Coronavirus Cases In India in A Single Day
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. 1 दिन में रिकार्ड तोड़ 9851 मामले आये है. जो अभी तक के एक दिन के मामलों में सबसे ज्यादा हैं. 1 जून से देश में लगे lockdown में कुछ छूट दे दी गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कोरोना के केस अभी और तेजी से बढ़ने वाले हैं. ऐसे में सभी को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है. social distancing का पालन करें और बिना जरुरत के घर से बाहर न निकालें. बुधवार सुबह से COVID 19 से अब तक 260 लोगों की मौत हुई. इनमें से सबसे ज्यादा 122 मौत अकेले महाराष्ट्र में, वहीं दिल्ली में 50, गुजरात में 30 व तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल में 10, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हुई.
इस समय क्या है coronavirus cases की स्थिति –
दुनिया भर में कोरोना ने कहर मचा रखा है. कुल Coronavirus Cases 6,704,010 पहुँच गए हैं, वहीँ 393,233 लोगों की जान जा चुकी है और 3,252,556 लोग सही हो चुके हैं. वही भारत में देखें तो 227,029 लोग अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 109,462 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीँ 6,363 लोगों की Death हो चुकी है.
COVID-19 Cases in India Today
भारत में भी तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं ऐसे में आपको सरकार की गाइड लाइन्स फॉलो करना चाहिए :
COVID-19 INDIA Report | Count |
---|---|
Confirmed Cases | 227,029 |
Active Cases | 111,204 |
Recovered Cases | 109,462 |
Deaths | 6,363 |
रिकवरी रेट है अच्छी खबर –
भारत में फिलहाल 227,029 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जिनमें से 109,462 लोग ठीक हो आगे हैं. अर्थात भारत का रिकवरी रेट 48.22% के करीब है. यह देश के लिए अच्छी खबर है कि तेजी से कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 77793 मामले –
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 77793 हो गई है. अभी तक 33681 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं वहीं 41402 लोगों का इलाज चल रहा है. 2710 लोगों की जान प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते जा चुकी है.
वहीँ तमिलनाडु में अबतक 27256 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 14902 लोग ठीक हो चुके हैं वहीँ 12134 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.
दिल्ली में 25 हजार के पार पहुँचे कोरोना केस
दिल्ली में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक कुल 25 हजार के पार कोरोना के मामले पहुँच चुके हैं. कुल 25, 004 कोविड केस हैं. 9898 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं वहीँ 14,456 लोगों का इलाज जारी है. 650 लोगों की जान कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक जा चुकी है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |