Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. आज 21 फरवरी 2017 को यूनेस्को द्वारा दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (IMLD) मनाया जा रहा है. इस वर्ष इसका थीम (विषय) ‘बहुभाषी शिक्षा के माध्यम से सतत भविष्य की ओर’ है.
ii. स्थानीय भाषा, विशेषकर अल्पसंख्यक और स्वदेशी भाषाएँ, संस्कृतियों, मूल्यों एवं पारंपरिक ज्ञान को संचारित करती हैं और इस प्रकार स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

13वां कृषि विज्ञान कांग्रेस बेंगलुरु में शुरू हुआ

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i13वां कृषि विज्ञान कांग्रेस 21-24 फरवरी 2017 को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (NAAS) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा बेंगलुरु में आयोजित हो रहा है. यह ‘जलवायु स्मार्ट कृषि के लिए रणनीतियाँ’ पर केन्द्रित है.
iiयह कार्यक्रम स्थानीय ICAR इंस्टिट्यूट के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज बेंगलुरु के GKVK परिसर में आयोजित हो रहा है जिसमें दुनिया भर से 2000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है.

  

लेस-कैश अर्थव्यवस्था को पुश देने के लिए भारत QR कोड लांच

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. आरबीआई के अनुसार एक मामूली कीमत पर लेस-कैश अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के प्रयासों के हिस्से के रूप में, दुनिया का पहला अंतर-प्रचलित भुगतान स्वीकृति समाधान भारत क्यूआर QR कोड लांच किया गया.
ii. एक कॉमन क्विक रिस्पांस (QR) भारत QR के लांच के लिए भुगतान नेटवर्क मास्टर कार्ड और वीसा ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ हाथ मिलाया है जो कार्ड स्वाइप मशीनों के बिना सहज डिजिटल भुगतान के लिए सक्षम बनाएगा.

गत 4 वर्षों में भारत रहा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2012 से 2016 के बीच कुल हथियारों के आयात में भारत की हिस्सेदारी 13% रही जो सभी देशों में सर्वाधिक है और भारत सबसे बड़ा हथियार आयातक देश बन गया है.
ii. वहीँ 2012–16 के दौरान  हथियार निर्यात की बात करें तो, इस दौरान अमेरिका एक तिहाई हिस्सेदारी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश रहा. इसका करीब-करीब आधा माल मध्य पूर्व के देशों में पहुंचा. हथियार निर्यात में 23 फीसदी भागीदारी के साथ रूस दूसरे स्थान पर रहा और इसका अधिकतर निर्यात भारत, चीन और अल्जीरिया को हुआ.

भारत ने नेपाल ले लिए $340 मिलियन सॉफ्ट लोन को मंजूरी दी

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. भारत ने बुनियादी ढांचे के  विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लिए नेपाल को 340 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सॉफ्ट लोन को मंजूरी दी है.
ii. नेपाल में भारत के राजदूत रणजीत राय ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में नेपाल के भौतिक बुनियादी ढांचे और परिवहन मंत्री रमेश लेखक को मंजूरी दस्तावेज सौंपे. इस कार्यक्रम के तहत महालाकी पुल और नेपाल के विभिन्न हिस्सों में 15 सड़कें बनाई जाएँगी.



कर्नाटक बैंक ने डेमलर इंडिया के साथ एमओयू साइन किया
i. कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने कंपनी द्वारा निर्मित वाणिज्यिक वाहनों की खरीद के लिए ग्राहकों को वित्त प्रदान करने के लिए डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (DICV) के साथ एक एमओयू साइन किया है.

माइक्रोसॉफ्टफ्लिप्कार्ट ने रणनीतिक क्लाउड साझेदारी की घोषणा की
i. सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने फ्लिप्कार्ट के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसमें पहले कदम के रूप में ऑनलाइन रिटेलर अपने विशिष्ट पब्लिक क्लाउड प्लेटफार्म के रूप में माइक्रोसॉफ्ट अज्योर को अपनाएगा.




श्रीनगर हवाई अड्डे को मिली अपनी पहली विदेशी एयरलाइन सेवा
i. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से अपनी सेवा शुरू करने वाली एयरएशिया पहली विदेशी एयरलाइन बन गई है.




2 लाख रु से अधिक के गहने नकद खरीदने पर 1 अप्रैल से लगेगा 1% टैक्स
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. वित्त विधेयक 2017 पारित होने के बाद 2 लाख रु से अधिक के गहनों की नकद खरीद पर 1 अप्रैल से 1% का टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) लगेगा.
ii. विधेयक में आभूषणों को सामान्य वस्तुओं की श्रेणी में रखा गया है जिन पर 2 लाख रु से अधिक की नकद खरीद पर 1% टीसीएस लगता है.







टीसीएस करेगी 16,000 करोड़ रु के शेयर बायबैक

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (टीसीएस) ने सोमवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 16,000 करोड़ रु मूल्य के शेयर बायबैक को मंज़ूरी दे दी है.
ii. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई जानकारी में बताया कि इस बायबैक के तहत 2850 रु /शेयर के हिसाब से कुल 5.61 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे जाएंगे.




