Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 1st...

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017

प्रिय पाठकों,



Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.




सरकार ने दो मोबाइल एप ‘ई-चालान’ और ‘एम परिवहन’ लॉन्च की
Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. सरकार ने दो मोबाइल ऐप, ई-चालान और एम परिवहन लॉन्च की हैं, जो विभिन्न सेवाओं और सूचनाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं, और नागरिकों को किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन या सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है.

ii. ‘ईचॉलन’ यातायात के उल्लंघन के प्रबंधन के लिए एक एकीकृत प्रवर्तन समाधान है.
iii. ‘एमपरिवाहन’ नागरिक के लिए एक सशक्त ऐप है जो विभिन्न सेवाओं, सूचना और परिवहन क्षेत्र से संबंधित उपयोगिताओं तक पहुंच प्रदान करता है.


मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब रजाक भारत की 6 दिवसीय यात्रा पर
Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. मलेशियाई प्रधान मंत्री भारत की 6 दिवसीय यात्रा पर हैं. मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब तुन रजाक का नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया.

ii. यह वर्ष दोनों देशों के औपचारिक राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. मलेशिया की आजादी के पिता, टुंकु अब्दुल रहमान, 1962 में भारत आए थे.





जापान ने भारतीय परियोजनाओं के लिए 371 अरब येन की सहायता की प्रतिबद्धता जताई

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. जापान ने भारत में समर्पित फ्रेट कॉरिडोर सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 2016-17 के लिए 371.345 अरब येन (करीब 21,590 करोड़) के ‘आधिकारिक विकास सहायता’ (ओडीए) के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

ii. इस संबंध में नई दिल्ली में आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव एस के सेल्वकुमार और भारत में जापान के राजदूत केन्जी हिरामत्सू के बीच नोट का आदान-प्रदान किया गया.



कान्हा अभ्यारण्य अपना शुभंकर प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला बाघ अभ्यारण्य बना

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. मध्य प्रदेश स्थित कान्हा बाघ अभ्यारण्य, आधिकारिक तौर पर अपना खुद का एक शुभंकर प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला बाघ अभ्यारण्य बन गया है.

ii. मेस्कॉट का नाम ‘भूरसिंह द बारहसिंगा’ रखा गया है ताकि वह अभ्यारण्य की भावना के रूप में हार्ड ग्राउंड डीप हिरण को पेश कर सके और संभवतः उसे विलुप्त होने से बचाने के लिए जागरूकता फैलाई जा सके. 



01 अप्रैल 2017 – आरबीआई का 82वां स्थापना दिवस

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. भारतीय रिज़र्व बैंक देश का केंद्रीय बैंक है. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग आयोग की सिफारिशों के आधार पर हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का दूसरा) बैंक के कामकाज के लिए सांविधिक आधार प्रदान करता है, जिसने 1 अप्रैल, 1935 को परिचालन शुरू कियाअधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें




आईआईटी-मद्रास और भारतीय सेना ने एमओयू साइन किया

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. भारतीय सेना ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-एम) के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है.

ii. इस समझौते का उद्देश्य सशस्त्र बलों के महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों को पहचानने और बढ़ाने में है जो सशस्त्र बलों में बढ़ाया जा सकता है.




वनाजा सरना सीबीईसी की नयी अध्यक्ष नियुक्त
Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. वनाजा एन सरना को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने नजीब शाह का स्थान लिया है जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

ii. सीबीईसी का सदस्य बनने से पहले, उन्होंने सतर्कता महानिदेशक और विभाग का मुख्य सतर्कता अधिकारी का प्रभार संभाला था.






SBI का लोगो नए रूप में, शीर्ष 50 वैश्विक बैंकों की लीग में शामिल होगा

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. आज 1 अप्रैल 2017 से, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक बैंक जिनका आज से अधिकारिक रूप से एसबीआई में विलय हो गया है, वे एसबीआई के बैंक के रूप में संचालित किये जायेंगे.

ii. इस विलय से, भारतीय स्टेट बैंक, 41 ट्रिलियन रु की बैलेंस शीट के साथ दुनिया के शीर्ष 50 वैश्विक बैंकों की लीग में प्रवेश कर जायेगा.
iii. इसके साथ ही एसबीआई ने अपने लोगो को भी नया रूप दिया है.





अमेरिका से धन भेजने के लिए वेक्स फारगो के साथ एक्सिस बैंक का करार
Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. एक्सिस बैंक ने वेल्स फारगो (संपत्ति के मामले में तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक) के साथ गठबंधन किया है ताकि भारतीय डायस्पोरा को अपने रिश्तेदारों को वास्तविक समय में धन प्रेषित करने का अवसर मिले.

ii. यह टाई अप एक अमेरिकी बैंकिंग इकाई के साथ अपनी तरह का पहला है और ग्राहकों को प्रेषण के कई चैनल प्रदान करेगा.

