Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 08th...

Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017

प्रिय पाठकों,

Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.



2 लाख से अधिक लेन-देन पर प्रतिबंध बैंक, डाक खातों से निकासी पर लागू नहीं
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. आयकर विभाग ने घोषणा की है कि 2 लाख से अधिक नकद लेनदेन पर प्रतिबंध, बैंकों और डाकघर बचत खातों से निकासी पर लागू नहीं होगा. 
ii.  आई-टी अधिनियम में नयी डाली गयी धारा 269ST के स्पष्टीकरण में, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बैंकों और डाकघरों से निकासी के प्रतिबंध को रद्द कर दिया है. यह प्रतिबंध सरकार, बैंकिंग कंपनी, डाकघर बचत बैंक या सहकारी बैंक द्वारा किसी भी प्राप्ति के लिए लागू नहीं है.



पीएम चंपारण सत्याग्रह पर डिजिटल अभियान शुरू करेंगे
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल 2017 को चंपारण सत्याग्रह पर ‘विशेष डिजिटल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ करेंगे.
ii. इस प्रदर्शनी का नाम ‘बापू को कार्यांजलि’ होगा और नई दिल्ली में राष्ट्रीय अभिलेखागार में शुरू किया जाएगा.
iii. यह प्रयास स्वच्छ भारत अभियान में स्थापित होगा और 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूकता पैदा करेगा.



भारत ने बांग्लादेश को $4.5 बिलियन ऋण को बढ़ाया
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. भारत और बांग्लादेश ने बांग्लादेश के प्रधान मंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान रक्षा और असैनिक परमाणु सहयोग जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 4.5 अरब डॉलर की रियायती ऋण की एक नई लाइन की घोषणा की.

केंद्र ने साइबर-फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) कार्यक्रम शुरू किया
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने साइबर-फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) कार्यक्रम शुरू किया है.
ii. यह 3,000 करोड़ रुपये की एक कवायद है जो सबसे पहले कुछ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में होगा. मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रारंभिक बजट निर्धारित किया गया है.



वैश्विक यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2017 में भारत 40वें स्थान पर
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

iविश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2017 में भारत 12 स्थानों की छलांग लगाकर कुल 136 देशों में 40वें रैंक पर पहुंच गया है.
ii.  स्पेन सूची में शीर्ष पर है. शीर्ष 10 में जापान (4), यूनाइटेड किंगडम (5), संयुक्त राज्य अमेरिका (6), ऑस्ट्रेलिया (7), इटली (8), कनाडा (9) और स्विट्जरलैंड (10) स्थान पर हैं.



अब एचडीएफसी बैंक UPI, Chillr एप पर भी उपलब्ध
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की है कि उसकी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), एक बहु-बैंक मोबाइल भुगतान एप चिलर (Chillr) पर उपलब्ध होगी.
ii. यूपीआई भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक तत्काल भुगतान प्रणाली है जो किन्हीं भी दो लोगों के बैंक खाते के मध्य रुपयों के हस्तांतरण को संभव बनाता है.



केनरा बैंक ने बीएसएनएल के साथ साझेदारी की
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ साझेदारी में 2 एमबीपीएस तक अपनी सभी शाखाओं में बैंडविड्थ को अपग्रेड करने की एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है.
iiशाखाओं का बैंडविड्थ उन्नयन डिजिटल चैनलों को बढ़ावा देने की बैंक की नीति के अनुरूप है और यह काउंटर पर तेजी से सेवा सुनिश्चित करेगा.




धन प्रेषण के लिए साउथ इंडियन बैंक, फ्लाईवर्ल्ड मनी ने करार किया
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासीयों द्वारा धन प्रेषण की सुविधा के लिए साउथ इंडियन बैंक ने फ्लाईवर्ल्ड मनी एक्सचेंज के साथ एक समझौता किया है. 
ii. इस टाई-अप से, ऑस्ट्रेलिया में एनआरआई, एसआईबी एक्सप्रेस सुविधा का उपयोग करके भारत में त्वरित और लागत प्रभावी प्रेषण कर सकते हैं. इस समझौते के साथ, एसआईबी ऑस्ट्रेलिया में एक एक्सचेंज हाउस के साथ पहला प्रेषण व्यवस्था करता है.

नीति आयोग की लकी ड्रा योजनाओं के अंतर्गत NPCI ने 245 करोड़ रु पुरस्कार स्वरुप बांटे
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई), ने उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए नीति आयोग के लकी ग्राहक योजना (डीजीवाई) और डिजी-धन व्यापारी योजना के अंतर्गत लकी ड्रॉ योजनाओं के तहत लगभग 18 लाख विजेताओं को 245 करोड़ की पुरस्कार राशि वितरित की है.
ii. इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए 1 करोड़, 50 लाख रु और 25 लाख रु के तीन मेगा पुरस्कार हैं. व्यापारियों के लिए भी 50 लाख रु, 25 लाख रु और 12 लाख रु के तीन मेगा पुरस्कार हैं. 



मलाला बनीं सबसे युवा ‘शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र की संदेशवाहक’
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

iसबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, सबसे युवा शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र की संदेशवाहक (United Nations Messenger of Peace) बन गयी हैं.
ii. 19-वर्षीय पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता की नियुक्ति 10 अप्रैल, 2017 को महासचिव एंटोनियो गुटेरस द्वारा की जाएगी, और वह अपनी नई भूमिका के भाग के रूप में दुनिया भर में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद करेगी.



मुक्केबाज श्याम कुमार ने थाईलैंड टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. भारतीय बॉक्सर के. श्याम कुमार ने बैंकाक में थाईलैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 49-किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता.
ii. उन्होंने मैच फाइट के लिए बिना रिंग में उतरे ही ये पदक अपने नाम किया क्योंकि उज्बेकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुस्मातोव अपनी चोट के कारण ये मैच खेल ही नहीं सके.

NBA ने भारत में पहला बास्केटबाल स्कूल शुरू किया
Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

i. राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने मुंबई में अपने पहले बास्केटबॉल स्कूल की स्थापना की जो एक ट्यूशन आधारित बास्केटबॉल विकास कार्यक्रमों का नेटवर्क है.
ii. भारत ऑन ट्रैक (आईओटी) के साथ घोषित बहु-वर्षीय समझौते के भाग के रूप में, यह स्कूल 6-18 वर्ष के बीच के पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए खुला है. 


उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य

  • 2 लाख से अधिक नकद लेनदेन पर प्रतिबंध, बैंकों और डाकघर बचत खातों से निकासी पर लागू नहीं होगा.
  • 2017-18 के बजट में, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 03 लाख से अधिक के लेन-देन को प्रतिबंधित किया गया था जिसे बाद में घटाकर 2 लाख कर दिया गया.
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली में चंपारण सत्याग्रह पर ‘विशेष डिजिटल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ करेंगे.
  • इस प्रदर्शनी का नाम ‘बापू को कार्यांजलि’ है.
  • चंपारण सत्याग्रह 1917 में बिहार के चंपारण जिले में हुआ था.
  • भारत और बांग्लादेश ने 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना हैं.
  • बांग्लादेश की मुद्रा बंगलादेशी टका है और इसकी राजधानी ढका है.
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने सीपीएस कार्यक्रम शुरू किया.
  • CPS की फुल फॉर्म साइबर-फिजिकल सिस्टम है.
  • WEF की वैश्विक यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2017 में भारत 40वें स्थान पर है.
  • स्पेन सूची में शीर्ष पर है.
  • भारत ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 12 स्थानों की छलांग लगाई है.
  • अब एचडीएफसी बैंक की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), एक बहु-बैंक मोबाइल भुगतान एप चिलर (Chillr) पर भी उपलब्ध होगी.
  • 1944 में स्थापित HDFC बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
  • HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी हैं.
  • केनरा बैंक ने सभी शाखाओं की बैंडविड्थ अपग्रेड करने के लिए बीएसएनएल के साथ साझेदारी की.
  • 1906 में स्थापित केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है.
  • भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की स्थापना 2000 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  • केनरा बैंक के चेयरमैन श्री टी एन मनोहरन हैं.
  • केनरा बैंक का आदर्श वाकया ‘Together we Can’ है.
  • नीति आयोग की लकी ड्रा योजनाओं के अंतर्गत NPCI ने 245 करोड़ रु पुरस्कार स्वरुप वितरित किये.
  • NPCI की फुल फॉर्म भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) है.
  • 2008 में स्थापित NPCI का मुख्यालय मुंबई में है.
  • नीति आयोग के चेयरमैन श्री नरेन्द्र मोदी हैं.
  • नीति (NITI) की फुल फॉर्म राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (National Institute of Transforming India) है.
  • पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई सबसे युवा ‘शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र की संदेशवाहक’ बनीं.
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के नौंवें महासचिव एंटोनियो गुटेरस हैं.
  • 1945 में स्थापित यूएन का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, यूएसए में है.

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. Current Affairs: Daily GK Update 08th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

1 Comment

  1. सर आपके द्वारा ऊपर दिये गये detail से ज्यादा effective जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य है जो जल्दी mind set हो जाते है !

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *