Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for Canara Bank and...

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 (Based on Union Budget 2018-19)

प्रिय उम्मीदवारों,

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 (Based on Union Budget 2018-19) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Banking Awareness for Canara Bank PO

बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।.एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह बैंकिंग जागरूकता है. बैंकिंग जागरूकता न केवल बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग से निपटने में आपकी सहायता करता है, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर में भी मदद करता है.

Q1. 2018-19 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति की परिलब्धियां की राशि को कितनी राशि बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है? 
(a) 10 लाख रूपये प्रति माह
(b) 7 लाख रूपये प्रति माह
(c) 5 लाख रूपये प्रति माह
(d) 3 लाख रूपये प्रति माह
(e) 16 लाख रूपये प्रति माह

Q2. 2017-18 में व्यय के लिए 21.47 लाख करोड़ के अनुमानित बजट के रूप में अनुमानित संशोधित बजट ________________ (राज्यों को जीएसटी मुआवजा स्थानान्तरण का शुद्ध) है.
(a) 21.57 लाख रूपये करोड़
(b) 21.67 लाख रूपये करोड़
(c) 21.77 लाख रूपये करोड़
(d) 21.87 लाख रूपये करोड़
(e) 21.97 लाख रूपये करोड़

Q3. 2018-19 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उपराष्ट्रपति की परिलब्धियां के लिए कितनी राशि तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है?
(a) 6 लाख रूपये प्रति माह
(b) 5 लाख रूपये प्रति माह
(c) 2 लाख रूपये प्रति माह
(d) 3 लाख रूपये प्रति माह
(e) 4 लाख रूपये प्रति माह

Q4. वित्त मंत्री ने वर्ष 2018-19 में  जीडीपी का ________  वित्तीय घाटे का अनुमान लगाया है.
(a) 3.1%
(b) 3.3%
(c) 3.2%
(d) 3.4%
(e) 3.6%

Q5. 2018-19 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यपाल के वेतन के लिए कितनी राशि का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया है?
(a) 5.5 लाख रूपये प्रति माह
(b) 4.5 लाख रूपये प्रति माह
(c) 2.5 लाख रूपये प्रति माह
(d) 3.5 लाख रूपये प्रति माह
(e) 1.5 लाख रूपये प्रति माह

Q6. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजकोषीय सुधार और बजट प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण सिफारिशों को स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा है ताकि केंद्र सरकार के ऋण को सकल घरेलू उत्पाद को ______ अनुपात में लाया जा सके.
(a) 20%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 60%
(e) 40%

Q7. वित्त मंत्रालय ने प्रस्तावित किया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से पांच वर्ष की अवधि तक किसान निर्माता कंपनियों के रूप में पंजीकृत कंपनियां जो ऐसी गतिविधियों से 100 करोड़ रुपये तक का वार्षिक कारोबार करती है, उनके लाभ में से कितना प्रतिशत काटा जाएगा?
(a) 10%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 100%
(e) 50%

Q8. बजट प्रस्तावों में परिवहन भत्ता और विविध चिकित्सा व्ययों की प्रतिपूर्ति के लिए दी जाने वाली वर्तमान छूट के स्थान पर _________ की मानक कटौती की अनुमति देकर वेतनभोगी करदाताओं को राहत प्रदान की गयी है.
(a) 50,000 रूपये
(b) 20,000 रूपये
(c) 40,000 रूपये
(d) 60,000 रूपये
(e) 80,000 रूपये

Q9. संघ बजट 2018-19 में बैंकों और डाकघरों के साथ जमाराशियों पर ब्याज आय की छूट को 10,000 रुपए से कितने तक बढ़ाये  जाना प्रस्तावित है.
(a) 40,000 रुपए
(b) 50,000 रुपए
(c) 60,000 रुपए
(d) 20,000 रुपए
(e) 30,000 रुपए

Q10. LTCG के युक्तिकरण की ओर इशारा करते हुए, वित्त मंत्री ने अभी तक दिए गए सुधारों और प्रोत्साहनों के परिणामस्वरूप इक्विटी बाजार में उछाल देखा है. LTCG का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Long Term Capital Gains
(b) Long Term Capital General
(c) Long Term Core Gains
(d) Long Term Company Gains
(e) Long Term Capital Giants

Q11. गरीबी रेखा (BPL) और ग्रामीण परिवारों की शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए, वर्तमान आय में व्यक्तिगत आयकर और निगम कर पर को वर्तमान 3 प्रतिशत से _______ तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
(a) 3.5 प्रतिशत
(b) 4.5 प्रतिशत
(c) 4.0 प्रतिशत
(d) 5.5 प्रतिशत
(e) 5.0 प्रतिशत

Q12. 2018-19 के केंद्रीय बजट के अनुसार, सरकार को विश्वास है कि SHG का ऋण मार्च 2019 तक ___________ करोड़ तक बढ़ जाएगा.
(a)75,000 करोड़ रूपये
(b)25,000 करोड़ रूपये
(c)50,000 करोड़ रूपये
(d)60,000 करोड़ रूपये
(e)90,000 करोड़ रूपये

Q13. प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना- हर खेत को पानी- के तहत भूजल जल सिंचाई योजना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य के लिए – सरकार ने कितनी राशि आवंटित की है?
(a) 1,800 करोड़ रूपये
(b) 5,700 करोड़ रूपये
(c) 6,300 करोड़ रूपये
(d) 8,100 करोड़ रूपये
(e) 2,600 करोड़ रूपये

Q14. केंद्रीय बजट 2018-19 में 16,713 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे के विकास, रिवर्स सतह की सफाई, ग्रामीण स्वच्छता और अन्य व्यवधान के लिए नमामी गंगे कार्यक्रम में कितनी परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं?
(a) 221 परियोजनाएं
(b) 187 परियोजनाएं
(c) 320 परियोजनाएं
(d) 514 परियोजनाएं
(e) 680 परियोजनाएं

Q15. 2018-18 में सेक्टर के लिए बजटीय और अतिरिक्त बजटीय व्यय 2017-18 में 4.94 लाख करोड़ रूपए से बढ़कर ___________ लाख करोड़ रूपये हो गया है.
(a)10.12 लाख करोड़ रूपए
(b)35.34 लाख करोड़ रूपए
(c)15.17 लाख करोड़ रूपए
(d)5.97 लाख करोड़ रूपए
(e)21.23 लाख करोड़ रूपए





Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 (Based on Union Budget 2018-19) | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 (Based on Union Budget 2018-19) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 (Based on Union Budget 2018-19) | Latest Hindi Banking jobs_6.1