Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 19th...

Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current-Affairs-Daily-GK-Update
Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. विश्व मानवतावादी दिवस(डब्ल्यूएचडी) हर साल 19 अगस्त को मानवतावादी सेवा में अपने जीवन को खतरे में डालने वाले श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और दुनिया भर में विभिन्न संकटों से प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए आयोजित किया जाता है.

ii. यह अभियान WHD पर – #NotATarget थीम के साथ लांच किया गया. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित किया जाता है.

Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. हांग्जो के ई-कॉमर्स हब में इंटरनेट से संबंधित मामलों की देख-रेख के लिए चीन ने अपना पहला साइबर कोर्ट लॉन्च किया.
ii. हांग्जो इंटरनेट कोर्ट में ऑनलाइन व्यापार विवाद और कॉपीराइट मुकदमो जैसे मामलों की सुनवाई की जायेगी. हांग्जो विभिन्न इंटरनेट कंपनियों का आवास है, जिनमे ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा भी शामिल है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • शी जिनपिंग, चीन के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
  • चीन की राजधानी बीजिंग है और इसकी मुद्रा रेंमिनबी है.
Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. रियर एडमिरल ट्रैविस सिन्निया को श्रीलंकाइ नौसेना के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया, देश में क्रूर गृहयुद्ध भड़कने के 45 वर्ष बाद पहली बार अल्पसंख्यक तमिल समुदाय से नौसेना प्रमुख के रूप में ट्रैविस सिन्निया को चुना गया.

ii. राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने उन्हें नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था. सिन्निया, वाइस एडमिरल रवि विजीगुनर्त्से के स्थान पर पद ग्रहण करेंगें. जो कि सेवानिवृत्त हो गए. 

    उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
    • 1960 के दशक के अंत में कमांडर राजन कादिरगमार के बाद वह श्रीलंकाइ नौसेना दुसरे तमिल कमांडर है.
    Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    i. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस और चोलमंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी करार किया.
    ii. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से पहले से ही न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी करार है.


    उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
    • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
    Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

    i. एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामक गतिविधियों के बीच, अमेरिका और जापान ने भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ अपने बहुपक्षीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हो गये हैं.

    ii. बैठक के दौरान मंत्रियों ने एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय आदेश को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के महत्व को रेखांकित किया तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की इस क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति को बनाए रखने और जापान द्वारा क्षेत्र में “मुक्त”  और “ओपन इंडो-पैसिफिक रणनीतिक” पहल की प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए किया गया.

    उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
    • भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली हैं.
    Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    i. विश्व की सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार हेन्डिकैप इंटरनेशनल के लिए सद्भावना राजदूत बने, वह ऐसे लाखों लोगों के लिए काम करेंगें जिन्हें “कम दिखता है” परन्तु उन्हें समानता का अधिकार हैं.

    ii. चैरिटी की स्थापना 1982 में 6,000 कंबोडियन शरणार्थियों की सहायता करने के लिए की गई थी जिन्होंने अपने अंग खो दिए थे, बाद में 1992 में इंटरनैशनल कैम्पेन टू बान लैंडमेन्स (आईसीबीएल) की सह-स्थापना की गयी, जिसे नोबल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.

      उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
      • नेमार, ब्राजील से सम्बंधित है.
      Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
      i. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत में रूस के नए राजदूत के रूप में राजनयिक निकोले कुदाशेव को नियुक्त किया. 

      ii. रूस के पूर्व राजदूत अलेक्जेंडर कडाकिन की मृत्यु के बाद कुदाशेव की नियुक्ति लगभग सात महीने बाद हुई.


      उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
      • व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति हैं.
      • रूस की राजधानी मास्को है और इसकी मुद्रा रूसी रूबल है.
      Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      i. जनरल मोटर्स इंडिया ने कंपनी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में संजीव गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की.

      ii. वह काहेर काज़ेम के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे. काज़म को जीएम कोरिया के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया.

      उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
      • जनरल मोटर्स इंडिया 1995 में स्थापित किया गया था.
      Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      i. डॉ. ममता सूरी ने नई दिल्ली में भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला.

      ii. आईबीबीआई में शामिल होने से पहले, डॉ सूरी, भारतीय बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य कर रही थी. उन्होंने यूएसए से उच्च शैक्षिक उपलब्धि के लिए मानद सदस्यता भी प्राप्त की है.

      उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
      • आईबीबीआई को 1 अक्टूबर 2016 को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता, 2016 (कोड) के तहत स्थापित किया गया था.
      10. वयोवृद्ध फोटोग्राफर एस पॉल का निधन
      Current Affairs: Daily GK Update 19th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
      i. वयोवृद्ध फोटोग्राफर एस पॉल का नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. उन्होंने स्वयं ही फोटोग्राफ खीचना सीखा. वह 1971 में निकॉन इंटरनेशनल फोटो प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय थे.

      ii. इसके अलावा, पॉल 1967 में ब्रिटिश जर्नल ऑफ फ़ोटोग्राफ़ी के प्रोफाइल होने वाले पहले भारतीय थे.


      Print Friendly and PDF

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *