Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Mains Exams 2021: बैंकिंग मेंस...

Banking Mains Exams 2021: बैंकिंग मेंस 2020-2021 परीक्षाओं के लिए ऐसे करें तैयारी

Banking Mains Exams 2021: बैंकिंग मेंस 2020-2021 परीक्षाओं के लिए ऐसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

how to prepare for mains exams
यह सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक पीक टाइम है, क्योंकि विभिन्न पदों के लिए सभी 
IBPS 2020 भर्ती परीक्षाएं , एसबीआई 2020 भर्ती परीक्षाएं और अन्य कई परीक्षाएं जनवरी और फरवरी 2021 में निर्धारित की गई हैं। IBPS की प्रत्येक बैंकिंग सेक्टर भर्ती प्रक्रिया में, ऑनलाइन टेस्ट की दो स्टेज हैं- Prelims और Mains exam। प्रत्येक उम्मीदवार प्रीलिम्स के लिए अपनी तैयारी को लेकर एक बेहतर स्ट्रेटेजी बनाता है, क्योंकि यह उसकी ड्रीम जॉब का पहला स्टेप है, लेकिन देखा गया है कि उम्मीदवारों को दूसरे चरण अर्थात् Mains एग्जाम के लिए एक उचित रणनीति बनाने में कहीं न कहीं चूक हो ही जाती है।

ऑनलाइन मेन्स एग्जाम को क्लियर करना कोई बच्चों का खेल नहीं है, चाहे वह IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, IBPS RRB हो। इसमें आम तौर पर निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं- Data Interpretation & Analysis, English Language, Reasoning Ability, Computer Awareness & General Awareness with special reference to Banking.

आइए पहले हम आगामी मुख्य परीक्षाओं की tentative dates पर एक नज़र डालें:

Examinations Tentative Dates
IBPS Clerk Mains 2020 28.02.2021
IBPS PO Mains 2020 04.02.2021
SBI PO Mains 2020 29.01.2021
IBPS RRB PO Mains 2020 30.01.2021
IBPS RRB Clerk Mains 2020 20.02.2021

आपको बैंक मेंस एग्जाम  के लिए तैयारी कब से शुरू कर देनी चाहिए?

तो समय आ गया है !! हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। यदि आप IBPS PO, IBPS RRB & IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षाओं में उपस्थित हो चुके हैं, तो आपको मेन्स एग्जाम की तैयारी करने में और देरी नहीं करनी चाहिए। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको न केवल रीजनिंग, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड बल्कि जनरल अवेयरनेस का भी अध्ययन करना आवश्यक है जो परीक्षा में सफल होने के लिए एक अहम् भूमिका निभाता है। यदि आपका टारगेट SBI PO है और / या आपको IBPS SO, IBPS PO, IBPS RRB प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होना है, तो भी आपको करेंट अफेयर्स पढ़ने और इसके नोट्स बनाने की हैबिट डाल लेनी चाहिए। मेंस  एग्जाम की तरफ यह आपका पहला लेकिन बहुत महत्वपूर्ण कदम होगा।

स्वयं से कहें- अभी नहीं तो कभी नहीं… यदि आप मेन्स एग्जाम की तैयारी में देरी करते हैं, तो आप ऐसा कैसे मान सकते हैं कि आप इसे समय पर पूरा कर लेंगे?

मेन्स एग्जाम की तैयारी कैसे शुरू करें?

Adda247 आपकी तैयारी के इस सफर में हमेशा आपके साथ है। जैसा कि यह ज्ञात है कि मेंस एग्जाम का लेवल कठिन होने वाला है और इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए एक उचित रणनीति और बेहतर तैयारी की आवश्यकता होगी। अधिक से अधिक अभ्यास करने के लिए बेहतर है कि जितना हो सके मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करें। अपने कांसेप्ट को क्लियर करने के बाद, बेहतर होगा कि आप अधिक से अधिक टेस्ट अटेम्प्ट करें ताकि आप अपनी तैयारी में किसी भी तरह की चूक न करें।

यहां लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट सीरीज की एक लिस्ट दी गई है, जिसे आप अपने टारगेट बैंक एग्जाम  की तैयारी करने के लिए चुन सकते हैं:

IBPS PO Mains Online Mock Test Series 2020-21 Click Here
SBI PO Prime 2020-21 Online Test Series Click Here
IBPS Clerk Mock Tests 2020-21 – Test Series for Clerk Mains Prime (With Solutions) by Adda247 Click Here
IBPS RRB 2020-21 Online Test Series for Mains (with solutions) Bilingual RRB Office Assistant Mock Test Click Here

अपनी तैयारी को लेकर एक प्लान बनाएं

हर छात्र का अपना एक अलग दृष्टिकोण तथा strength और weakness होती हैं। आपको उन सबको ध्यान में रखते हुए एक ऐसी योजना बनानी चाहिए जो आपके टारगेट एग्जाम को क्रैक करने के लिए सही साबित हो।

करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन 

यह केवल मेन्स एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा बनाई गई आपकी योजना का एक हिस्सा मात्र होने की बजाय आपके लाइफस्टाइल की एक हैबिट होनी चाहिए। करेंट अफेयर्स का ज्ञान न केवल आपको बैंकिंग क्षेत्र की मुख्य परीक्षाओं में हेल्पफुल है, बल्कि इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

IBPS RRB मेन्स के लिए तैयारी करते समय कंप्यूटर  हल्के में न लें

IBPS RRB मेन्स उन बैंकिंग सेक्टर के exams में से एक है, जिसमें अभी भी कंप्यूटर नॉलेज के लिए एक अपना अनुभाग है। यह एक स्कोरिंग सेक्शन है जिसमें आप थोड़े से प्रयास से, वो स्कोर प्राप्त कर सकते हैं जो आपको  अंतिम मेरिट लिस्ट में सिलेक्ट होने में मदद कर सकते हैं। आपको विषयों की गहराई में जाने की आवश्यकता नहीं है माना कि कंप्यूटर एक विशाल विषय हैं; लेकिन Computer Software and Hardware, Computer Operations, Programming Languages, Operating System, Cyber Security, Database System, MS Office Suite, Shortcuts और Abbreviations जैसे टोपिक्स की बेसिक नॉलेज ही काफी होगी।

Puzzles और DIs को कम से कम समय में हल करने का अभ्यास करें

Data Interpretation & Analysis section और Reasoning Ability section के अधिकांश प्रश्नों में किसी भी बैंकिंग सेक्टर की भर्ती के लिए मेंस एग्जाम में DIs तथा Puzzle & Seating Arrangement जैसे टॉपिक शामिल होंगे। इसलिए अच्छा होगा कि आप इस समय का उपयोग ऐसे प्रश्नों का अभ्यास करने और उन्हें हल करने में स्पीड हासिल करने के लिए करें। जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, उतना ही अधिक आपको इस बात का ज्ञान होगा- कि किस प्रश्न को एग्जाम में अटेम्प्ट करना उपयुक्त होगा और कौन-सा प्रश्न स्किप करना बेहतर होगा।

अंत में … मेहनत ही सफलता की कुंजी है !!! यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए उचित मंत्र है। आप अपने कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने के लिए Adda247 पर expert faculties द्वारा लाइव बैच और वीडियो कोर्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं और उसके अनुसार अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं…

TOPICS: