1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 26th July 2018: Daily...

Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठकों,

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update

राष्ट्रीय समाचार 

1. KTDC ने शुरू किया देश का पहला ऑल वीमेन होटल  

Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. केरल पर्यटन मंत्री कदकंपल्ली सुरेंद्रन ने ‘होस्टेस’ नामक होटल लॉन्च किया. यह केरल पर्यटन विकास निगम (केटीडीसी) की एक प्रमुख परियोजना है. यह होटल केटीडीसी कॉम्प्लेक्स में छह महीने के भीतर शुरू हो जायेगा.

ii.महिलाओं के लिए पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित भारत के सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसा होटल देश का पहला ऐसा होटल माना जा रहा है. परियोजना अपने उद्देश्य, सुरक्षा सुविधाओं और किफायती दरों पर वैश्विक मानकों की सुविधाओं पर विचार करते हुए, केटीडीसी की एक ‘मील का पत्थर जैसी पहल’ थी.
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य-
  • केरल के मुख्यमंत्री- पिनाराय विजयन, गवर्नर- पलानिसवामी सथशिवम.
2. अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और माईगव ने ‘इनोवेट इंडिया प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया  
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. आर रामानन, मिशन निदेशक, अटल इनोवेशन मिशन और अरविंद गुप्ता के सीईओ, माईगव ने “#InnovateIndia Platform” लॉन्च किया, जो भारत सरकार के नागरिक केंद्रित मंच, अटल इनोवेशन मिशन और माईगोव के बीच एक सहयोग है. #InnovateIndia पोर्टल देश भर में होने वाले सभी नवाचारों के लिए एकमात्र  बिंदु के रूप में कार्य करेगा.
ii.#InnovateIndia MyGov-AIM पोर्टल राष्ट्रीय स्तर पर दोनों जमीनी और गहरे तकनीक के नवप्रवर्तनकों को पंजीकृत करने के लिए नवाचार मंच उपलब्ध कराता है. जो लोग एक महत्वपूर्ण नवाचार की तलाश में हैं, वे अर्थव्यवस्था के लाभ के साथ-साथ राष्ट्रीय सामाजिक जरूरतों के लिए पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.
3. भारत ने मनाई कारगिल दिवस की 19वीं वर्षगांठ  
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भारत 26 जुलाई को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता को चिह्नित करने के लिए और 1999 के भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान अपना जीवन खोने वाले भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च त्याग को याद करने के लिए कारगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ मनाता है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ii.1999 में सशस्त्र बलों के कर्मियों और अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवार ने कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने हेतु जम्मू-कश्मीर में ड्रस युद्ध स्मारक में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
iii.कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा ऑपरेशन सफेद सागर सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. 



4. ओडिशा सरकार ने ‘ग्रीन महानदी मिशन’ शुरू किया 

Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. ओडिशा के मुख्यमंत्री, नवीन पटनायक ने ‘ग्रीन महानदी मिशन’ लॉन्च किया. मुख्यमंत्री ने पश्चिमी ओडिशा के बौद्ध और सुबरनपुर जिलों की यात्रा के दौरान महानदी नदी के तट पर एक रोपण लगाकर मिशन शुरू किया.
ii.’ग्रीन महानदी मिशन’ एक वृक्षारोपण अभियान है जिसके तहत महानदी नदी और इसकी सहायक नदियों के साथ 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. मिशन का मुख्य उद्देश्य नदी के किनारों पर मिट्टी के कटाव को रोकना और आरक्षित भूजल को और मूल्यवान बनाना.
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य- 
  • गणेशी लाल ओडिशा के वर्तमान गवर्नर हैं.
  • महानदी नदी पर बना  हीराकुड बांध ओडिशा में स्थित है.

5. निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट इंडिया और बिज़नस फ्रांस में हुए हस्ताक्षर  

Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. इन्वेस्ट इंडिया और बिज़नस फ़्रांस ने भारत और फ़्रांस के स्टार्टअप के बीच निवेश सुविधाओं और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 
ii. लक्ष्य उद्यमों को व्यावहारिक निवेश जानकारी प्रदान करके और कंपनियों का समर्थन कर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सुविधा उपलब्ध कराना होगा. 
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य- 
  • निवेश भारत भारत सरकार के आधिकारिक निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी है, जो देश में निवेश की सुविधा के लिए अनिवार्य है।
  • दीपक बागला इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ हैं.
  • बिजनेस फ्रांस आर्थिक मामलों और वित्त और विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री की देखरेख में फ्रेंच सरकार की कार्यकारी एजेंसी है. 
अंतर्राष्ट्रीय समाचार 

