई पर्यटन) द्वारा प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2017 में दुबई के लिए स्रोत बाजार के रूप में शीर्ष स्थान पर बना रहा?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) चीन
(e) रूस
Q5. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से दो वर्ष के लिए _______ को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
(a) दिलीप असबे
(b) बिस्वामोहन महापात्र
(c) दुर्गजीत सिंह
(d) शशि शंकर
(e) प्रदीप नुवान
Q6. चंद्रशेखर रथ का हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह एक प्रख्यात ___________ थे.
(a) गायक
(b) कथकली नृतक
(c) साहित्यकार
(d) बांसुरी वादक
(e) सितार वादक
Q7. एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण संगठन है. एनपीसीआई का पंजीकृत कार्यालय _____________ में है.
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q8 राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) ने भारतीय निवास केंद्र, नई दिल्ली में ग्रासरूट इन्फॉर्मेटिक्स-VIVID 2018 पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक आयोजित की है. VIVID 2018 का विषय क्या है?
(a) Cyber Secured Nation
(b) Cyber Security- Our top Priority
(c) Cyber Security and Innovation
(d) Cyber Crime- a National Threat
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q9. नीति आयोग ने ‘हेल्थी स्टेट प्रोग्रेसिव रिपोर्ट’ को जारी किया है. निम्नलिखित में से किस संघ शासित प्रदेशों ने सबसे अच्छे प्रदर्शन के साथ ही वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन में बेहतर प्रदर्शन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) लक्षद्वीप
(c) चंडीगढ़
(d) दमन और दीव
(e) पुडुचेरी
Q10. सिओल _____________ की राजधानी है.
(a) यमन
(b) इंडोनेशिया
(c) उत्तर कोरिया
(d) दक्षिण कोरिया
(e) ताइवान