प्रिय पाठकों,
IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS PO Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है IBPS PO Mains .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. एनएसडीपी लिंक का उद्देश्य ग्राहक के मेटाडेटा में वर्णित डेटा श्रेणियों और घटकों के अनुरूप आर्थिक और वित्तीय डेटा के व्यापक स्रोत तक त्वरित पहुंच प्रदान करना है. NSDP से क्या तात्पर्य है-
(a) National Summary District Page
(b) National Summary Development Page
(c) National Summary Department Page
(d) National Summary Division Page
(e) National Summary Data Page
Q2. भारत में एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) ________ के साथ सहयोग है-
(a) UCPDC
(b) DICGC
(c) NPA
(d) Home Loan
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. निम्नलिखित में से क्या मुख्य रूप से बैंकों द्वारा दैनिक रूप से नकदी की अपनी अस्थायी आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) जमा प्रमाणपत्र (Certificate of Deposit)
(c) जमानती ऋण और ऋण दायित्व(CBLO)
(d) काल मनी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. निम्न में से क्या एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है?
(a) जमा बीमा सुविधा
(b) शेयरों का अधिग्रहण
(c) ऋण और अग्रिम
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) एक पूर्ण स्वामित्व वाली ____________ कंपनी है जो 2006 में स्थापित हुई थी.
(a) नाबार्ड
(b) सेबी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
(e) भारत सरकार
Q6. भारत में एनएसडीएल भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपाजिटरी है, इसकी स्थापना-
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996
Q7. एक सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता धारक अधिकतम ________राशि जमा कर सकता है –
(a) 1.5 लाख
(b) 2.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 3.5 लाख
(e) 5.0 लाख
Q8. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एक भारतीय केंद्रीय डिपाजिटरी है जो कि _______ में स्थित है.
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु
Q9. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बीआईएफआर) __________ में अस्तित्व में आया –
(a) 1999
(b) 1995
(c) 1991
(d) 1987
(e) 1982
Q10. नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी), केंद्रीय बैंक (आरबीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है इसकी स्थापना 1988 में __________ के अंतर्गत की गयी थी.
(a) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1988
(c) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1986
(d) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1985
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकिंग लोकपाल योजना को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के__________ के तहत 1995 से प्रभावी किया गया.
(a) सेक्शन 25A
(b) सेक्शन 35A
(c) सेक्शन 45A
(d) सेक्शन 15A
(e) सेक्शन 55A
Q12. सिडबी ने विकास-उन्मुख एमएसएमई की विस्तारित संख्या के लाभ के लिए पूर्ण व्यापारिक बैंकिंग परिचालन शुरू किया है, विशेषरूप से एक मजबूत प्रौद्योगिकी और नवाचार भाग के रूप में. SIDBI में “D” से क्या तात्पर्य है?
(a) Development
(b) Department
(c) District
(d) Doing
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. ऑरियिपो सॉल्यूशंस, डिजिटल नवाचार, एंटरप्राइज़ सिक्योरिटी और बैंकिंग समाधान में एक वैश्विक लीडर है, ने इसके Branch-in-a-Box उत्पाद की घोषणा की है, शाखा स्तर पर 90% बैंकिंग लेनदेन को स्वचालित बनाने के लिए वीटीएम पूरी तरह से एकीकृत स्व-सेवा कियोस्क है. VTM से क्या तात्पर्य है-
(a) Virtual Truncated Machine
(b) Vehicle Teller Machine
(c) Virtual Timer Machine
(d) Virtual Teller Management
(e) Virtual Teller Machine
Q14. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छह अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए पर्यवेक्षी महाविद्यालय स्थापित किया है, जिनमें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सहयोग ने काफी रुचि ली है. निम्न बैंकों में से कौन इनमे शामिल नहीं नहीं है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) एक्सिस बैंक लिमिटेड
Q15. किस बैंक ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ अपनी शाखाओं के माध्यम से बीमा उत्पादों के वितरण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) इंडियन बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) आईसीआईसीआई बैंक