Core Sector output for March recorded highest in 32 months: Current Affairs Special Series
सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार पिछले 32 महीनों में मार्च के महीने में कोर सेक्टर का उत्पादन सबसे अधिक यानी 6.8% रहा है। कोर सेक्टर के अधिक उत्पादन से हम स्टील, सीमेंट और बिजली का बेहतर उत्पादन कर पाएँगे।
कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि अनुमानित डेटा वास्तविक डेटा से अधिक था। कोर सेक्टर, जो कि आठ इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों की माप को कहा जाता है, को मार्च 2020 में 8.6% पर अनुबंधित किया गया था जो कि मार्च 2021 को लो बेस वर्ष को प्रभावित करता है। वर्ष 2021 के मार्च महीने के लिए आए इन आँकड़ों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे इस साल के अगले दो महीने भी इसी तरह उच्च उत्पादन करें।
ICRA रेटिंग एजेंसी के अनुसार, यह ग्रोथ हमारे पूर्वानुमान 10% से कम है। पिछले साल लॉकडाउन के कारण यह अनुमान लगाया गया था कि इस वर्ष ग्रोथ अधिक होगी लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बिजली माँग में कमी, जीएसटी-ई वे बिल का सृजन तथा वाहन पंजाकरण में सुस्ती के कारण स्थिति जटिल बनती जा रही है।
कोर सेक्टर जैसे कोयला, प्राकृतिक गैसें, सीमेंट, बिजली उत्पादन, इस्पात, उर्वरक, कच्चे तथा रिफाइंड उत्पादों को मिलाकर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 40% से अधिक वेटेज होता है।
ICRA के बारे में-
- स्थापना- 1991
- मुख्यालय- गुड़गाँव, भारत
- गैर-कार्यकारी अध्यक्ष तथा स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive chairman and independent director)- अरुण दुग्गल
- स्वामित्व (Owner)- Moody’s Corporation
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – रामायण पर आधारित पहली ऑनलाइन प्रदर्शनी का उद्घाटन (India’s Heritage: Powering Tourism)
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव के आदेश को लिया वापस
- भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- स्वेज़ नहर ब्लॉकेज के बाद जाएंट शिप ‘एमवी एवर गिवेन’ हटाया गया (Giant container ship ‘Ever Given’ freed from Suez Canal)
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत और बांग्लादेश के मैत्री संबंध (Bond of Friendship between India and Bangladesh)
इन्हें भी देखें :