पिछले वर्ष की SBI PO and Clerk Mains परीक्षा में पूरी तरह से अलग पैटर्न और दृष्टिकोण के साथ कम्प्यूटर योग्यता के प्रश्न एकई उम्मीदवारों के लिए एक आश्चर्य के रूप में आये थे.आज हम इस तरह के प्रश्नों और उन्हें हल करने पर चर्चा करेंगे.
यह प्रश्न संख्या प्रणाली के कोडित रूपांतरण का एक प्रकार है.
सबसे पहले, दशमलव संख्या को द्विआधारी में रूपांतरण करने की प्रक्रिया को समझने:
दशमलव संख्या 35 का द्विआधारी संख्या में रुपान्तरण:
नियम 1: शेष विधि के साथ दो से विभाजन का प्रयोग करें.
नियम 2: एक द्विआधारी संख्या प्रणाली में अंकों के स्थानों को नीचे लिखें और रूपान्तरित करें.
निर्देश(1-2) : त्रिभुज ∆ (1) को दर्शाता है और वृत ○ (0) को दर्शाता है. यदि त्रिभुज ईकाई स्थान पर आता है इसका मान 1 होता है. यदि यह दहाई स्थान पर आता है तो इसका मान दोगुना जैसे 2 होगा, और आगे भी इसी प्रकार होगा. उदाहरण के लिए इस पर आधारित प्रश्न
∆ = 1
∆○∆ = 4, 0, 1 = 4+0+1
∆○ = 2
प्र.1. आप एक कूट भाषा में ‘13’ को कैसे दर्शाएंगे?
(a) ∆∆○∆
(b) ○∆∆○
(c) ○∆∆∆
(d) ○∆○
(e) ∆
हल: 1101= ∆∆○∆
प्र.2. ∆∆○∆∆ का क्या कूट होगा
(a) 19
(b) 20
(c) 22
(d) 27
(e) 25
हल: ∆∆○∆∆ = 11011




बिहार पुलिस SI मद्यनिषेध परीक्षा विशेष न...
Bank Supreme Books Pack 2023, बैंक सुप्र...


