भारत में मुद्रा परिसंचरण और प्रबंधन (Currency circulation and management in India )
भारत में मुद्रा नोटों तथा सिक्कों को जारी, प्रतिबंधित तथा वितरित करने का कार्य भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के द्वारा किया जाता है। भारत सरकार मूल्यवर्ग का फैसला RBI की सलाह एवं सिफारिशों को ध्यान में रखकर ही करती है।
RBI उन नोटों की संख्या के बारे में बताता है जिनके संचालन की आवश्यकता आने वाले समय में होगी। भारतीय सांख्यिकीय अध्ययन (Indian Statistical Studies) द्वारा इस कार्य में RBI की मदद की जाती है।
RBI द्वारा नोट और सिक्के किस प्रकार बाँटे जाते हैं-
मुद्रा प्रवाहः प्रिंटिंग प्रेस > रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया कार्यालय > मुद्रा चेस्ट > बैंक शाखाएँ > सार्वजनिक वितरण
Currency Chest
जब RBI अपनी विभिन्न बैंक शाखाओं के माध्यम से नोट तथा सिक्कों को वितरित करता है तो उसे मुद्रा चेस्ट या Currency Chest कहा जाता है। मुद्रा चेस्ट और सिक्कों को इकट्ठा रखने का कार्य वाणिज्यिकऔर क्षेत्रीय बैंकों द्वारा किया जाता है। भारत में मुद्रा चेस्ट सबसे अधिक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के पास हैं। चेस्ट से बैंक शाखा तक मुद्रा पहुँचाने के लिए बैंक जिम्मेदार होती है। चेस्ट से मुद्रा का शाखाओं को वितरण मांग पर आधारित होता है।
Currency in Circulation (CiC)
भारत में अभी 5 रूपए, 10 रूपए, 20 रूपए, 50रूपए, 100 रूपए, 200 रूपए, 500 रूपए तथा 2000 रूपए के नोट जारी किये जाते हैं। इन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है तथा इन्हें बैंक नोट कहा जाता है।
Printing Press (मुद्रणालय)
For Indian Rupee Notes: सिक्योरिटी प्रिंटिंग,मे एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (SPMCIL) नासिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में।
The Other Owned by RBI: भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण (BRBNML) मैसूर, (कर्नाटक) और सालबोली (पश्चिम बंगाल)।
For Coins: भारत सरकार के पास सिक्कों के लिए 4 टकसाल हैं-
- मुंबई
- हैदराबाद
- कोलकाता
- नोएडा
2016 में महात्मा गाँधी सीरीज के तहत लॉन्च किये गए नोट भारत की सांस्कृतिक विरासत और वैज्ञानिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हैं। 2016 में एक ही सीरीज के 100 रूपए तथा 20 रूपए के नोट जारी किये गए थे। 2018-19 के बीच 20 रूपए तथा 100 रूपए के नोटों का मुद्रा सत्यापन तथा प्रसंस्करण प्रणालियों की वृद्धि में महत्वपूर्ण विकास किया गया। RBI के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2021 में जनता के मध्य कुल 27,87,900 मूल्य की मुद्रा प्रचलन में है।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- भारत में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion in India)
- SARFAESI Act- जानें क्या है सरफेसी अधिनियम, इसका महत्त्व और कब हुआ लागू
- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) – जानिए क्या है MCLR?, MCLR Lending Rate से जुड़े अहम फैक्टर
- बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रुपयें के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) जानिये, नोट का मूल्य, रंग, आकार, मुद्रित प्रतीक और जारी वर्ष के बारे में सारी जानकारी
- बैंकिंग सेक्टर से जुड़े प्रमुख जोखिम (A brief description of major risks in banking sector)