Latest Hindi Banking jobs   »   The Hindu Review June 2020 in...

The Hindu Review June 2020 in Hindi : Hindu Monthly Current Affairs pdf (हिन्दू रिव्यू, जून 2020 PDF)

The Hindu Review of June 2020
Current Affairs 2020: The Hindu Review of June 2020 | All Current Affairs of June 2020 in Hindi
 
हम सभी जानते हैं कि RBI Assistant Mains, SBI Clerk Mains, SSC CGL, SSC CHSL और ऐसी ही अन्य कई परीक्षाओं में Current Affairs section एक बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन है. यह सबसे ज्यादा scoring सेक्शन माना जाता है. इसमें आपको भारी भारी  कैलकुलेशन नहीं करनी पड़ती है, और न ही हल करने में कोई समय लगता है. यहाँ किसी भी question का उत्तर देने के लिए केवल आपकी  Knowledge ही काम आती है. 

और आपके Current Affairs को और भी Improved बनाने के लिए हम यहाँ मई महीने का हिन्दू रिव्यू लेकर आये हैं. इससे पहले हमने मई हिन्दू रिव्यू PDF भी दिया था. हाल ही में आयोजित की गयी परीक्षाओं के विश्लेषण के आधार पर यह  देखा है कि करंट अफेयर्स सेक्शन में पिछले 5 से 6 महीनों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, तो जब आप सभी को इस  सेक्शन के लिए शुरुआत से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम आपको जून 2020 का  हिन्दू रिव्यू  दे रहे हैं.

जून 2020 के  Hindu Review से आपको प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी. ये प्रश्न आम तौर पर राष्ट्रीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राज्य समाचार, खेल, पुरस्कार, शिखर सम्मेलन, योजनाएँ, पुस्तकें और लेखक, रैंक और रिपोर्ट, महत्वपूर्ण दिन, अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि पर पूछे जाते हैं. जून   2020 के हिन्दू रिव्यू से आपको अधिक संख्या में प्रश्नों का उत्तर देने में मदद मिलेगी.  
नीचे कुछ Important News दी जा रही हैं , जिन्हें Hindu Review June 2020 में शामिल किया गया है : 
  1. भारत-बांग्लादेश ने एलपीजी संयुक्त उद्यम के गठन के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर
  2. “प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना” को नवंबर 2020 तक मिला विस्तार
  3. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020
  4. विश्व बैंक ने “Global Economic Prospects (June 2020)”  रिपोर्ट की जारी
  5. भारतीय रेलवे ने पहले हाई राइज OHE पर पहले डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का किया सफलतापूर्वक संचालन
  6. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ताजा रैंकिंग हुई जारी, केवल आठ भारतीय संस्थान को मिली जगह
  7. भारत और डेनमार्क ने “बिजली सहयोग” के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
  8. FSSAI ने वर्ष 2019-20 का राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक किया जारी
  9. भारत में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए CSIR और अटल इनोवेशन मिशन के बीच हुआ करार
  10. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी की “इंडिया रैंकिंग 2020”
  11. पीएम मोदी ने MSMEs को सशक्त बनाने के लिए ‘चैंपियन्स’ प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
  12. सूचना मंत्रालय ने “One Year Of Modi 2.0” ई-बुकलेट का किया विमोचन 

करेंट अफेयर्स हिंदू रिव्यू जून 2020 PDF डाउनलोड करें



करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स प्रश्न जून 2020 (Part- I), PDF डाउनलोड करें