Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017
Banking Awareness for IBPS Exam 2017
IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम क्रेडिट सूचना कंपनियों के नियमन के लिए प्रावधान प्रदान करता है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) क्रेडिट सूचना (कंपनी विनियमन अधिनियम, 2005)
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है


Q2. __________ बैंकों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र हैं जो अपनी प्राथमिकता वाले क्षेत्र के उधार लक्ष्य से आगे बढ़ चुके हैं.
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) जमा का प्रमाण पत्र
(c) राजकोष चालान
(d) प्राथमिकता क्षेत्र ऋण प्रमाण पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q3. बैंकों द्वारा कितने प्रकार के पीएसएलसी जारी किए जा सकते हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) आठ
(e) दस

Q4. किस बैंक ने भारत का पहला गोल्फ-केंद्रित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) एसबीआई
(b) यूबीआई
(c) पीएनबी
(d) आरबीएल
(e) आईसीआईसीआई

Q5. किस बैंक ने भारत का पहला संपर्क रहित मोबाइल भुगतान समाधान शुरू किया है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) एक्सिस बैंक

Q6. कई बार हमने अखबारों में पढ़ा है कि आरबीआई ने कुछ आधार अंकों से एक विशेष अनुपात / दर को बदल या संशोधित कर दिया है. आधार अंक क्या है? 
(a) एक सौवां अंक का दस प्रतिशत
(b) 1% का एक सौवां
(c) 10% का एक सौवां
(d) 1000 का दस प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से क्या  एक व्यक्ति द्वारा जारी किए गए चेक का एक प्रकार नहीं है? 
(a) धारक चेक
(b) आर्डर चैक
(c) क्रास चेक
(d) बचत चेक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. वित्तीय समावेशन क्या है?
(a) बेरोजगारी के लिए एक स्थायी रोजगार प्रदान करने के लिए
(b) जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है, उन्हें 100 दिन की नौकरी प्रदान करना
(c) वंचित और निम्न आय समूहों के विशाल वर्गों के लिए सस्ती कीमत पर वित्तीय सेवाओं का वितरण
(d) यह सुनिश्चित करने के लिए कि 5,000 / – रुपये और अधिक की राशि का सभी वित्तीय लेनदेन बैंकों के माध्यम से किया जाता है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. भारत में निम्नलिखित में से कहाँ  स्टॉक एक्सचेंज नहीं है?
(a) कोलकाता
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) उदयपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से क्या भारत में निजी क्षेत्र के बैंक का नाम है?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) यूको बैंक
(e) देना बैंक

Q11. एक निवेशक द्वारा ब्रोकर के साथ पंजीकरण करते समय _________ खाता खोला जाता  है.
(a) फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) डीमैट अकाउंट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत के सबसे पहले मोबाइल ATM की शुरूआत की है?
(a) HDFC बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q13. दुनिया का पहला बिटकॉइन ATM कहाँ स्थित है –
(a) अमेरिका
(b) ब्राज़िल
(c) कनाडा
(d) यूके
(e) जापान

Q14. _______ एक वित्तीय बाजार है जिसमें शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं या उनके बढ़ने की उम्मीद है.
(a) बेयर मार्किट
(b) बुल मार्किट
(c) पिग मार्किट
(d) हाई मार्किट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q15. “आधुनिक अर्थशास्त्र के पिता” के रूप में किसे जाना जाता था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉर्ज लोवेनस्टीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है



   Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1   
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1