Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS Clerk Mains...

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016

                                                 Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट
में जुड़े हुए ग्राहक के लिए आईपी ऐड्रेस प्रदान करती है?
(a) DHCP
(b) IP
(c) RPC
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) उपरोक्त सभी


Q2. ब्लूटूथ निजी क्षेत्र
नेटवर्क का प्रयोग बेतार संचार के लिए फ्रीक्वेंसी
होप्पिंग स्पेक्ट्रम के फैलाव के लिए करता है. ब्लूटूथ समर्थन करता है
(a) पॉइंट टू पॉइंट कनेक्शन्स
(b) पॉइंट टू मल्टीपॉइंट
कनेक्शन
(c) दोनों (a)और (b)
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) मल्टीपॉइंट टू पॉइंट
कनेक्शन
Q3. _______ इंटरनेट डोमेन का अनुवाद
करता है और होस्ट नेम से आईपी एड्रेस करता है
.
(a) डीएनएस
(b) रूटिंग इन्फोर्मेशन
प्रोटोकॉल
(c) नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल
(d) इंटरनेट रिले चैट
(e) फ़ाइल ट्रांसफ़र
प्रोटोकॉल
Q4. 25 अगस्त 2016 को लिनक्स ने अपनी
स्थापना की
25वीं वर्षगाठ मनायी. लिनक्स, ओएस का ओपन स्रोत है. लिनक्स किसके द्वारा विकसित किया गया?
(a) बिल गेट्स
(b) स्टीव जॉब्स
(c) लिनुस तोरर्वल्डस
(d) केन थॉम्पसन
(e) डेनिस रिची
Q5. निम्नलिखित कंप्यूटर लैंग्वेज
में से कौन वैज्ञानिक समस्याओं के लिए एक मैथेमैटिकललय ओरिएंटेड लैंग्वेज है
?
(a) FORTRAN
(b) PROLOG
(c) COBOL
(d) LISLP
(e) APPLE
Q6. एन्क्रिप्शन और
डिक्रिप्शन फंक्शन हैं:-

(a) ट्रांसपोर्ट लेयर
(b) सेशन लेयर
(c) प्रेजेंटेशन लेयर
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. ______ व्यकितगत प्रयास द्वारा झूठी
पहचान बता कर आप से गोपनीय जानकारी प्राप्त करता हैं
?
(a) फिशिंग ट्रिप्स
(b) सपयवारे स्काम्स
(c) फिशिंग स्काम्स
(d) वायरस
(e) कम्प्यूटर वायरस
Q8. एक एम्बेडेड ऑपरेटिंग
सिस्टम के कहाँ मिलने की संभावना है
?
(a) कीओस्क
(b) मेनफ्रेम
(c) नेटवर्क पीसी
(d) पीडीए
(e) एक ऑपरेटिंग सिस्टम पर
Q9. एक कंप्यूटर सिस्टम में
संकलक है
:
(a) प्रोग्राम
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) प्रोसेस
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक प्रोग्राम के मनुष्य द्वारा रीड किये जाने
वाले संस्करण को________कहते है.
(a) सोर्स कोड
(b) प्रोग्राम कोड
(c) सिस्टम कोड
(d) ह्यूमन कोड
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जोकि
एक ऑपरेटिंग सिस्टम में संभावित सुरक्षा उल्लंघनों को रोकता है
:
(a) रिफ्रेश पैचेज
(b) सिक्योरिटी ब्रीच फिक्सेस
(c) सिक्योरिटी पैचेज
(d) फ्रेश पैचेज
(e) सिक्योरिटी रिपेयर्स
Q12. _______ सॉफ्टवेयर कोड में
त्रुटियों को खोजने की प्रक्रिया है
?
(a) कॉम्पिलिंग
(b) टेस्टिंग
(c) रनिंग
(d) डिबगिंग
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कौन सी सुविधा एक क्लाउड
भंडारण क्षेत्र प्रदान करता है जहाँ आप अपनी फाइल को निजी और सुरक्षित ऑनलाइन
लोकेशन पर स्टोर कर सकते है और किसी भी कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते है
?
(a) स्काई ड्राइव
(b) वायरलेस ड्राप
(c) नेटवर्क
(d) ओवर ड्राइव
(e) क्लाउड कनेक्ट
Q14. ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर
क्या है
?
(a) स्क्रिप्ट्स
(b) कमांड्स
(c) शैल
(d) कोर स्पेस
(e) कर्नेल
Q15. कोड के स्क्रेमब्लिंग को_________रूप में जाना
जाता है.
(a) फायरवाल
(b) डिसेप्शन
(c) पासवर्ड प्रूफिंग
(d) एन्क्रिप्शन
(e) परम्युटिंग
Solutions

1. Ans.(a)
2. Ans.(c)
3. Ans.(a)
4. Ans.(c)
5. Ans.(a)
6. Ans.(c)
7. Ans.(a)
8. Ans.(d)
9. Ans.(a)
10. Ans.(a)
11. Ans.(c)
12. Ans.(b)
13. Ans.(a)
14. Ans.(e)
15. Ans.(d)


 Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1