Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1.  निम्नलिखित में से निजी क्षेत्र के किस ऋणदाता बैंक ने बंगलौर-स्थित
फिन-टेक स्टार्टअप फर्म
फ़ीसडॉम के साथ मोबाइल एप्लीकेशन मिशन FINFIT की शुरुआत करने के लिए भागीदारी की है?
(a) बंधन बैंक
(b) लक्ष्मी विलास
बैंक
(c) आरबीएल बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) कोटक महिंद्रा
बैंक
Q2. रेटिंग एजेंसी की
रिपोर्ट के अनुसार
, आईसीआरए, बैंक ऋण वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 5-6%
के बीच रहने की संभावना है (2017). आईसीआरए स्थापित किया गया था
(a) 1999
(b) 1988
(c) 1955
(d) 1982
(e) 1991
Q3. उस व्यक्ति का नाम बताइए,
जिसे अफ्रीकी यूनियन (एयू) आयोग के प्रमुख के
रूप में निर्वाचित किया गया है
?
(a) अंटोनिओ ताजनि
(b) नकोसज़ाना
दल्मिनी-ज़ूम
(c) मौसस फाकी महामत
(d) जिमी एडम्स
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q4. पहली बार केंद्रीय
गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार
2016 में प्रदान किये गए
(a) IIT- कानपुर
(b) IIT- दिल्ली
(c) IIT- खड़गपुर
(d) IIT- गुवाहाटी
(e) IIT- रुड़की
Q5. कितनी राशि FY2017-18
में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के
पुनर्पूंजीकरण की दिशा में आवंटित करने के लिए केंद्रीय बजट में निर्णय लिया गया
है
?
(a) 20,000 करोड़ रुपये  
(b) 49,000 करोड़ रुपये
(c) 38,000 करोड़ रुपये
(d) 10,000 करोड़ रुपये
(e) 70,000 करोड़ रुपये
Q6. वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने भारतीय रिजर्व बैंक में एक छह सदस्यीय भुगतान नियामक बोर्ड की एक
रचना का प्रस्ताव किया है
, जिसकी अध्यक्षता रिजर्व बैंक के गवर्नर ___________ करंगें तथा यह भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में संरचनात्मक सुधारों लाने के लिए किया गया है.
(a) एसएस मूंदड़ा
(b) रघुराम राजन
(c) दुव्वुरी
सुब्बाराव
(d) उर्जित पटेल
(e) वाय वेणुगोपाल रेड्डी
Q7. राष्ट्रीय विमानन
कंपनी एयर इंडिया को सरकार द्वारा चलायी गयी वित्तीय सहायता के तहत
2017-18
में इक्विटी के रूप में कितनी राशि प्राप्त होगी
जोकि
2016-2017 के लिए आवंटित
राशी की तुलना में थोड़ी अधिक है
?
(a) 1,800 करोड़ रुपये
(b) 5,000 करोड़ रुपये
(c) 2,700 करोड़ रुपये
(d) 300 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q8. निर्यात के लिए
बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक नई योजना पेश की गयी
,
एक कदम जोकि लेनदेन की लगात को कम करने के
उद्देश्य से व्यापारियों नामित
TIES’ के रूप में स्थापित की गयी. TIES का पूर्ण नाम क्या है?
(a) Transaction Infrastructure for Export Scheme
(b) Trade Investment for Export Scheme
(c) Trade Infrastructure for Export Scheme
(d) Trade Infrastructure for Export Service
(e) दिए गए विकल्पों में से भिन्न
Q9. सूरजकुंड
अंतरराष्ट्रीय शिल्प के
31 वें संस्करण का 2017 का विषय कौन सा
राज्य है
?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) ओडिशा
(e) झारखंड
Q10. ब्रिटेन के
प्रधानमंत्री
____________  ने संसद के पहले चरण की मंजूरी के बाद तथा हाउस ऑफ कॉमन्स में एक महत्वपूर्ण वोटो
से जीतने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू
करने की अनुमति प्राप्त की है
.
(a) जस्टिन ट्रुडौ
(b) थेरेसा मे
(c) मैल्कम टर्नबुल
(d) बिल इंग्लिश
(e) एलेक्सिस
त्सिप्रास
Q11. किसानों की आय
बढ़ाने के लिए बजट में तीन वर्षों में
___________ कोष के साथ डेयरी प्रसंस्करण और बुनियादी ढांचा विकास कोष
की स्थापना करने के लिए प्रस्ताव किया है
.
(a)  19,000 करोड़ रुपये
(b) 20,000 करोड़ रुपये
(c) 5,000 करोड़ रुपये
(d) 10,000 करोड़ रुपये
(e)  8,000 करोड़ रुपये
Q12. उस खिलाडी का नाम बताइए
जोकि
विश्व का नंबर 1 जूनियर
बैडमिंटन खिलाड़ी बन गया है
?
(a) पुलेला गोपीचंद
(b) पीवी सिंधू
(c) श्रीकांत
किदाम्बी
(d) लक्ष्य सेन
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q13. निम्नलिखित में
से किस भारतीय शहर में तकनीक की दिग्गज कंपनी एप्पल ने हाल ही में एक विनिर्माण
संयंत्र की स्थापना की है
?
(a) मुंबई, महाराष्ट्र
(b) अहमदाबाद,
गुजरात
(c) बेंगलुरू,
कर्नाटक
(d) हैदराबाद,
तेलंगाना
(e) गुरुग्राम, हरियाणा
Q14. अपनी परिवर्तन
यात्रा के एक प्रमुख तत्व के रूप में
‘FutuReady’, तथा टाटा मोटर्स ने अपनी नई
यात्री वाहन रणनीति प्रस्तुत की है और अपने नए उप ब्रांड
TAMO की शुरूआत की है. TAMO 07 मार्च,
2017 को आगामी _______ जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में प्रदर्शित किया जायेगा.
(a) 71वें
(b) 87वें
(c) 62वें
(d) 53वें
(e) 105वें
Q15. एचएसबीसी की एक
रिपोर्ट में कहा गया कि
देश में पर्याप्त विमुद्रीकरण
की योजना ने
बजट में सहायक प्रदान
की है
, भारत में 2017-18 में कितना प्रतिशत जीडीपी विकास दर रहने की उम्मीद है.
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 7.0 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.7 प्रतिशत
(e) 7.3 प्रतिशत

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1