प्रिय पाठकों,
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
राष्ट्रीय
1. स्वास्थ्य देखभाल हेतु सहयोग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ ने किए समझौते पर हस्ताक्षर
i. टेड्रोस अददोन गभरेयसस, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक, नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा से मिले. उन्होंने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया.
ii. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के बेहतर परिणाम प्राप्त करने में भारत और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच सहयोगात्मक कार्य को मजबूत करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए.
परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है.
2. भारत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ आईएटीए पार्टनर्स
i. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने भारत के विमानन उद्योग में मानव संसाधन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii.समझौते के तहत, हस्ताक्षरकर्ता संस्थान “विमानन विषयों में व्यावसायिक प्रशिक्षण की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में प्रशिक्षण हेतु मौजूदा बुनियादी ढांचा” का भी लाभ उठाएंगे.
3. बेहतर गुणवत्ता प्रशासन में पुणे सबसे ऊपर: सर्वेक्षण
i.पुणे ने थिरुवनंतपुरम को पीछे छोड़ते हुए एनुअल सर्वे ऑफ सिटी-सिस्टम्स (एएसआईसीएस) के वार्षिक सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो सर्वेक्षण के पिछले दो संस्करणों में सबसे ऊपर था. बेंगलुरु को सबसे नीचला स्थान दिया गया.
ii.गैर सरकारी संगठन जनाग्रह सेंटर फोर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 20 राज्यों में फैले 23 शहरों में से दो स्थान गिरते हुए तिरुवनंतपुरम तीसरे स्थान पर पहुंचा.सर्वेक्षण में वर्तमान में कानून, नीतियों और संस्थागत प्रक्रियाओं का आकलन करके भारत के शहरों में शासन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया.
सूची में शीर्ष 3 शहर-
1. पुणे,
2. कोलकाता,
3. तिरुवनंतपुरम,
4. सीसीईए ने वर्तमान यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने की मंजूरी दी
i. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने कुल अनुमानित लागत 1,64,935 करोड़ रूपए और उर्वरक सब्सिडी के वितरण हेतु उर्वरक विभाग को 2019-20 तक यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इस निर्णय का अर्थ है कि 2020 तक यूरिया की कीमत में कोई वृद्धि नहीं होगी.
ii. यूरिया सब्सिडी 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी उर्वरक विभाग की केंद्रीय क्षेत्र योजना का एक हिस्सा है और पूरी तरह से बजट सहायता के माध्यम से भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है. यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने से यूरिया निर्माताओं को सब्सिडी का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप किसानों को यूरिया की समय पर उपलब्धता होगी.
परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- अनंतकुमार केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री हैं.
5. भारत और मेडागास्कर ने रक्षा क्षेत्र में व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और मेडागास्कर ने रक्षा क्षेत्र में व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इस समझौते के अंतर्गत दोनों देश रक्षा के क्षेत्र में सहयोग के विभिन्न तरीकों का पता लगाएंगे.दोनों देशों के बीच संपर्क सुधार के प्रयासों के लिए वायु सेवा के एक संशोधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए.
ii. दोनों देशों में एयर सेशेल्स के साथ एयर इंडिया और एयर मेडागास्कर के माध्यम से सह-साझा समझौता होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को अन्तारारिवो में वहां के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इस समझौते की घोषणा की.
परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- मेडागास्कर की राजधानी – एंटानानारिवो, मुद्रा– मालागासी एररी, राष्ट्रपति– हैरी राजोनारिम्पियनना
6. एनसीआरबी ने ‘सिटीजन सर्विस’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया
i. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपने 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘सिटीजन सर्विस’ नामक एक मोबाइल एप्प लॉन्च की.
ii. यह एप्लीकेशन एनसीआरबी द्वारा आंतरिक रूप से विकसित की गई है. यह नागरिकों को विभिन्न आवश्यक पुलिस संबंधित सेवाएं प्रदान करेगी. इस एप्लीकेशन में नागरिक के लिए 9 पुलिस संबंधित सेवाओं का एक गुच्छा शामिल है.
अंतरराष्ट्रीय
7. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2018: भारत की रैंक 133,फ़िनलैंड शीर्ष पर
i.विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट वैश्विक प्रसन्नता की स्थिति का एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है. विश्व की प्रसन्नता रिपोर्ट 2018, उनके प्रसन्नता स्तर द्वारा 156 देशों को और उनके आप्रवासियों की प्रसन्नता द्वारा 117 देशों को रैंक दी गयी है.
ii. पूर्वी अफ्रीका में बुरुंडी दुनिया में सबसे अप्रसन्न स्थान है. अध्ययन से पता चलता है कि अमेरिका 2016 से 5 स्थान नीचे होकर 18 वें स्थान पर आ गया है. पाकिस्तान (75 वें), चीन (86 वें) और नेपाल (101 वां) के बाद रिपोर्ट में भारत की 133वें स्थान पर है.
सूची में शीर्ष पर रहने वाले शीर्ष 3 देश-
1. फ़िनलैंड,
2. नॉर्वे,
3. डेनमार्क,
8. राष्ट्रपति ने किया मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय का उद्घाटन
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मॉरीशस की राजधानी, पोर्ट लुईस में विश्व हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया है. सचिवालय पूरी तरह से भारत द्वारा वित्तपोषित है और 33 करोड़ रूपये का अनुदान प्रदान किया गया था है. भूमि मॉरीशस सरकार द्वारा प्रदान की गई थी.
ii. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस इमारत की आधारशिला रखी थी. भारत और मॉरीशस दोनों की संस्कृति और समाज के निर्माण में हिंदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
परीक्षाओं के लिए मुख्य तथ्य-
- मॉरिशस राजधानी-पोर्ट लुइस, राष्ट्रपति- अमीनाह गुरिब-फकिम, मुद्रा-मॉरिशियाई रुपया
9. एंजेला मर्केल चौथी बार बनीं जर्मनी की चांसलर
i. जर्मनी की संसद ने चांसलर के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए एंजेला मर्केल का चुनाव किया है, उनके फिर से चांसलर बनने से यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले इस देश में पिछले छह माह से जारी सियासी अनिश्चितता का दौर समाप्त हो गया है. मर्केल के पक्ष में 364 और विरोध में 315 सांसदों ने वोट डाला. वह साल 2005 से निर्विरोध जर्मनी की नेता हैं.
ii. 709 सदस्यों वाली संसद में मर्केल के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन, इसकी सहयोगी पार्टी क्रिश्चियन सोशल यूनियन और सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) गठबंधन के पास 399 सीटें हैं.
ii. 709 सदस्यों वाली संसद में मर्केल के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन, इसकी सहयोगी पार्टी क्रिश्चियन सोशल यूनियन और सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) गठबंधन के पास 399 सीटें हैं.
परीक्षाओं के लिए मुख्य तथ्य-
- जर्मनी राजधानी- बर्लिन, मुद्रा-यूरो
10. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस- 15 मार्च
i. विश्व स्तर पर 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह एक जागरूकता दिवस है और इस वर्ष के WCRD 2018 का विषय ‘Making Digital Marketplaces Fairer’ है.
ii. यह दिन सभी उपभोक्ताओं के बुनियादी अधिकारों को बढ़ावा देने का एक अवसर है. 1962 में, इस दिन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने अमेरिकी कांग्रेस में उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को औपचारिक रूप से संबोधित किया तथा ऐसा करने वाले प्रथम नेता बने.
परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- भारत के उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान हैं.
- 1983 में प्रथम विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया.
- भारत में, 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है.
पुरस्कार
11. आईसीएमआर ने जीता टीबी अनुसंधान के लिए 2017 कोचोन पुरस्कार
i. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को टीबी के उपचार के लिए अनुसंधान और विकास (R&D) के प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय कोचोन पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया.
ii. देश में R&D के प्रयासों को गति देने हेतु इंडिया टीबी रिसर्च कंसोर्टियम की स्थापना के लिए आईसीएमआर को कोरिया के गैर-लाभकारी संगठन, कोचोन फाउंडेशन से $ 65,000 का पुरस्कार प्राप्त हुआ.
बैंकिंग / अर्थव्यवस्था
12.आईबीबीआई ने भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
1. भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.नई दिल्ली में दिवाला कानून समिति (ILC) की चौथी बैठक के दौरान आईबीबीआई के कार्यकारी निदेशक सुदर्शन सेन, आरबीआई के कार्यकारी निदेशक और डॉ. ममता सूरी ने हस्ताक्षर किए.
ii. एमओयू के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक और आईबीबीआई, दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन और इसके संबद्ध नियमों और विनियमों के साझेदारी में कार्य करेगा. समझौता ज्ञापन आरबीआई और आईबीबीआई के बीच सूचनाओं को साझा करने के लिए मुहैय्या कराया गया है, जो लागू कानूनों द्वारा लगाई गई सीमाओं के अधीन है.
परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष – डॉ. एम एस साहू.
- यह 1 अक्टूबर 2016 को दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (संहिता) के तहत स्थापित किया गया था.
13. विश्व बैंक ने 2018-19 में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.3% लगाया
i.विश्व बैंक ने 2018-19 के दौरान भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3% करने का अनुमान लगाया है जो 2019 -20 में बढ़कर 7.5% हो जायेगा. विश्व बैंक के सालाना प्रकाशन, भारत विकास अद्यतन – भारत की विकास कहानी, अपेक्षित अर्थव्यवस्था 31 मार्च को समाप्त होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में 6.7% की वृद्धि होने की सम्भावना है.
ii. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि 8% से अधिक की वृद्धि के लिए लगातार सुधार की आवश्यकता होगी और उनके दायरे को चौड़ा करना होगा, जिसका लक्ष्य ऋण और निवेश से संबंधित मुद्दों को सुलझाने और निर्यात की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में है.
यहाँ भी देखें: