जैसा कि आप जानते ही है कि एसबीआइ पीओं प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है, और अब जो समय है वो मुख्य परीक्षा की तैयारी का है अर्थात अब आप मुख्य लड़ाई के लिए तैयारी कर रहे है, यह ऐसा समय है जो निर्णायक है, अब आपको अपने शस्त्रों को इस लड़ाई के लिए तैयार कर लेना चाहिए क्योकि यह आपके जीवन को एक नया मोड़ दे सकती है. आपके द्वारा इस समय किया गया परिश्रम आपके जीवन में नए मुकाम की प्राप्ति करा सकता है, इसका तात्पर्य है कि अब आपको अपनी कमर कस लेनी चाहिए, और मुख्य परीक्षा की तैयारी में झूट जाना चाहिए.. आपके अंक कुछ भी हो आपको इस समय यह सोचना चाहिए कि कैसे आप मुख्य परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है.
इस परीक्षा में सफल हुए हर छात्र को अपने मन में सिर्फ एक ही बात सोचनी चाहिए कि जीवन में यह अवसर दोबारा नहीं आएगा, जो भी करना है वो अब ही करना है.कब तक आप अपने सपनो से दूर रहेंगे. एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए है.अब नहीं तो कब एक छोटा सा
सवाल है? परन्तु इस पर आपके जीवन का सार निर्भर करता है. “यदि आप अभी भी अपने सपनो
को पूरा नहीं करेंगे तो कब करेंगे”, यह ऐसा सवाल है जो हर छात्र अपने आप से रोज
पूछता है. डॉ. अब्दुल कलाम ने कहा है कि:-
यह आप सभी जानते है कि यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है तो आपको सब कुछ भूल कर अपने लक्ष्य पर ही ध्यान केन्द्रित करना होगा, आपको अर्जुन बनना है. जिसने अपना सारा ध्यान मछली की आँख अर्थात अपने लक्ष्य पर केन्द्रित किया था.
आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तपस्या करनी है, ऐसी तपस्या जो आपकी सारी समस्याओं आपके विकारो और चिंताओ से मुक्ति प्रदान करें. आपको भागीरथी प्रयत्न करना है. जिनके प्रयत्नों के माध्यम से साक्षात् माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. आपका लक्ष्य विशाल है, आपको उसे प्राप्त करने के लिए प्रयत्न भी बड़ा ही करना होगा. इसके लिए आपको कुछ भी करना पड़े.
कहते है कि “प्यार और लड़ाई में सब जायज है“, फिर यह तो आपके जीवन की लड़ाई है. इसे जीतने के लिए आपको कुछ भी करना पड़े आप कीजिये, आधिक से अधिक परिश्रम कीजिये. अपनी क्षमताओं से भी आगे बड-कर परिश्रम कीजिये. आप जरूर सफल होंगें… हमें आप पर और आपकी योग्यता पर पूरा विश्वास है. आप कर सकते है. अपने जूनून को जागृत कीजिये और लक्ष्य प्राप्ति तक उसे प्रयत्न जारी रखियें.