Appearing for IBPS RRB Mains? Devote 30 mins of your time to read this Today!!
Adda247 आपके लिए लाया है IBPS RRB Mains Exam 2018 के लिए करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स जिसमें 13 से 29 सितम्बर की सभी न्यूज़ को शामिल किया गया है. हम पहले ही अपने पाठकों को पहले ही IBPS RRB PO/ Clerk Mains के लिए GA पॉवर कैप्सूल प्रदान कर चुके हैं, जिसमें 12 सितम्बर तक के सभी करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है. और यदि आप IBPS RRB PO और Clerk Mains में उपस्थित होने जा रहे हैं तो आपको Current Affairs One-Liners PDF का अवश्य अध्यन करना चाहिए.
सामान्य जागरूकता, आईबीपीएस द्वारा आयोजित अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं का एक अभिन्न अंग होने के साथ-साथ कई प्राथमिक परीक्षाओं में भी पूछा जाता है. जैसा की आने वाले महीनों में IBPS RRB PO/ Clerk Mains Exam, Indian Bank PO Mains, NIACL Assistant Mains, Vijaya Bank Credit Officers, and IBPS PO Mains की परिक्षा आयोजित होने वाली है, तो प्रत्येक उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए की इस विषय पर आपकी पकड़ अच्छी है.
इस विषय में बेहतर अंक प्राप्त करके आप न केवल इस भाग में विभागीय कट ऑफ पार करने में सक्षम होने बल्कि आप पूर्ण परीक्षा में भी बेहतर अंक हासिल करने में सफल होंगे. तो विद्यार्थियों, अभी Adda247 GK Power Capsule और Current Affairs One Liners PDF को डाउनलोड कीजिये और परीक्षा के लिए और बेहतर तैयारी कीजिये!!
यदि आपने किसी कारण IBPS RRB PO and Clerk Mains Exam के लिए GA Power Capsule और Computer Capsule को डाउनलोड नहीं किया है तो आप उसे नीचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं: