Coal India MT Result 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। भर्ती विभाग की सूचना संख्या 12/2025 (11 सितंबर 2025) के तहत CBT (Computer Based Test) में सफल रहे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। कोल इंडिया MT रिज़ल्ट 2025 के चयनित उम्मीदवारों को अब Document Verification (DV) और Initial Medical Examination (IME) के लिए बुलाया जाएगा
Coal India MT Result 2025 PDF डाउनलोड लिंक
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी रिज़ल्ट 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। फाइनल शॉर्टलिस्ट PDF में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
Click Here to Download Coal India MT Result 2025 PDF
DV और IME की तिथियाँ
- DV और मेडिकल टेस्ट की संभावित तिथियाँ: 6 अक्टूबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025
- उम्मीदवारों को DV और IME के लिए अलग से ईमेल और नोटिस जारी किया जाएगा।
- अगर कोई उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उसका चयन तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत?
उम्मीदवारों को DV और IME के समय ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी दो सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियाँ ले जानी होंगी। इनमें से कुछ मुख्य दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट
- ग्रेजुएशन और डिग्री की मार्कशीट्स
- वैध फोटो आईडी (Aadhar, PAN, Voter ID, Passport)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (OBC/SC/ST/EWS/PwBD)
- पासपोर्ट साइज फोटो (15 प्रतियाँ)
- Bond, Attestation Form और Marriage Declaration Form (CIL वेबसाइट से डाउनलोड)
- NOC (यदि किसी सरकारी/PSU संगठन में कार्यरत हैं)
डॉक्यूमेंट्स की पूरी सूची और फॉर्मेट Coal India की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Coal India MT भर्ती 2025: आगे की प्रक्रिया
- DV और IME पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को Final Offer of Appointment जारी होगा।
- मेडिकल मानकों में फिट न पाए जाने पर उम्मीदवार की कैंडिडेचर कैंसिल कर दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे Coal India की मेडिकल पॉलिसी ध्यान से पढ़ें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।


RSSB 4th Grade Result Score Card 2025-26...
IPPB GDS Executive Final Result 2025 जार...
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ग्रेड बी मेन्स...



