Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A परीक्षा के लिए...

NABARD Grade A परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 12 जुलाई 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-NABARD-Grade-A-Exam

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि   NABARD Grade A and B की परीक्षा पास है,  NABARD Grade A and B  के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. विश्व जनसंख्या दिवस को विश्व स्तर पर _________________ को मनाया जाता है.
(a) 10 जुलाई
(b) 8 जुलाई
(c) 11 जुलाई
(d) 15 जुलाई
(e) 12 जुलाई

Q2. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और कोलकाता में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए अपने समर्थन को औपचारिक रूप दिया.
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) असम
(e) हिमाचल प्रदेश
Q3. व्यापारी और मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ खल्टमा बटालगा को हाल ही में ______________ के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है.
(a) ईरान
(b) तुर्की
(c) ओमान
(d) मंगोलिया
(e) सोमालिया
Q4. निम्नलिखित में से किस महीने में भारत सरकार “वर्ल्ड फ़ूड इंडिया 2017 नामक एक वैश्विक खाद्य मेला का आयोजन करेगी?
(a) सितंबर
(b) नवंबर
(c) अगस्त
(d) दिसंबर
(e) जुलाई
Q5. हाल ही में सरकार द्वारा सौवरीन गोल्ड बॉन्ड योजना की दूसरी श्रृंखला शुरू की गयी. निवेशकों के लिए इस योजना में वार्षिक ब्याज दर कितनी है?
(a) 1.0%
(b) 3.0%
(c) 2.5%
(d) 2.0%
(e) 1.5%
Q6. वित्त मंत्री ने करदाताओं के साथ सीधे संवाद करने और उपयोगी कर सेवाओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से आयकर विभाग के लिए एक ई-पहल _______  शुरू की है.
(a) टैक्स ब्रिज
(b) आयकर निगम
(c) आयकर गठन
(d) आयकर सेतु
(e) टैक्स मैक्स
Q7. किस खिलाडी को को मारुति सुजुकी स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयरचैरिटी गाला पुरस्कारों के दौरान द स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयरके पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
(a) पी वी सिंधु
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) विराट कोहली
(d) म. स. धोनी
(e) के. एल. राहुल
Q8. मदर टेरेसा की प्रसिद्ध नीले रंग की साड़ी, को मिशनरी ऑफ़ चैरिटी की एक बौद्धिक संपदा के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है.उनका निधन कब हुआ था?
(a) 1999
(b) 1997
(c) 1984
(d) 1990
(e) 2000
Q9. ‘मारुति सुजुकी स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयरचैरिटी गाला पुरस्कारों में किसे,लिविंग लेजेंड ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) कपिल देव
(b) पी टी उषा
(c) मिल्खा सिंह
(d) सुनील गावस्कर
(e) रवि शास्त्री
Q10. विश्व जनसंख्या दिवस 2017 का क्या विषय है?
(a) Empowering People, Empowering Nations
(b) Population- In our Hand
(c) Plan you family, plan your future
(d) Family Planning- Empowering People, Developing Nations
(e) दिये गये विषयों में से कोई भी सत्य नहीं है.
Q11. सरकार ने शहरी विकास और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों का विलय किया है. अब यह MoHUA के रूप में जाना जाएगा. MoHUA का पूर्ण रूप क्या है?
 (a) Ministry of Housing and Urban Alleviation
(b) Ministry of Housing and Urbanization Affairs
(c) Ministry of Human and Urban Affairs
(d) Ministry of Housing and Urban Acceleration
(e) Ministry of Housing and Urban Affairs
Q12. टाटा SIA एयरलाइंस लिमिटेड बोर्ड, जो पूर्ण-सेवा वाली विस्तारा एयरलाइंस का स्वामित्व और संचालन करती है,इसके नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?.
(a) एडम जेम्स
(b) लेस्ली थेंग
(c) पीटर सिडल
(d) अनुप सोनी
(e) लैगम्ब थॉर्न
Q13. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए नियुक्त प्रमुख कोच कौन है?
(a) रवि शास्त्री
(b) वीरेंद्र सहवाग
(c) वीवीएस लक्ष्मण
(d) सौरव गांगुली
(e) जहीर खान
Q14. किस दूरसंचार कंपनी ने हाल ही में 2,000 करोड़ रुपए की लागत वाला प्रोजेक्ट अगलीप्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य सभी सेवाओं और स्पर्श बिंदुओं में ग्राहक अनुभव को बदलने का है?
(a) वोडाफोन इंडिया
(b) भारती एयरटेल
(c) रिलायंस
(d) टेलीनोर
(e) BSNL
Q15. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) ने जीएसटी के तहत बांड के नियमों को निर्यात में मदद करने के लिए शिथिलीकृत कर दिया है. CBEC के मौजूदा अध्यक्ष ____________ हैं.
(a) कुदिप सोनी
(b) सोमन यादव
(c) वनाजा एन सरना
(d) संदीप जजोडिया
(e) अजय त्यागी
NABARD Grade A परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 12 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.