6. थावरचंद गहलोत ने लंदन में वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन 2018 में भाग लिया  
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. लंदन, ब्रिटेन में आयोजित वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री थावार्चंद गेहलोत-सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री ने भाग लिया. सम्मेलन का आदर्श देश के नेताओं को दिव्यांग व्यक्तियों  के  प्रति प्रतिबद्धताओं को मजबूत करना था.
ii.वैश्विक नेताओं ने उन्मूलन दोषारोपण और भेदभाव, समावेशी शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी और सहायक उपकरणों में नवाचार को बढ़ावा देने, डेटा डिसेग्रेगेशन आदि की दिशा में अपनी प्रतिबद्धताओं को व्यक्त किया.

बैंकिंग/बिज़नस समाचार 


7. वोडाफोन आइडिया को मिली अंतिम सरकारी स्वीकृति 
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. दूरसंचार विभाग (DoT) ने वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय को अंतिम मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया के लिए यह मंजूरी आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से डीओटी को ‘अंडर प्रोटेस्ट’ में 7,268.78 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद मिली है.
ii.वोडाफोन आइडिया के रूप में जाना जाने वाला संयोजन भारत की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी बनाएगा और फर्मों को अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा. 

8. ऑक्सिजन ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की  

Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. एक समारोह में, ऑक्सीजन और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ऑक्सिजन माइक्रो एटीएम सुपर पीओएस नामक ऑक्सीजन के फ्लैगशिप प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस का उपयोग करके ब्रांचलेस बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. समारोह ब्रांड एंबेसडर ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद द्वारा आयोजित किया गया था.

ii.ऑक्सीजन भारत के ग्रामीण बैंक रहित / बैंक के अंतर्गत वाले सेगमेंट में शाखा रहित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने वित्तीय समावेश एजेंडे की ओर बढ़ रहा है. 
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य- 
  • प्रमोद काबरा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के अध्यक्ष हैं.
  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय बेंगलुरु में है.
  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद में है.

9. भारती इंफ्राटेल, सिंधु टॉवर विलय समझौते को सेबी की मंजूरी  

Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल की मोबाइल टॉवर शाखा, इंफ्राटेल ने घोषणा की कि सिंधु टावर्स के साथ विलय के लिए इसे सेबी से मंजूरी मिल गयी है.

ii.अब यह राष्ट्रीय अनुमोदन कानून ट्रिब्यूनल से इसकी मंजूरी के लिए संपर्क करेगा. संयुक्त कंपनी के पास संयुक्त रूप से भारती इंफ्राटेल (42% होल्डिंग), वोडाफोन (42%), आइडिया ग्रुप (11.15%) और प्रोविडेंस (4.85%) के स्वामित्व वाले इंडस टावर्स का 100% हिस्सा होगा. 
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य- 
  • SEBI- Securities and Exchange Board of India.
  • सेबी अध्यक्ष-अजय त्यागी, मुख्यालय मुंबई.

किताब एवं लेखक 


10. रामचंद्र गुहा ने ‘गाँधी: दि ईयर देट चेंज्ड दि वर्ल्ड (1914-1948)’ नामक किताब लिखी   
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. प्रसिद्ध इतिहासकार और कई बेस्टसेलिंग किताबों के लेखक रामचंद्र गुहा ने देश के पिता पर ‘गाँधी: दि ईयर देट चेंज्ड दि वर्ल्ड (1914-1948)’ नामक एक नई किताब लिखी है.

ii.गांधी जी पर नई जीवनी के रूप में बिल्ड नामक आगामी पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी और सितंबर 2018 में रिलीज होगी.   
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य- 
  • रामचंद्र गुहा ने “इंडिया आफ्टर गाँधी” और “गांधी बिफोर इंडिया” जैसी अत्यधिक प्रशंसित किताबें भी लिखी थीं.
निधन 

11. अनुभवी खेल पत्रकार स्वप्न सरकार का निधन  
Current Affairs 26th July 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. मधुमेह संबंधी जटिलताओं के कारण अनुभवी खेल पत्रकार स्वप्न सरकार का निधन हो गया है.  वह 67 वर्षीय थे.
ii.सरकार ने कई दैनिक समाचार पत्रों के लिए काम किया और 1990 के मध्य से आनंद बाजार पत्रिका (एबीपी) के दिल्ली स्पोर्ट्स संवाददाता भी थे.