Latest Hindi Banking jobs   »   सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार | Latest Hindi Banking jobs_2.1

मानव जीवन तमाम यादों से हो कर गुजरता है, कहीं राह में काटें है, तो कहीं फूल हैं. इन सभी यादों को समेटते हुए मानव जीवन आगे बढ़ता है. प्रत्येक मनुष्य नियमित संघर्ष करता है और सफलता के मार्ग में आगे बढ़ने का प्रयत्न करता रहता है. सभी लोग अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, पर सफलता प्राप्ति के लिए सीखना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आप संघर्ष करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं, तो बहुत अच्छी बात है, पर यदि आप विफल होते हैं, तब आपको अपनी विफलता से अवश्य सीख लेनी चाहिए. कुछ लोग कभी-कभी विफलता से हार मान लेते हैं और आगे प्रयास नहीं करते हैं. वहीँ कुछ लोग बार-बार एक ही गलती दोहराते रहते हैं. दोनों ही स्थितियां एक बुद्धिमान व्यक्ति के लिए उपयुक्त नहीं हैं. मनुष्य को अपनी विफलता से हमेसा सीखने का प्रयास करना चाहिए, ताकि एक गलती दुबारा न दोहराए. जीत-हार जीवन भर लगी रहती है. बुद्धिमान व्यक्ति वाही है जो जीवन भर अपनी गलतियों से सबक सीखता है और निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करता है.

आप क्या सोचते हैं, हमें जरुर बताएं!!      

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *