Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Cut off 2021-...

SBI PO Mains Cut off 2021- SBI PO मेन्स की अपेक्षित कट-ऑफ 2021 और पिछले सालों की कट ऑफ (Previous Years SBI cut-offs and Trend Analysis)

SBI PO Mains Cut off 2021- SBI PO मेन्स की अपेक्षित कट-ऑफ 2021 और पिछले सालों की कट ऑफ (Previous Years SBI cut-offs and Trend Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO Mains Cut off 2021- Check Previous Years SBI cut-offs and Trend Analysis

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India),  29 जनवरी 2021 को SBI PO मेंस परीक्षा 2021 के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें इस साल की कट-ऑफ को ज़रूर जान लेना चाहिए. क्योंकि. कट-ऑफ के बारे में जानकारी होने से ही आप अपनी तैयारी को ऐसे strategies कर सकेंगे कि वे मेंस परीक्षा के लिए required cut-off को क्लियर कर सकें.  

इस आर्टिकल में, हम SBI PO Mains परीक्षा 2021 के लिए अपेक्षित कट ऑफ (SBI PO Mains Exam 2021 expected cut off) के बारे में चर्चा करेंगे और उस रुझान यानी trend का विश्लेषण करेंगे, जो SBI अपने SBI PO मेंस कट-ऑफ (SBI PO Mains cut-off) के लिए पिछले सालों से फॉलो कर रहा है।  

SBI PO Mains Cut-off 2021

एसबीआई (State State bank of India) ने अब तक आधिकारिक रूप से कोई  official cut-off for SBI PO Mains 2021 जारी नहीं की है, मेंस परीक्षा 29 जनवरी 2021 को आयोजित होने जा रही है.  लेकिन इस मेंस परीक्षा की जो cut-off हो सकती है, उसका overview करें, तो हमने आपके लिए एसबीआई पीओ मेंस के लिए एक अपेक्षित कट-ऑफ (expected cut-off for SBI PO Mains 2021) तैयार की है. तो हम कह सकते हैं कि जब तक SBI की ओर से final cut-off list को जारी नहीं किया जाता है, तब तक हम उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे यहाँ नीचे दी जा रही कट-ऑफ लिस्ट (cut-off list) पर ध्यान देते हुए अपनी तैयारी करें.

Category

Cut-Off Marks (Objective +descriptive)
out of 250 Marks

GEN

105-108

SC

82-85

ST

77-80

OBC

93-96

EWS

100-102

Cracker for SBI PO Mains 2021 | SBI Mains PO Complete Ebook | Digital SBI PO eBooks With Important Practice Questions by Adda247

SBI PO Mains Previous Year Cut-offs |   SBI PO मेन्स पिछले साल कट-ऑफ

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से Follow किये जा रहे अपने एसबीआई पीओ मेन्स कट-ऑफ के लिए चल रहे ट्रेंड को देखने से पहले, हमें पिछले साल की कट-ऑफ को देखना होगा। इसीलिए हमने पिछले साल की SBI PO Mains परीक्षा 2019, 2018 और 2017 के पिछले वर्षों के कटऑफ के नीचे उल्लेख किया है।

SBI PO Mains Cut-Off 2019

Category

Cut-Off Marks (Out of 250)

GEN

104.42

SC

82.50

ST

77.63

OBC

94.28

EWS

100.89

SBI PO Mains Cut-Off 2018

Category

Cut of Score

 

 

(out of 250)

 

 

General (UR)

93.1

Other Backward Class (OBC)

86.42

Scheduled Caste (SC)

77.13

Scheduled Tribe (ST)

75.01

LD

43.04

SBI PO Mains Cut-Off 2017

Category

Cut off for 2017 (Objective
+descriptive)

General

89.25

OBC

79.50

SC

62.50

ST

62.50

OH

62.50

SBI PO Mains Cut-Off Trend Analysis | SBI PO मेंस कट-ऑफ ट्रेंड एनालिसिस 

SBI PO Mains Exam के पिछले वर्ष के कट-ऑफ को देखने के बाद, हम विश्लेषण कर सकते हैं कि पिछले वर्षों में भारतीय स्टेट बैंक, SBI PO की मेंस परीक्षा की कट-ऑफ बढ़ा रहा है। कट-ऑफ ट्रेंड का स्पष्ट रूप से विश्लेषण किया जाए, तो हमने सामान्य श्रेणी के कट-ऑफ (cut-off of the general category) पर विचार किया है। आइए, अब हम पिछले वर्षों के एसबीआई पीओ मेन्स कट-ऑफ(SBI PO Mains Cut-offs) के ग्राफ को देखें:

SBI PO Mains Cut off 2021- SBI PO मेन्स की अपेक्षित कट-ऑफ 2021 और पिछले सालों की कट ऑफ (Previous Years SBI cut-offs and Trend Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ग्राफ को देखने के बाद हम यह विश्लेषण कर सकते हैं कि SBI PO मेन्स कट-ऑफ पिछले एक साल से बढ़ रही है और इस साल की कट-ऑफ इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए और बढ़ने की संभावना है। SBI PO मेन्स की अपेक्षित कट-ऑफ 2021 (SBI PO Mains Expected Cut-off 2021) इस ट्रेंड एनालिसिस पर आधारित है.  

SBI PO Mains Cut off 2021- SBI PO मेन्स की अपेक्षित कट-ऑफ 2021 और पिछले सालों की कट ऑफ (Previous Years SBI cut-offs and Trend Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_6.1