अपोलो हॉस्पिटल्स फाउंडेशन ने WWF-इंडिया के साथ एमओयू साइन किया

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. अपोलो हॉस्पिटल्स फाउंडेशन वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय समुदायों को उन क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा जहाँ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया संरक्षण के कार्य संचालित करता है.
ii. इस संबंध में दोनों संस्थानों ने एक एमओयू साइन किया है. अपोलो उन्हें नाजुक और आपातकालीन परिस्थितियों में एयर एम्बुलेंस समेत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा.



टाटा स्टील की कतामती आयरन माइन ने सर्वश्रेष्ठ हरित संगठन पुरस्कार जीता

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. ग्लोबल ग्रीन फ्यूचर लीडरशिप पुरस्कारों में, टाटा स्टील की कतामती आयरन माइन ने अपने पर्यावरणीय संरक्षण पैमाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हरित संगठन (Best Green Organisation) का पुरस्कार जीता है.
ii. ये पुरस्कार 18 फरवरी 2017 को मुंबई में CSR दिवस पर एक पुरस्कार समारोह में प्रदान किये गए.


KVGB, 13 बैंकों को पूर्णतः डिजिटल बनाएगा
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) के चेयरमैन एस रविन्द्रन ने बताया कि बैंक, अपने क्षेत्राधिकार के 13 गांवों को 100 प्रतिशत डिजिटल विलेज बनायेगा.
iiआरबीआई बेंगलुरु के क्षेत्रीय निदेशक, यूजीने ई कर्थक ने बंगालकोट जिले के दौरे में बताया कि इस वित्त वर्ष के अंत तक बैंक की योजना 100 गांवों को 100 प्रतिशत डिजिटल बनाना है.


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ के नए सीएफओ बने वी. रामकृष्णन

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (टीसीएस) ने वी. रामकृष्णन को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है और उन्होंने मंगलवार को पदभार भी संभाल लिया.
iiइससे पहले टीसीएस के सीएफओ रहे राजेश गोपीनाथन अब टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद संभालेंगे. रामकृष्णन 17 वर्षों से अधिक समय से टीसीएस की फाइनेंस टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.

रूस 2018 में भारत को सैन्य हेलीकाप्टर देना शुरू करेगा
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. रूस 2018 में भारत को हेलीकॉप्टर की डिलीवरी देना शुरू कर देगा और बाद में इसका उत्पादन और संयोजन भारत में किया जायेगा. भारत और रूस ने अक्टूबर, 2016 में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए KA-226T हेलीकॉप्टर की 200 इकाइयों के संयुक्त उत्पादन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये थे.
ii. दोनों देश ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हो गए हैं; जहाँ भारत अपने सशस्त्र बलों को आधुनिक करना चाहता है और एक परमाणु उद्योग विकसित करना चाहता है वहीँ प्रतिबंधों से परेशान रूस निवेश और नए बाजार की तलाश में है. 



‘SpaceX’ ने नासा के लिए ड्रैगन अंतरिक्षयान का सफल प्रक्षेपण किया
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमरीका की निजी रॉकेट कंपनी स्टार्टअप ‘SpaceX’ ने नासा के अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए कार्गो शिप ले जाने वाले ड्रैगन अंतरिक्षयान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है जो वहां करीब 2,500 किलोग्राम कार्गो पहुंचाएगा.
ii. इसके अलावा, यह अंतरिक्ष यान MRSA सुपरबग के स्ट्रेन्स भी ले जा रहा है जिससे माइक्रोग्रैविटी में इस बग के व्यवहार का पता लगाया जा सकेगा.

एप्पल ने इजराइल स्टार्टअप रियलफेस को ख़रीदा
Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अपनी संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए, एप्पल ने इजराइल स्थित स्टार्टअप रियलफेस (RealFace) का अधिग्रहण किया है जो डीप लर्निंग आधारित चेहरा प्रमाणीकरण प्रौद्योगिकी विकसित करेगा.
ii. हालाँकि डील की शर्तें सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन इसके कई मिलियन डॉलर होने का अनुमान है. एप्पल मुख्य रूप से शुद्ध संसाधनों की तुलना में प्रौद्योगिकी का वादा करने में रुचि रखती है.

3.20 करोड़ रु के साथ ‘आईपीएल 10’ के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी कर्ण

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. बेंगलुरु में हुई ‘आईपीएल सीजन 10’ की नीलामी में सोमवार को 30 लाख रु बेस प्राइस वाले मेरठ (उत्तरप्रदेश) के 29 वर्षीय आल राउंडर कर्ण शर्मा 3.20 करोड़ रु में नीलाम होकर इस सीज़न के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ii. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज़्यादा बोली लगाकर कर्ण को अपनी टीम में शामिल किया. नीलामी में इरफ़ान पठान और इशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदकर सभी को चौंका दिया.


दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज़

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1

i. श्रीलंका ने रविवार को दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैच की सीरीज़ अपने नाम कर ली.
ii. अाखिरी गेंद तक चले इस मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 173 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

आईपीएल में पहली बार खेलेंगे 2 अफगानी खिलाड़ी, एक 4 करोड़ रु में बिका

Current Affairs : Daily GK Update 21thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1

i. आईपीएल सीजन 10 में पहली बार दो अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे.

ii. बेंगलुरु में जारी ‘आईपीएल 10’ की नीलामी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने स्पिनर राशिद खान को 4 करोड़ रु में और बल्लेबाज़ मोहम्मद नबी को 30 लाख रु में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.
prime_image