ग्राहक आधार दोगुना करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘811 बैंकिंग ऐप’ लॉन्च की
Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘811 बैंकिंग ऐप’ लॉन्च की है, जो 18 महीनों में ग्राहक आधार को दोहरा करने के लिए बैंक के दृष्टिकोण का हिस्सा है.

ii. ग्राहक, शून्य बैलेंस के साथ 811 बैंकिंग ऐप पर एक खाता खोलने में सक्षम होंगे. 811 खाता खोलने के लिए केवल आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी जो मोबाइल पर 100 से अधिक सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करेगा. यह खाता बचत जमा पर 6 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.




रेल मंत्री ने ‘इंडियन रेलवे- द वीविंग ऑफ नैशनल टेपेस्ट्री’ पुस्तक जारी की

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बीबेक देबराय (सदस्य, नीती आयोग), संजय चड्ढा (संयुक्त सचिव, वाणिज्य मंत्रालय) और विद्या कृष्णमूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से लिखित ‘इंडियन रेलवे- द वीविंग ऑफ नैशनल टेपेस्ट्री’ नामक पुस्तक जारी की.

ii. इसके अलावा, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, नई दिल्ली में आगंतुकों के लिए उच्च गति वाली मुफ्त वाई-फाई सेवाओं की भी शुरूआत की.




उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य :

  • सरकार ने दो मोबाइल एप ‘ई-चालान’ और ‘एम परिवहन’ लॉन्च की.
  • ये एप्स गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं.
  • मलेशिया के प्रधान मंत्री नजीब तुन रजाक हैं.
  • मलेशिया की आजादी के पिता, टुंकु अब्दुल रहमान हैं.
  • मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर और उसकी मुद्रा मलेशियाई रिंगित (ringgit) है.
  • जापान ने 371.345 अरब येन (करीब 21,590 करोड़) के ‘आधिकारिक विकास सहायता’ (ओडीए) के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
  • केंजी हिरामात्सु भारत में जापान के राजदूत हैं.
  • जापान की मुद्रा जापानी येन हिं और वहां के पीएम शिंजो अबे हैं.
  • मध्य प्रदेश स्थित कान्हा बाघ अभ्यारण्य अपना शुभंकर प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला बाघ अभ्यारण्य बन गया है.
  • इसके शुभंकर का नाम ‘भूरसिंह द बारहसिंगा’ रखा गया है.
  • बारासिंगा या (Swamp Deer) मध्य प्रदेश का राज्य जानवर है.
  • आरबीआई की स्थापना हिल्टन यंग आयोग की सिफारिशों के आधार पर 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी.
  • सर ओस्बोर्न स्मिथ, आरबीआई के पहले गवर्नर थे.
  • उर्जित पटेल आरबीआई के वर्तमान और 24वें गवर्नर हैं.
  • आरबीआई 1 जनवरी 1949 में राष्ट्रीयकृत हुआ था.
  • सी डी देशमुख, आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर थे.
  • आरबीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
  • भारतीय सेना ने आईआईटी-मद्रास के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं.
  • सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत हैं.
  • उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद हैं.
  • आईआईटी-मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति हैं.
  • वनाजा एन सरना केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) की नयी अध्यक्ष नियुक्त हुई हैं.
  • उन्होंने नजीब शाह का स्थान लिया है.
  • जीएसटी के अंतर्गत सीबीईसी को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का नया नाम दिया गया है.
  • भारतीय स्टेट बैंक का लोगो नए रूप में.
  • भारतीय स्टेट बैंक, 41 ट्रिलियन रु की बैलेंस शीट के साथ दुनिया के शीर्ष 50 वैश्विक बैंकों की लीग में प्रवेश कर जायेगा.
  • अब एसबीआई एक नए फॉन्ट Effra में लिखा जायेगा.
  • एसबीआई की चेयरमैन श्रीमती अरुंधती भट्टाचार्य हैं.
  • अमेरिका से धन भेजने के लिए वेक्स फारगो के साथ एक्सिस बैंक ने करार किया.
  • वेल्स फ़ार्गो, संपत्ति के मामले में तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक है.
  • वेल्स फारगो एंड कंपनी (WFC) एक विविध, समुदाय आधारित वित्तीय सेवा कंपनी है.
  • WFC की स्थापना 1852 में हुई थी और इसका मुख्यालय सान फ्रांसिस्को में है.
  • एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी सीईओ शिक्षा शर्मा हैं.
  • कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘811 बैंकिंग ऐप’ लॉन्च की.
  • 2003 एन स्थापित कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय मुंबई है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और वाईस-चेयरमैन उदय कोटक हैं. 
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘इंडियन रेलवे- द वीविंग ऑफ नैशनल टेपेस्ट्री’ नामक पुस्तक जारी की.
  • सुरेश प्रभु ने राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, नई दिल्ली में आगंतुकों के लिए उच्च गति वाली मुफ्त वाई-फाई सेवाओं की भी शुरूआत की.

Current Affairs: Daily GK Update 1st April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *