Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रीजनिंग...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रीजनिंग के नये प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रीजनिंग के नये प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे 
Directions (1-3): प्रश्न में पांच निष्कर्षों के साथ पांच कथन दिए
गए हैं.
यद्यपि ये कथन सामान्यतः
ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों, इन्हें सत्य मानना है. सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निश्चय
करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों का एक साथ प्रयोग
करने पर दिए गए कथनों से तर्कसंगत रूप से पालन नहीं करता.
Q1. कथन: कुछ काईट स्काई है. सभी
काईट फ्लाई है. कोई स्काई ब्लू नहीं है. सभी ब्लू पिंक है कुछ ब्लू रेड है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ फ्लाई स्काई है.
(b) कुछ काईट ब्लू नहीं है.
(c) कुछ पिंक स्काई नहीं है.
(d) कुछ रेड स्काई नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. कथन: कुछ हिंदी संस्कृत है. सभी
संस्कृत इंग्लिश है. कुछ इंग्लिश मैथ्स है. सभी मैथ्स हिस्ट्री है. कोई हिस्ट्री साइंस
नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ इंग्लिश हिंदी है.
(b) कुछ हिस्ट्री इंग्लिश है.
(c) कुछ इंग्लिश साइंस नहीं है.
(d) कोई मैथ्स साइंस नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कथन: कुछ फिंगर थंब है. सभी थंब
हैण्ड है. कोई हैण्ड हेयर नहीं है. सभी आईज हेयर है. कुछ हेयर नोज है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ हैण्ड फिंगर है.
(b) कोई थंब आईज नहीं है.
(c) कोई आईज हैण्ड नहीं है.
(d) कुछ नोज हैण्ड नहीं है.
(e) कुछ नोज आईज है.
Directions (4-5): नीचे दिए गये प्रश्नों में पांच कथन के समूह के
साथ दो निष्कर्ष दिए गये है.
आपको कथन के सही समूह का चयन करना है जो निश्चित या संभावित
रूप से दिए गए निष्कर्षों को तर्कसंगत रूप से संतुष्ट करते हैं.
यद्यपि ये कथन सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों,
इन्हें सत्य मानना है.
Q4. निष्कर्ष: कुछ G, D नहीं है. कुछ D, I है.
कथन:
(a) कुछ G, D है. सभी D, E है. कोई E, F नहीं है. कुछ F, H है. सभी
H, I है.
(b) कुछ G, I है. सभी I, D है. कोई D, F नहीं है. कुछ F, E है. सभी E, H है.
(c) कुछ F, G है. सभी G, H है. कोई H, D नहीं है.
कुछ D, E है. सभी E, I है.
(d) कुछ E, D है. सभी D, H है. कोई H, I नहीं है. कुछ
I, F है. सभी F, G है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निष्कर्ष: कुछ T, Q नहीं है. कुछ U, Q
है.
कथन:
(a) कुछ R, S है. कुछ S, T है. सभी T, U है. कोई U, P नहीं है. सभी P, Q है.
(b) कुछ T, U है. सभी U, R है. कोई R, S नहीं है.
सभी S, P है. कुछ P, Q है.
(c) कुछ T, Q है. सभी Q, U है. कुछ U, P है. कोई P, R नहीं है. सभी R, S है.
(d) कुछ T, P है. सभी P, R है. कोई R, Q नहीं है. कुछ Q, S है.
सभी S, U है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. आफरीन उत्तर की ओर 3 मीटर तक चलती है, फिर वह अपने दाईं ओर मुड़कर
2 मीटर तक चलती है. वह फिर
से अपने बाईं ओर मुड़कर
3 मीटर तक चलती है. इस
बिंदु पर वह अपने दाईं ओर मुड़ती है और
3 मीटर तक चलती है.
वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है
?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु P से चलना शुरू कर,
शाज़िया दक्षिण की ओर
20 मीटर तक चलती है. वह बाईं
ओर मुड़कर
30 मीटर अक चलती है. जिसके
बाद वह बाईं ओर मुड़कर
20 मीटर तक चलती है. वह फिर
से बाईं ओर मुडती है और
40 मीटर तक चलकर बिंदु Q तक
पहुंचती है. बिंदु P से बिंदु Q कितनी दूर और किस दिशा में है
?
(a) 20 मीटर पश्चिम
(b) 10 मीटर उत्तर
(c) 10 मीटर पूर्व
(d) 10 मीटर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. A, B की बहन है. C, B के पिता है. D, C के पिता
है. E, D की माँ है. तो A, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) ग्रैंडफादर
(c) पुत्री
(d) पौत्री
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (9-10): निम्नलिखित सूचना का
ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
परिवार के छ: सदस्य A, B, C, D, E और F में से प्रत्येक की
आयु भिन्न है. C केवल A और E से बड़ा है. D केवल B से छोटा है. E सबसे छोटा नहीं
है. तीससे सबसे बड़े सदस्य की आयु

52 वर्ष है. B की आयु
62 वर्ष है.
Q9. निम्नलिखित में से D की संभावित आयु क्या है?
(a) 51 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 71 वर्ष
(e) 55 वर्ष


Q10. दी गयी सूचना के अनुसार
निम्न में से क्या सत्य है?
(a) D की आयु निश्चित रूप से 60 से कम होगी.
(b) F सबसे बड़ा है.
(c) केवल दो व्यक्ति C से बड़े है.
(d) यहाँ E की आयु 55 वर्ष होने की संभावना है.
(e) इनमें से कोई भी सत्य नहीं है.
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
M, N, O, P, Q, R और S सात छात्र हैं, जिनका पसंदीदा विषय –
हिंदी
, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और
जीवविज्ञान हैं
, परन्तु आवश्यक नहीं की
इसी क्रम में हो. वे सभी सोमवार से सप्ताह के भिन्न दिनों में पुस्तकालय जाते हैं.
इसके अतिरिक्त वे सभी अलग-अलग रंग पसंद करते हैं
, जैसे – लाल, हरा, काला, सफेद, पीला, बैंगनी और नारंगी, परन्तु
आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो.
N, जिसे बैंगनी रंग पसंद है, सप्ताह के चौथे दिन
पुस्तकालय जाता है लेकिन उसका पसंदीदा विषय न तो हिंदी ना ही जीवविज्ञान है. दो
छात्र पुस्तकालय में उन दिनों के बीच जाते है जिस दिन N और R जाते हैं और उनमें से
कोई भी सप्ताह के पहले दिन पुस्तकालय में नहीं जाता.
M और O के बीच एक छात्र पुस्तकालय जाता
है. परन्तु O सप्ताह के पहले या तीसरे दिन नहीं जाता. O को ग्रीन रंग पसंद है और
उसका पसंदीदा विषय हिंदी है. जिसका पसंदीदा विषय गणित है
, वह सप्ताह के अंतिम दिन पुस्तकालय
जाता है और काला रंग पसंद करता है. P पुस्तकालय में उस दिन के तुरंत पहले या तुरंत
बाद नहीं जाता जिस दिन M, जो पीला या लाल या सफेद रंग पसंद नहीं करता, पुस्तकालय जाता
है.
S, O के तुरंत बाद
पुस्तकालय जाता है और उसे लाल रंग पसंद है. Q को पीला रंग पसंद नहीं और उसका
पसंदीदा विषय कैमिस्ट्री है. M का पसंदीदा विषय न तो भौतिकी न ही विज्ञान है. जिसका
पसंदीदा विषय अंग्रेजी है वह उस दिन के तुरंत बाद पुस्तकालय जाता है जिस दिन  हिंदी विषय पसंद करने वाला छात्र जाता है.
Q11. निम्नलिखित में
से कौन-सा संयोजन निश्चित रूप से गलत है
?
(a) O – हरा हिंदी
(b) M – नारंगी जीवविज्ञान
(c) Q – सफेद रसायन विज्ञान
(d) R – हरा हिंदी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सप्ताह के पांचवें दिन
पुस्तकालय जाता है?
(a) वह छात्र जिसे नारंगी रंग पसंद है.
(b) वह छात्र जिसका पसंदीदा विषय गणित है.
(c) वह छात्र जिसका पसंदीदा विषय हिंदी है.
(d) वह छात्र जिसे सफ़ेद रंग पसंद है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. किसका पसंदीदा विषय विज्ञान है?
(a) वह छात्र जिसे बैंगनी रंग पसंद है.
(b) वह छात्र जिसे नारंगी रंग पसंद है.
(c) वह छात्र जिसे पीला रंग पसंद है.
(d) या तो वह छात्र जिसे पीला रंग पसंद है या वह
छात्र जिसे बैंगनी रंग पसंद है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि ‘N’, हरा से सम्बंधित है और ‘S’,कालासे सम्बंधित है तो ‘M’ निम्न में से किससे सम्बंधित है?
(a) पीला
(b) बैंगनी
(c) सफ़ेद
(d) नारंगी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. जीव-विज्ञान किसका पसंदीदा विषय है?
(a) वह छात्र जो पुस्तकालय में सप्ताह के चौथे दिन
जाता है.
(b) वह छात्र जो पुस्तकालय में Q से पहले जाता है.
(c) वह छात्र जो पुस्तकालय में Q के ठीक बाद जाता
है.
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

  एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रीजनिंग के नये प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *