Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 22nd April 2018

Current Affairs Questions: 22nd April 2018

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 22nd April
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट अफेयर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें.

Q1. रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म, सीबीआरई दक्षिण एशिया के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत के उस शहर का नाम बताइए जो कार्यालय विस्तार के लिए सबसे पसंदीदा शहर के रूप में उभरा है. 
(a) नई दिल्ली
(b) बैंगलोर
(c) पुणे
(d) कोलकाता
(e) अहमदाबाद
Show Answer
S1. Ans.(b)
Sol. In India, Bangalore has emerged as the most preferred city for office expansion, according to a survey by real estate consulting firm, CBRE South Asia.
Q2. लंदन में राष्ट्रमंडल सरकारों के प्रमुखों की बैठक (CHOGM) के अंत में एक ऐतिहासिक घोषणा के रूप में, राष्ट्रमंडल देश _________ तक साइबर सुरक्षा पर कार्रवाई करने के लिए सर्वसम्मति से सहमत हुए हैं.
(a) 2023
(b) 2022
(c) 2020
(d) 2021
(e) 2019
Show Answer
S2. Ans.(c)
Sol. The Commonwealth countries have unanimously agreed to take action on cybersecurity by 2020. In a landmark declaration at the end of Commonwealth Heads of Government Meeting (CHOGM) in London, the leaders of 53 countries agreed to work closely to evaluate and strengthen their cybersecurity frameworks and response mechanisms.
Q3. नई दिल्ली में ‘महत्वाकांक्षी जिलों में परिवर्तन के लिए विकसित रणनीति’ पर दो दिवसीय सिविल सेवा दिवस समारोह का उद्घाटन करने वाले व्यक्ति का नाम बताइए. 
(a) राम नाथ कोविंद
(b) राजनाथ सिंह
(c) सुषमा स्वराज
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
(e) एम. वेंकैया नायडू
Show Answer
S3. Ans.(e)
Sol. Vice President M. Venkaiah Naidu inaugurated the two-day Civil Services Day event in New Delhi. The Day focuses on the topic ‘Evolving Strategies for Transforming Aspirational Districts’.

Q4. 16वां फेडरेशन कप जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप हाल ही में ____________ में शुरू हो गया है.
(a) बेंगलुरु, कर्नाटक
(b) कोयंबटूर, तमिलनाडु
(c) चेन्नई, तमिलनाडु
(d) पुणे, महाराष्ट्र
(e) नई दिल्ली
Show Answer
S4. Ans.(b)
Sol. The 16th Federation Cup Junior National athletics championship has begun in Coimbatore, Tamil Nadu. Over 800 athletes from 32 states across the country will take part in this tournament.

Q5. संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल ने संसद भवन अनुबंध में सरकार की निम्नलिखित परियोजनाओं में से किस के लिए केंद्रीय परियोजना निगरानी इकाई के नए कार्यालय का उद्घाटन किया.
(a) e-Vidhan project
(b) m-vidhan project
(c) e-samvidhan project
(d) m-samvidhan project
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Show Answer
S5. Ans.(a)
Sol. Minister of State for Parliamentary Affairs Vijay Goel inaugurated the new office of Central Project Monitoring Unit for the e-Vidhan project of the Government at the Parliament House Annexe.


Q6. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाल ही में चार दिवसीय यात्रा पर चीन के लिए रवाना हुई हैं. वह ___________________ के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में भाग लेगी.
(a) AIIB
(b) BCO
(c) UNDP
(d) ADB
(e) SCO  
Show Answer
S6. Ans.(e)
Sol. External Affairs Minister Sushma Swaraj left for China on a four-day visit. She will participate in a meeting of the foreign ministers of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO). She will hold talks with her Chinese counterpart Wang Yi.
Q7. सरकार के प्रमुखों का उत्तराधिकार पर सहमती के बाद _________ अपनी मां क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के स्थान पर राष्ट्रमंडल के प्रमुख होंगे..
(a) विलियम हेनरी
(b) एंड्रयू अल्बर्ट
(c) प्रिंस चार्ल्स
(d) हेनरी चार्ल्स
(e) जॉर्ज अलेक्जेंडर
Show Answer
S7. Ans.(c)
Sol. Britain’s Prince Charles will succeed his mother Queen Elizabeth II as the Head of the Commonwealth after the heads of government agreed on his succession. 

Q8. एसजेवीएन लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के लिए ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. एसजेवीएन लिमिटेड एक ______________ है.
(a) परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(b) परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(c) ताप विद्युत संयंत्र
(d) जलविद्घुत्व संयंत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Show Answer
S8. Ans.(d)
Sol. SJVN Limited has signed an MoU with Ministry of Power for the year 2018-19. The MoU was signed by Ajay Kumar Bhalla, Secretary (Power) and Shri Nand Lal Sharma, Chairman & Managing Director, SJVN. SJVN Limited is the operator of one of the largest Hydro Power Plants in the country i.e. 1500 MW Nathpa Jhakri Hydro Power Station.
Q9. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने भारत में शिक्षा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ई-SANAD पोर्टल और एनएडी का एकीकरण शुरू किया है. NAD का पूर्ण रूप क्या है?(a) National Annual Depository
(b) National Academic Depository
(c) National Academic Demolition
(d) National Annual Demand
(e) National Annual Development
Show Answer
S9. Ans.(b)
Sol. The Ministry of Human Resource Development (HRD) has launched integration of e-SANAD portal and NAD – National Academic Depository in a bid to make education system in India more transparent.
Q10. भारत के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से, ताइपे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (टीडटीसी) ने अपना कार्यालय _____________ में शुरू किया.
(a) पुणे
(b) कोलकाता
(c) नागपुर
(d) दिल्ली
(e) बेंगलुरु
Show Answer
S10. Ans.(d)
Sol. With an aim to strengthen trade ties with India, Taipei World Trade Centre (TWTC) launched its office in Delhi, ahead of Taiwan’s first ever expo that will showcase cutting-edge technology and smart city solutions in Delhi in May 2018. 

Print Friendly and PDF

Current Affairs Questions: 22nd April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1