Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 13th...

Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017

प्रिय पाठकों,

बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

कैबिनेट ने 11 CPSEs को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए मंजूरी दी

Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. Tआर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने 11 केंद्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उद्योगों (सीपीएसई) को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
ii.अनुमोदन के अनुसार, सीपीएसई को भारत सरकार के शेयरधारिता के 25 प्रतिशत तक शेयरों की सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से सूचीबद्ध किया जायेगा, जिसमें बाजार से संसाधनों को बढ़ाने के लिए नए शेयरों की पेशकश शामिल हो सकती है.

ये केंद्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उद्योग (CPSEs) हैं:-
1. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
2. IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड
3. भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड
4. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) लिमिटेड
5. RITES लिमिटेड
6. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL)
7. गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड 
8. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL)
9. उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) लिमिटेड 
10. MSTC लिमिटेड 
11. मिश्रा धातु निगम लिमिटेड  (MIDHANI)



पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फोलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बने


Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़कर 6.9 मिलियन फोलोवर्स के साथ फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फोलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बनकर उभरे हैं. 
ii. श्री मोदी, जिन्होंने अब तक 101 पोस्ट्स डाली हैं, वे इस प्लेटफार्म पर “सबसे प्रभावी नेता” भी हैं. ट्रंप जो दूसरे स्थान पर हैं, उनके 6.3 मिलियन फोलोवर्स हैं जबकि पोप फ्रांसिस 3.7 मिलियन फोलोवर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

वर्चुअल मुद्रा के लिए फ्रेमवर्क जांच हेतु सरकार ने पैनल गठित किया

Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. आभासी मुद्राओं (वर्चुअल मुद्रा) के संबंध में मौजूदा फ्रेमवर्क की जांच करने के लिए सरकार ने अंतर-अनुशासनात्मक समिति की स्थापना की है.
ii. यह समिति भारत और वैश्विक स्तर पर दोनों में ही आभासी मुद्राओं की वर्तमान स्थिति का स्टॉक लेगी. यह इन मुद्राओं को नियंत्रित करने वाले मौजूदा वैश्विक नियामक और कानूनी संरचनाओं की भी जांच करेगी. 
iii. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि यह समिति उपभोक्ता संरक्षण और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मुद्दों सहित इन मुद्राओं से निपटने के उपायों का सुझाव देगी. समिति की अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विशेष सचिव श्रीकांतकांत दास करेंगे.


भारत, ऑस्ट्रेलिया ने खेल साझेदारी पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने प्रधान मंत्री मैलकम टर्नबुल और बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में खेल में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से साझेदारी की शुरुआत की है.
ii. यह साझेदारी चार क्षेत्रों में, एथलीट एवं कोच प्रशिक्षण और विकास, खेल विज्ञान, खेल प्रशासन और अखंडता, और जमीनी स्तर पर भागीदारी में भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग को बढ़ाएगी
iii. खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत में जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करने के लिए ‘खेलो इंडिया’ नामक एक प्रमुख जमीनी कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया है.

विश्व बैंक ने भारत की पहली जलमार्ग परियोजना के लिए $ 375-मिलियन के ऋण को मंजूरी दी
Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. विश्व बैंक ने वाराणसी और हल्दिया के बंदरगाह के बीच गंगा नदी पर 1,360 किमी-लम्बाई कार्गो लॉजिस्टिक्स और परिवहन में हजारों नौकरियां लाने के लिए भारत के पहले अंतर्देशीय जल परिवहन फेयरवे राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (NW 1) परियोजना के लिए $ 375 मिलियन  के  ऋण को मंजूरी दे दी है.



कर्नाटक बैंक में नया एमडी और सीईओ नियुक्त

Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. महाबलेश्वर माविनाकुडी सुब्रमण्य को कर्नाटक बैंक लिमिटेड का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. उन्होंने पोलाली जयराम भट्ट का स्थान लिया है जिन्होंने एमडी और सीईओ के रूप में अपने तीन साल के कार्यकाल से 15 महीने पहले ही स्वैच्छिक रूप से पद छोड़ दिया है.
iii. श्री पी जे भट्ट अब शहर आधारित निजी क्षेत्र बैंक के नए अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

स्वच्छ बंदरगाहों की सूची में हल्दिया बंदरगाह शीर्ष पर

Current Affairs: Daily GK Update 13th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. पश्चिम बंगाल में हल्दिया बंदरगाह पहली बार बनाई गई स्वच्छ बंदरगाहों की सूची में स्वच्छता पैरामीटर पर सूची में सबसे ऊपर है. 
iiयह सर्वे नौवहन मंत्रालय के अंतर्गत बंदरगाह संचालन, कार्यालय क्षेत्र, टाउनशिप क्षेत्र और आने वाले जहाजों को संभालना, कचरे के सृजन स्रोतों का सामना करने के प्रयासों के आधार पर स्वच्छता मानदंडों पर बारह प्रमुख बंदरगाहों पर किया गया था.

उपरोक्त GK  Updateसे परीक्षा उपयोगी तथ्य:-

  • विश्व बैंक ने राष्ट्रीय जलमार्ग (NW1) के लिए $ 375 मिलियन ऋण को स्वीकृत किया है
  • NW1 परियोजना वाराणसी और हल्दिया के बीच गंगा नदी के 1,360 किलोमीटर के क्षेत्र में एक जल परिवहन के लिए  है
  • हल्दिया बंदरगाह पश्चिम बंगाल में स्थित है
  • विश्व बैंक के CEO क्रिस्टलीना जॉर्जेवा हैं और इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी., यू.एस.ए. में स्थित है
  • विश्व बैंक की स्थापना 1944 में  हुई थी
  • पहली बार बनाई गई स्वच्छ बंदरगाहों की सूची में स्वच्छता पैरामीटर पर सूची में सबसे ऊपर हल्दिया बंदरगाह है.
  • यह अभ्यास  ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान किया गया.
  • नौवहन मंत्री नितिन गडकरी हैं.
  • भारत, ऑस्ट्रेलिया ने खेल साझेदारी शुरू की है.
  • खेल मंत्री विजय गोयल ने ‘खेलो इंडिया’ नामक एक प्रमुख कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
  • मैलकम टर्नबुल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं.
  • वर्चुअल मुद्रा के लिए फ्रेमवर्क की जांच करने के लिए सरकार ने एक समिति गठित की.
  • समिति की अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विशेष सचिव श्रीकांतकांत दास करेंगे.
  • CCEA ने 11 CPSEs को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए मंजूरी दी.
  • CPSEs का अर्थ है सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज.
  • CCEA का अर्थ आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs) है.
  • महाबलेश्वर माविनाकुडी सुब्रमण्य, कर्नाटक बैंक लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ हैं.
  • उन्होंने पोलाली जयराम भट्ट का स्थान लिया है.
  • पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फोलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बनकर उभरे हैं.
  • पीएम मोदी के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.


Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *