Q1. निम्नलिखित
में से कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज विशेष प्रोग्राम जैसे एप्लेट के लिए बनाई गयी?
में से कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज विशेष प्रोग्राम जैसे एप्लेट के लिए बनाई गयी?
(a) Java
(b) cable
(c) domain name
(d) Net
(e) COBOL
Q2. एक ___________ सर्च इंजन एक सर्च टूल है जो इंटरनेट
से दूसरे सर्च इंजन डेटा का उपयोग करके, स्वयं के परिणाम का उत्पाद करता है.
से दूसरे सर्च इंजन डेटा का उपयोग करके, स्वयं के परिणाम का उत्पाद करता है.
(a) मेटा
(b) इंडिविजुअल
(c) डायरेक्टरी
(d) सब्जेक्ट
डायरेक्टरी
डायरेक्टरी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से
क्या वर्ड डॉक्यूमेंट का विस्तार है?
क्या वर्ड डॉक्यूमेंट का विस्तार है?
(a) WRD
(b) TXT
(c) DOC
(d) FIL
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. __________ पोर्ट्स कनेक्ट विशेष प्रकार के संगीत
वाद्ययंत्र के साउंड कार्ड है.
वाद्ययंत्र के साउंड कार्ड है.
(a) MIDI
(b) CPU
(c) USB
(d) BUS
(e) OCR
Q5. निम्न
में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस है जो रिजिड का प्रयोग स्थायी रूप से मेग्नेटिक डिस्क में डाटा/जानकारी को स्टोर
करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस है जो रिजिड का प्रयोग स्थायी रूप से मेग्नेटिक डिस्क में डाटा/जानकारी को स्टोर
करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) फ्लॉपी
डिस्केट
डिस्केट
(b) हार्ड
डिस्क
डिस्क
(c) परमानेंट
डिस्क
डिस्क
(d) ऑप्टिकल
डिस्क
डिस्क
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एमएस
वर्ड डॉक्यूमेंट में कौन सा नया डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट प्रयोग किया जाता है?
वर्ड डॉक्यूमेंट में कौन सा नया डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट प्रयोग किया जाता है?
a) Times New Roman
b) Arial
c) Algerian
d) Preeti
e) Calibri
Q7. जब कंप्यूटर पर पहले से ही ओन हो, तो उसे पुनः आरंभ करने की प्रक्रिया को क्या
कहा जाता है?
कहा जाता है?
(a) कोल्ड बूटिंग
(b) वार्म बूटिंग
(c) शट डाउन
(d) लॉगिंग ऑफ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. ऑपरेटिंग सिस्टम एक डिवाइस प्रबंधन है जोकि
उपकरणों को ट्रैक करता है. चैनल और नियंत्रण यूनिट को _______ कहा जाता है.
उपकरणों को ट्रैक करता है. चैनल और नियंत्रण यूनिट को _______ कहा जाता है.
(a) I/O dispatch
(b) I/O manger
(c) I/O traffic controller
(d) I/O receiver
(e) I/O gainer
Q9. ___________आइकॉन फंक्शन और एम एस वर्ड में आमतौर
पर प्रयोग की जाने वाली कमांड के अनुसार ओर्गनाइज़ किया जाता है.
पर प्रयोग की जाने वाली कमांड के अनुसार ओर्गनाइज़ किया जाता है.
(a) जीयूआई
(b) आइकन लेआउट
(c) टूलबार
(d) विंडोज
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. यदि आप नेटवर्क के
प्रसार में बिना सिग्नल की रूकावट के विस्तार चाहते है तो आपको _______का प्रयोग
करना चाहिए.
प्रसार में बिना सिग्नल की रूकावट के विस्तार चाहते है तो आपको _______का प्रयोग
करना चाहिए.
(a) रिपीटर
(b) राऊटर
(c) Gateway
(d) स्विच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. कंप्यूटर नेटवर्क में
फायरवाल क्या है?
फायरवाल क्या है?
(a) नेटवर्क
की भौतिक सीमा
की भौतिक सीमा
(b) कंप्यूटर
नेटवर्क की एक ऑपरेटिंग सिस्टम
नेटवर्क की एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) एक
प्रणाली जोकि अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बनाया गया
प्रणाली जोकि अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बनाया गया
(d) एक
वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. डेटा
सेन्डर साइट से एन्क्रिप्टेड किया जाना_____ कहलाता है और डेटा रिसीवर साइड से डरैपटेड किया
जाना ____________कहा जाता है.
सेन्डर साइट से एन्क्रिप्टेड किया जाना_____ कहलाता है और डेटा रिसीवर साइड से डरैपटेड किया
जाना ____________कहा जाता है.
(a) Secret key, public key
(b) Public key, secret key
(c) Plain text, cipher text
(d) Cipher text, plain text
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. F1, F2 और F3 का
_____________ का क्रमशः कार्य है.
_____________ का क्रमशः कार्य है.
(a) activating menu bar, search and renaming selected
icon
icon
(b) search, reboot and activating menu bar
(c) activating help, renaming selected icon and search
(d) reboot, activating help and refresh
(e) activating help, reboot, renaming selected icon
Q14. दिए
गए विकल्पों में से इनपुट डिवाइस का नाम बताइए, जोकि एमएस वर्ड में काम करने के लिए प्रयोग नहीं
किया जा सकता?
गए विकल्पों में से इनपुट डिवाइस का नाम बताइए, जोकि एमएस वर्ड में काम करने के लिए प्रयोग नहीं
किया जा सकता?
(a) Scanner
(b) Mouse
(c) Keyboard
(d) Joy stick
(e) उपरोक्त सभी
Q15. किस प्रकार का वायरस आम तौर पर अन्य डॉक्यूमेंट को
संक्रमित करने के लिए एक्सेल और वर्ड की तरह कॉमन एप्लीकेशन को प्रभावित करता है?
संक्रमित करने के लिए एक्सेल और वर्ड की तरह कॉमन एप्लीकेशन को प्रभावित करता है?
(a) मैक्रो
वायरस
वायरस
(b) फाइल
इंफेक्टर वायरस
इंफेक्टर वायरस
(c) रेजिडेंट
विरुसेस
विरुसेस
(d) बूट
वायरस
वायरस
(e) वर्म्स
Solutions
1. Ans. (a)
2. Ans. (a)
3. Ans. (c)
4. Ans. (a)
5. Ans. (b)
6. Ans. (e)
7. Ans. (b)
8. Ans. (c)
9. Ans. (c)
10. Ans. (a)
11. Ans. (c)
12. Ans. (c)
13. Ans. (c)
14. Ans. (d)
15. Ans. (a)