Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


मणिपुर में पहली बीजेपी नीत सरकार, बीरेन सिंह ने ली सीएम पद की शपथ
Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने आज (15 मार्च 2017) को श्री एन. बिरेन सिंह को मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ii. साथ ही नैशनल पीपुल्स पार्टी के वाई ज्वायकुमार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनके साथ सात मंत्रियों ने भी शपथ ली. मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली यह प्रथम सरकार है.

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस : 15 मार्च 
Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. आज 15 मार्च 2017 को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है जो एक जागरूकता दिवस है और इस वर्ष के लिए इसका थीम (विषय) ‘बिल्डिंग ए डिजिटल वर्ल्ड कंज्यूमर ट्रस्ट’ है.

ii. पहला विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 1983 में मनाया गया था, और उसके बाद से नागरिक कार्रवाई के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है. भारत में, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अलावा, हम हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भी मनाते हैं.


    गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु के लिए 605-करोड़ रु की केसीआर किट योजना

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. महिला कल्याण एवं नवजात शिशुओं पर केन्द्रित, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक नवीन योजना केसीआर किट प्रस्तुत की हैसरकार ने इस योजना के लिए अनुमानित 605 करोड़ रुपये लगाने का प्रस्ताव किया है.
    ii. केसीआर किट में एक नवजात शिशु के लिए आवश्यक 16 आवश्यक चीजें होती हैं और तीन महीने तक उपयोगी हो सकती हैं. किट में बच्चे और माता के लिए, बेबी ऑयल, बेबी बेड, मच्छर नेट, कपड़े, साड़ी, हाथ बैग, तौलिया और नैपकिन, पाउडर, डायपर, शैम्पू और बच्चे के लिए उपयोगी साबुन तथा खिलौने का पैक आता है.



    सरकार ने अंतरराज्यीय नदी जल विवाद पर लोकसभा में बिल प्रस्तुत किया
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. अंतरराज्‍यीय नदी जल विवाद संशोधन विधेयक-2017 कल (14 मार्च 2017) को लोकसभा में पेश किया गया. नये विधेयक का उददेश्‍य नदी जल विवाद को निपटाने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के साथ-साथ मौजूदा कानूनी प्रणाली को और मजबूत बनाना है.
    ii. विवाद के निपटान के लिए कुल समय अवधि अधिकतम साढ़े चार वर्ष तय की गई है. राज्यों द्वारा पानी की मांग में वृद्धि के कारण अंतर-राज्यीय नदी के पानी के विवाद बढ़ रहे हैं और इसीलिए इससे संबंधित कानून आवश्यक हो गया था.



    एसबीआई ने 6,000 करोड़ रु की ट्रैक्टर लोन सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारतीय स्टेट बैंक ने पहली बार ट्रैक्टरों के लिए 6,000 करोड़ रुपए के एक बार के खेत ऋण निपटान योजना की घोषणा की है. कृषि ऋण के लिए एक ही समय में निपटान की घोषणा की गई है और यह योजना 31 मार्च 2017 तक मान्य है.
    ii. एमडी ने यह भी कहा कि अन्य कृषि ऋण जैसे किसान क्रेडिट कार्ड और ट्रैक्टरों और कृषि ऋण के लिए अन्य टर्म-ऋण भी इस योजना के तहत शामिल किए जा सकते हैं. एसबीआई का कुल कृषि ऋण पोर्टफोलियो 1.25 लाख करोड़ रुपये का और ट्रैक्टर ऋण बुक लगभग 6,000 करोड़ रुपये की है.




    खुदरा मुद्रास्फीति की दर 4 महीने के उच्च स्तर 3.65%

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. फरवरी 2017 में मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण खुदरा मुद्रास्फीति चार महीने के उच्चतम स्तर 3.65% पर पहुंच गईउपभोक्ता मूल्य सूचकांक के सन्दर्भ में जनवरी 2017 में मुद्रास्फीति की दर 3.17% थी. फरवरी 2016 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.26% थी. 
    ii. सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों में खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी 2017 में बढ़कर 2.01% हो गई, जो जनवरी 2017 में 0.61% थी. लेकिन सब्जियों की कीमतें 8.29% और दालों की कीमत 9.02% गिर गईं. 



    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को अधिकारिक भाषा नीति पुरस्कार

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 2015-2016 के लिए पश्चिमी क्षेत्र में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में पहला पुरस्कार प्रदान किया गया है.
    ii. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर सुधीर पाठक ने हाल ही में उदयपुर में केंद्रीय और पश्चिमी क्षेत्रों के राजभाषा सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह से ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्राप्त किया.




    इंडसइंड बैंक ने आईएल एंड एफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज का अधिग्रहण किया
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. इंडसइंड बैंक ने आईएल एंड एफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज लिमिटेड (आईएसएसएल) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) के साथ समझौता किया है.
    ii. हालांकि निजी क्षेत्र के बैंक ने अधिग्रहण की लागत या आईएसएसएल के शेयरों का अधिग्रहण करने वाली कीमत का खुलासा नहीं किया.



    डिजिटल पुश : व्यवसायों के लिए गुजरात ई-मार्केटप्लेस प्रदान करेगा

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. गुजरात सरकार ने राज्य में छोटे और बड़े व्यावसायिक इकाइयों के लिए बी 2 बी बाज़ार विकसित करने के लिए वैश्विक क्लाउड-आधारित समाधान प्रदाता cloudBuy.कॉम के साथ एक समझौता किया है.
    ii. ई-मार्केटप्लेस का उपयोग एक ही मंच पर राज्य में व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा, जहां सदस्य एक दूसरे के साथ और भारत भर में और विश्व स्तर पर व्यापार कर सकते हैं. 



    मध्यप्रदेश के सौर संयंत्र के लिए विश्व बैंक देगा ऋण

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. मध्य प्रदेश राज्य सरकार के बयान के अनुसार, राज्य में आगामी रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना की आंतरिक ट्रांसमिशन व्यवस्था विकसित करने के लिए विश्व बैंक ऋण प्रदान करने पर सहमत हो गया है.
    ii. यह अपने स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष (सीटीएफ) के तहत 25% ऋण राशि प्रदान करेगा, जहां पैसा मात्र 0.25% की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा.  स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष (सीटीएफ) के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए यह देश की पहली सौर ऊर्जा परियोजना होगी.






    सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना के छठे चरण में सरकार ने जुटाए 1,085 करोड़ रु

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

    i. सरकार ने सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना के छठे चरण में 1,085 करोड़ रु जुटाए हैं. आरबीआई ने बताया कि इस योजना के तहत 6 चरणों में अभी तक 4,145 करोड़ रु मूल्य के गोल्ड बॉन्ड्स जारी किए जा चुके हैं.
    ii. इस योजना की शुरुआत सरकार ने नवंबर 2015 में की थी. फरवरी में सातवें चरण के बॉन्ड जारी किए जा चुके हैं.








    लिंक्डइन सह-संस्थापक रीड हॉफमैन माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में शामिल

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    i. प्रोफेशनल नेटवर्किंग सर्विस लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन ने माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल में शामिल होने की घोषणा की है.
    ii. हॉफमैन ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड सदस्य के तौर पर कहा कि उनका ध्यान लिंक्डइन के साथ ही सिलिकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट के ज़्यादा कनेक्शन बनाने पर होगा.








    आईआईटी-मद्रास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पवन गोयनका को दूसरा कार्यकाल
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका को आइआइटी-मद्रास के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के चेयरमैन के रूप में दूसरा कार्यकाल दिया गया है.
    ii. भारत के राष्ट्रपति ने आइआइटी-मद्रास के विजिटर के अपने अधिकारों के अनुसार, बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के चेयरमैन के लिए गोयनका के नामांकन को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा जो 9 जून 2017 से प्रभावी होगा. वह 09 उन 2014 से इस पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं.



    भारतीय मूल के दो अमेरिकी लेखक वैलकम बुक पुरस्‍कार की दौड़ में
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. भारतीय मूल के दो अमेरिकी लेखक वैलकम बुक पुरस्‍कार के लिए चुने गए हैं. पुरस्‍कार में 30,000 पाउंड की राशि दी जाती है. स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुड़े विषयों पर काल्‍पनिक और गैर-काल्‍‍पनिक कृतियों पर यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार दिया जाता है.
    ii. सिद्दार्थ मुखर्जी की पुस्तक ‘द जीन’ आनुवंशिकी और मानसिक स्वास्थ्य के अध्ययन के लिए वार्षिक पुरस्कार की सूची में शामिल की गई है. उनके सहयोगी भारतीय-अमेरिकी लेखक पॉल कलानिथी भी पुरस्कार सूची में शामिल है. 24 अप्रैल को वैलकम कलैक्‍शन समारोह में पुरस्‍कार विजेताओं की घोषणा की जाएगी.



    सीएएस ने सर्गेई पुर्तगाल पर आजीवन प्रतिबंध बरक़रार रखा
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रीशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन के मेडिकल आयोग के पूर्व प्रमुख सर्गेई पुर्तगाोव के खिलाफ रूसी एथलीटों को अवैध पदार्थ प्रदान करने में उनकी भूमिका के लिए लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा है.
    ii. सीएएस ने कहा कि पुर्तगाोव ने आईएएएफ़ के डोपिंग विरोधी कई नियमों का उल्लंघन किया है, जिसमें निषिद्ध पदार्थों को रखना, तस्करी और उसकी व्यवस्था करना शामिल है.




    आईसीसी चेयरमैन के पद से शशांक मनोहर ने दिया इस्तीफा

    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. शशांक मनोहर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने व्‍यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है.
    ii. 59 वर्षीय शशांक आठ महीने पहले निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने गये थे और आईसीसी के पहले स्‍वतंत्र अध्‍यक्ष बने थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने आईसीसी से दो वर्ष के कार्यकाल के लिए समझौता किया था.



    नॉर्वे की टीमों ने बनाया सबसे लंबे आइस हॉकी गेम का विश्व रिकॉर्ड
    Current Affairs : Daily GK Update 15th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. नॉर्वे की ‘स्टोरहार्मर ड्रैगन्स’ और ‘स्पार्टा वॉरियर्स’ ने सबसे लंबे आइस हॉकी गेम का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
    ii. 217 मिनट और 14 सेकेंड्स तक चले इस मैच में 60 मिनट के रेगुलेशन टाइम के बाद किसी एक टीम को जीतने के लिए 8 अतिरिक्त अंक चाहिए थे. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड 176 मिनट और 30 सेकेंड्स का था.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *