Latest Hindi Banking jobs   »   Bihar Matric Results Declared: बिहार दसवीं...

Bihar Matric Results Declared: बिहार दसवीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Bihar Matric Results Declared: बिहार दसवीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: Slight dip in pass percentage, touches 80.59%
Bihar Board BSED Matric Result 2020: बिहार बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिया है,  BSED  अपनी ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in में 10th का रिजल्ट जारी कर दिया  गया है. स्टूडेंट्स रोल नंबर और Roll Code के माध्यम से अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं. हमने रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध करा दिया है, जिससे आपको अपना रिजल्ट देखने में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. Bihar Board 10th Result 2020 से सम्बंधित अन्य किसी भी जानकारी या अपडेट  के लिए हमारे साथ बने रहें. आप बाद में मदद के लिए इस page  को bookmark भी कर सकते हैं. 

10th Result Bihar Board: Declaration

देश में कोरोना संकट के चलते  10 वीं के परिणाम आने में देरी हुई पर आखिरकार स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत का परिणाम मिल ही जायेगा. हमें उम्मीद है कि आपने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है और आज आपका रिजल्ट उसके अनुरूप आयेगा. आप इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं.

Click Here To Check Your Biahr Board 10th Result

State Exam Name Exam Date 2020 Exam Result Date (2020)*
Bihar Bihar Board Class 10 17th February – 24th February 26th May 2020

*Tentative dates

10th Result Bihar Board 2020: Steps To Check Result

निमने चरणों के माध्यम से आप अपने रिजल्ट को जाँच कर सकते हैं –
  • Step 1:Official website BSEB पर विजिट करें.
  • Step 2: अपना admit card number और पूछी जाने वाले वाली अन्य जानकारी दर्ज करें.
  • Step 3:  Submit button पर Click करें.
  • Step 4: आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा,
  • Step 5: अपने रिजल्ट की गंभीरता से जाँच करें.
  • Step 6: Future reference के लिए उसे डाउनलोड कर लें. 





Also check,

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट – Last Year’s Statistics

जीवन में  किस क्षेत्र में करियर बनाना है, इसका पहला  स्टेप 10वीं की परीक्षा है. मैट्रिक परीक्षा के परिणाम ही आगे की पढ़ाई के लिए आधार बनते हैं. यह स्टूडेंट्स के जीवन का वह समय है, जब से उन्हें अपने जीवन से सम्बंधित कुछ फैसले करने होंगे. इस महत्वपूर्ण परीक्षा के रिजल्ट का दबाव स्टूडेंट्स महीनों से महसूस कर रहे होंगे और अब रिजल्ट जारी होते ही वो तनाव दूर हो गया होगा. हम यहाँ BSEB के पिछले वर्ष के रिजल्ट का कुछ डेटा दे रहे हैं –
  • Overall Pass Percentage – 80.73%
  • Total No. of Students Registered – 16,60,609
  • Total No. of Students Appeared – 16,35,070
  • Total No. of Boys Appeared – 8,08,736
  • Total No. of Girls Appeared – 8,26,334
  • Total No. of Students Passed – 13,20,036
  • Total No. of Boys Passed – 6,83,990
  • Total No. of Girls Passed – 6,36,046
  • of Students Securing 1st Division – 2,90,666
  • of Boys Securing 1st Division – 1,82,210
  • of Girls Securing 1st Division – 1,08,456
  • of Students Securing 2nd Division – 5,56,131
  • of Boys Securing 2nd Division – 2,89,316
  • of Girls Securing 2nd Division – 2,66,815
  • of Students Securing 3rd Division – 4,54,450
  • of Boys Securing 3rd Division – 2,05,631
  • of Girls Securing 3rd Division – 2,48,819
  • of Students Failed – 3,14,813
  • of Students Withheld – 179

Congratulations Achievers!! Share your IBPS PO/Clerk/SO Success Story with Adda247

Whatsapp your Result to Us – 8750044828

Practice With,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *