क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। नीचे दी जा रही 20 अगस्त की इस क्विज में समय और कार्य के महत्वपूर्ण विषय को शामिल किया गया है.
Q1. विकास एक कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकता है। कुनाल, विकास से 20% कम कुशल है। यदि वे मिलकर कार्य को करते है, तो ज्ञात कीजिए कि वे कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे?
Q2. युवराज की प्रदीप की कार्यक्षमता से अनुपात 8:5 है। प्रदीप और पूजा मिलकर एक कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि पूजा अकेले उसी कार्य को 60 दिनों में पूरा कर सकती है, तो युवराज अकेले उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
Q2. युवराज की प्रदीप की कार्यक्षमता से अनुपात 8:5 है। प्रदीप और पूजा मिलकर एक कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि पूजा अकेले उसी कार्य को 60 दिनों में पूरा कर सकती है, तो युवराज अकेले उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 30 दिन
(b) 25 दिन
(c) 36 दिन
(d) 40 दिन
(e) 18 दिन
Q3. राहुल, रवि से 25% अधिक कुशल है और रवि, रेखा से 20% कम कुशल है। यदि रेखा एक कार्य को 20 दिनों में पूरा करती है, तो राहुल उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 25
(b) 24
(c) 30
(d) 20
(e) 28
Q4. हिमांशु और कपिल एक कार्य को क्रमशः 18 दिनों और 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं। हिमांशु और कपिल 6 दिन साथ में कार्य करते हैं और फिर हिमांशु कार्य छोड़ देता है। यदि शेष कार्य कपिल और रेखा 4 दिनों में पूरा करते है, तो रेखा अकेले उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगी?
(a) 16 दिन
(b) 20 दिन
(c) 18 दिन
(d) 24 दिन
(e) 30 दिन
Q5. एक कार्य को 24 श्रमिक प्रति दिन 8 घंटे कार्य करने की दर से 12 दिनों में पूरा करते हैं। यदि वे 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हैं, तो समान समय में इस कार्य को पूरा करने के लिए और कितने श्रमिकों की आवश्यकता होगी?
(a) 12
(b) 16
(c) 8
(d) 6
(e) 10
Q6.एक प्रोजेक्ट को 18 पुरुष 30 दिनों में पूरा करते हैं और समान प्रोजेक्ट को 16 महिलाएं 36 दिनों में पूरा करती हैं। 15 पुरुष कार्य करना शुरू करते है और 9 दिन बाद उन्हें 18 महिलाओं से बदला जाता है। तो शेष कार्य को 18 महिलाएं कितने दिन में पूरा करेंगीं?
(a) 20
(b) 30
(c) 26
(d) 28
(e) 24
Q7.P और Q एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं। P और R उसी कार्य को पूरा करने में Q और R से 2 दिन अधिक लगाते हैं। P, Q और R कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं। P अकेले इस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
Q8. यदि 3 पुरुष या 9 लड़के एक कार्य को 21 दिनों में पूरा करते हैं, तो 5 पुरुष और 6 लड़के उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 12 दिन
(b) 8 दिन
(c) 14 दिन
(d) 10 दिन
(e) 9 दिन
Q9. आयुष एक कार्य को 40 दिनों में कर सकता है और राहुल, आयुष से 25% अधिक कुशल है। यदि आयुष एक कार्य को शुरू करने के 15 दिन बाद कार्य छोड़ देता है तो राहुल शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 16 दिन
(b) 20 दिन
(c) 28 दिन
(d) 24 दिन
(e) 12 दिन
Q10. अभी, रोली और बिट्टू एक-साथ एक कार्य को 60 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि अभी और बिट्टू मिलकर रोली और अभी से दोगुना अधिक कुशल हैं और अभी और रोली मिलकर बिट्टू से तिगुना कुशल हैं तो अभी अकेले कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 120 दिन
(b) 96 दिन
(c) 84 दिन
(d) 144 दिन
(e) 110 दिन
Q11.एक कार्य को 8 पुरुष 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी कार्य को 6 महिलाएं 6 दिनों में पूरा कर सकती हैं। 4 पुरुष और 6 महिलाएं कार्य शुरू कर केवल 2 दिन कार्य करतें हैं, तो शेष कार्य को एक दिन में पूरा करने के लिए कितनी महिलाओं की आवश्यकता होगी?
(a) 20 महिलाएं
(b) 22 महिलाएं
(c) 15 महिलाएं
(d) 10 महिलाएं
(e) 12 महिलाएं
Q12. A, B और C एक कार्य को क्रमशः 8, 16 और 24 दिनों में कर सकते हैं। वे कार्य को एक-साथ शुरू करते हैं। A कार्य के समाप्त होने तक कार्य को करता है, C, 2 दिन बाद और B कार्य के समाप्त होने से एक दिन पहले कार्य को छोड़ देते हैं। कार्य समाप्त होने का समय ज्ञात कीजिए।
(a) 3 दिन
(b) 4 दिन
(c) 5 दिन
(d) 8 दिन
(e) 6 दिन
Q13.A एक कार्य शुरू करता है और 12 दिन कार्य करके 40% कार्य करता है। कार्य को पूरा करने के लिए वह C को नौकरी पर रखता है। वे एकसाथ कार्य को अन्य 12 दिनों में पूरा करते हैं। A, C से कितना कुशल है? (a)75
(b)150
(c)100
(d)50
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
(b)150
(c)100
(d)50
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
Q14.A को अकेले कार्य करने में A और B द्वारा एकसाथ कार्य करने में लिए गए समय की तुलना में 27 घंटे अधिक समय लगता है. यदि B अकेले कार्य करता है तो उसे कार्य पूरा करने में A और B द्वारा एकसाथ लिए गए समय की तुलना में 3 घंटे अधिक का समय लगता है. यदि दोनों A और B एकसाथ कार्य करते हैं तो उन्हें कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?(a) 8 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 7 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 7 घंटे
Q15. एक पुरुष P अकेले एक कार्य को 48 दिनों में पूरा करता है। दूसरा पुरुष Q की कार्यक्षमता P से तिगुना है। वे कार्य को एक-साथ शुरू करते हैं। 3 दिन कार्य करने के बाद P कार्य छोड़ देता है और दूसरा व्यक्ति R, जिसकी कार्यक्षमता P से दोगुना है, Q के साथ शामिल हो जाता है। शेष कार्य कितने दिनों में समाप्त होगा?
(a) 8.8 दिन
(b) 7.2 दिन
(c) 5.6 दिन
(d) 4.8 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 8.8 दिन
(b) 7.2 दिन
(c) 5.6 दिन
(d) 4.8 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!