Latest Hindi Banking jobs   »   CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card...

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025 Out: CG व्यापम प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) एडमिट कार्ड 2025 हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025 Out: एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचर (Lab Attendant) के 430 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए CG व्यापम प्रयोगशाला परिचारक एडमिट कार्ड 2025 (CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025) जारी कर दिए है, जिसका आयोजन 3 अगस्त 2025 (रविवार) को राज्यभर में किया जाएगा. CG Vyapam HCIV25 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in या इस पोस्ट में दिए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

CG Vyapam HCIV25 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और डुप्लिकेट कॉपी परीक्षा मंडल द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी संभाल कर रखें। यह एडमिट कार्ड काउंसलिंग और सेवा में शामिल होने के समय भी अनिवार्य होगा।

CG Vyapam Prayogshala Paricharak 2025 Exam Date Notice

CG Vyapam प्रयोगशाला परिचर परीक्षा 2025: मुख्य जानकारी

विवरण जानकारी
पद का नाम प्रयोगशाला परिचर (Lab Attendant)
कुल पद 430
परीक्षा तिथि 03 अगस्त 2025 (रविवार)
एडमिट कार्ड जारी 28 जुलाई 2025
ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780, 8269801982
ईमेल सपोर्ट helpdesk.cgvyapam@gmail.com

 

CG Vyapam Lab Attendant Admit Card 2025 Download Link

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा CG व्यापम प्रयोगशाला परिचारक एडमिट कार्ड 2025 (CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025) 28 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है.  CG Vyapam प्रयोगशाला परिचर भर्ती परीक्षा (HCIV25) का आयोजन 03 अगस्त 2025 (रविवार) को एकल पाली (Single Shift) में किया जाना है. सभी उम्मीदवार अब अपने प्रोफ़ाइल में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

महत्वपूर्ण: परीक्षा समाप्त होने के बाद भी एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें क्योंकि इसे काउंसलिंग और सेवा में शामिल होने के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। व्यापम द्वारा एडमिट कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी जारी नहीं की जाएगी।

एडमिट कार्ड व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड प्रोफाइल में लॉगिन करके अब अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Click Here to Download CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025 Out: CG व्यापम प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) एडमिट कार्ड 2025 हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How To Download CG Vyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  1. सबसे पहले CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

  2. होमपेज पर “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

  3. इसके बाद “Prayogshala Paricharak Recruitment Examination – 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  4. लॉगिन पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

  5. Login बटन पर क्लिक करें और PDF में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें या उसका प्रिंट निकालें।

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Syllabus & Exam Pattern 2025

परीक्षा पैटर्न:

प्रश्नपत्र में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न में 01 अंक देय होगा। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को हल करने हेतु 02:00 घंटे का समय दिया जावेगा। दिए गये प्रश्नों के चार विकल्प में से एक विकल्प का चयन करना होगा। सही विकल्प पर उत्तरशीट (OMR) में नीले/काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा। गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान है तदानुसार नियत अंक का 1/4 अंक काटा जाएगा। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किया जाएगा।

सिलेबस:

भाग 1 : सामान्य विज्ञान (60 अंक) – सामान्य विज्ञान के प्रश्न छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 09 वीं एवं 10वीं के पाठ्यक्रम स्तर का होगा।

  1. कार्य तथा ऊर्जा के स्वरूप उपयोग एवं स्रोत
  2. तरंग एवं ध्वनि के नियम एवं अनुप्रयोग
  3. प्रकाश – गोलीय एवं समतल सतह से परावर्तन एवं अपवर्तन, दर्पण एवं लेंस का प्रकार तथा इनका उपयोग
  4. गति, बल तथा गति के नियम, गुरुत्वाकर्षण के नियम, गुरुत्वीय त्वरण, गुरुत्वीय केन्द्र, द्रव्यमान एवं भार
  5. ऊष्मा एवं ताप पैमाना, ऊष्मा का संचरण एवं प्रभाव, विभिन्न माध्यमों में ऊष्मा का प्रसार, गुप्त ऊष्मा, एवं ऊष्मा से संबंधित नियम
  6. विद्युत – विद्युतधारा एवं परिपथ, विद्युत क्षेत्र, विभवांतर, चालकता, प्रतिरोधकता एवं विद्युत के नियम, विद्युत धारा का तापीय एवं चुम्बकीय प्रभाव
  7. पदार्थ की प्रकृति एवं व्यवहार
  8. रासायनिक आबंटन, रासायनिक अभिक्रिया, रासायनिक आबंधन एवं रासायनिक सूत्र
  9. रासायनिक पदार्थों का दैनिक जीवन में उपयोग
  10. तत्व आवर्त सारणी, गुण एवं विशेषताएं
  11. पारिस्थितिकी – पोषण स्तर, पिरामिड एवं पारिस्थितिकी तंत्र
  12. परमाणु एवं अणु, परमाणु संरचना
  13. अम्ल, क्षार एवं लवण – रासायनिक गुणधर्म एवं दैनिक जीवन में उपयोग, pH का दैनिक जीवन में महत्व एवं उसका मान
  14. धातु एवं अधातु – भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म, धातुकर्म, संक्षारण एवं धातुओं के उपयोग
  15. हाइड्रोकार्बन – हाइड्रोकार्बन के व्युत्पन्न, कोयला, पेट्रोलियम एवं पेट्रो रसायन
  16. जैव विविधता एवं वर्गीकरण, प्राकृतिक आवास एवं पर्यावरण घटकों के मध्य अंतर्संबंध
  17. जीवन की मौलिक ईकाई – कोशिका एवं बहुकोशीय संरचना-ऊतक
  18. जीवों का विकास – आवास का प्रभाव एवं विविधता, चयन एवं विकास का सिद्धांत
  19. जैविक प्रक्रियाएं – पोषण, परिवहन, श्वसन, उत्सर्जन, प्रजनन, वृद्धि और परिवर्धन, नियंत्रण एवं समन्वय
  20. अनुवांशिकी – जनकों से संतानो तक, मेंडल का योगदान एवं नियम

भाग : 2 सामान्य अध्ययन (40 अंक) –

  1. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  2. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  3. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
  4. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
  5. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  6. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  7. भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

Latest JOB Notification:-

FAQs

CG व्यापम प्रयोगशाला परिचर का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड 28 जुलाई 2025 को vyapam.cgstate.gov.in पर जारी हो गया है

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।

HCIV25 परीक्षा कब होगी?

परीक्षा 03 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: