बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चुने गए

ii. उत्तराखंड के देहरादून जिले की डोईवाला विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने गए त्रिवेंद्र वर्तमान में मोदी सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम नमामि गंगे के संयोजक हैं.
जीएसटी परिषद ने एसजीएसटी और यूटीजीएसटी ड्राफ्ट बिलों को मंजूरी दी

ii. यूटी जीएसटी मसौदा कानून अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के लिए है जिसमें विधान सभाएं नहीं हैं.
i. पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नामित किया गया है.
ii. खडगे 01 मई 2017 को के वी थॉमस से पीएसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे अगले पीएसी अध्यक्ष होंगे

ii. खडगे 01 मई 2017 को के वी थॉमस से पीएसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.
आरबीआई जारी करेगा 10 रु के प्लास्टिक नोट

ii. प्लास्टिक नोट पेश करने का मुख्य उद्देश्य बैंक नोटों की आयु का विस्तार करना है ताकि वे लंबे समय तक चलन में रह सकें.
केरल को मिला पहला लघु वित्त बैंक

ii. इस बैंक का प्रमोटर ESAF माइक्रोफाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड है और शुरुआत में इसे 15 शाखाएं खोलने की अनुमति मिली है.
iii. केरल ग्रामीण बैंक की पूर्व चेयरमैन आर प्रभा इस नए बैंक की चेयरमैन होंगी. यह HNI और NRI ग्राहकों के लिए नयी सामाजिक जमा योजना ‘ह्रदय डिपाजिट्स’ शुरू करेगा.
एस्सार ग्रुप : भारत में निजी क्षेत्र का पहला कैशलेस टाउनशिप

ii. एस्सार टाउनशिप के निवासियों को दि मोबाइल वॉलेट (TMW) उपलब्ध कराया गया है जिस एप को हाल ही में लांच करने के बाद से 12000 बार डाउनलोड किया जा चुका है. भारत को एक कैशलेस अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
भारत-रूस ने सुखोई Su-30 MKI पर दीर्घकालिक समर्थन समझौतों पर हस्ताक्षर किए

ii. सुखोई Su-30 MKI, रूस के सुखोई द्वारा विकसित एक ट्विनजेट मल्टीरोल हवाई लड़ाकू विमान है और भारतीय वायु सेना के लिए भारत के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा लाइसेंस के तहत बनाया गया है.
भारतीय रेलवे ने ऑस्ट्रेलियाई अनुसंधान केंद्र के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये
i. भारत में महत्वपूर्ण अवसंरचना से संबंधित भविष्य के अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास का समर्थन करने के लिए, ऑस्ट्रेलिया में एक रेलवे रिसर्च सेंटर ने भारतीय रेलवे के साथ एक समझौता किया है.
ii. समझौते के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय का रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) भारत में एक नए अनुप्रयुक्त अनुसंधान और विकास संस्थान श्रेष्ठ (सामरिक प्रौद्योगिकी और समग्र प्रगति के लिए विशेष रेलवे प्रतिष्ठान) की स्थापना के लिया निर्देशित करेगा.

ii. समझौते के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय का रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) भारत में एक नए अनुप्रयुक्त अनुसंधान और विकास संस्थान श्रेष्ठ (सामरिक प्रौद्योगिकी और समग्र प्रगति के लिए विशेष रेलवे प्रतिष्ठान) की स्थापना के लिया निर्देशित करेगा.
संजौली पुलिस पोस्ट सीसीटीएनएस से जुड़ने वाला भारत का पहला पुलिस पोस्ट

ii. यह प्रणाली ऑनलाइन/ऑफ़लाइन शिकायत दर्ज करने, नौकरी आवेदकों के पुलिस सत्यापन, किरायेदारों का सत्यापन, चरित्र सत्यापन और प्रवासी श्रमिक पंजीकरण कराने में लोगों को सुविधा प्रदान करेगा
भारत और ब्राजील के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता

ii. भारत और ब्राजील के बीच 2018 के आरंभ में एक बार लागू होने वाला एसएसए ब्रिक्स देशों के बीच पहला ऐसा समझौता होगा.
माइकल क्लार्क ने अपनी आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ जारी की