Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for IBPS Clerk...

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) से डील करने के लिए विशेष रूप से किस अधिनियम को स्थापित किया गया है?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949
(b) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999
(c) औद्योगिक विवाद अधिनियम 1 9 47
(d) सरफेसी अधिनियम, 2002
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Q2. नोटिस मनी मार्केट में, लेनदेन की अवधि ________ है.
(a) 2-7 दिन
(b) 2-14 दिन
(c) 2-21 दिन
(d) 2-28 दिन
(e) 2-90 दिन
Q3. भारत में एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) _________ से सम्बंधित है-
(a) UCPDC
(b) DICGC
(c) NPA
(d) Home Loan
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बैंकों द्वारा दैनिक रूप से नकदी की अपनी अस्थायी आवश्यकता को पूरा करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है?
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) जमा प्रमाणपत्र
(c) जमानती ऋण दायित्व (CBLO)
(d) कॉल मनी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 
Q5. ___________, एक  बांड, धन और डेरिवेटिव बाजार के लिए एक स्वैच्छिक बाजार निकाय है.
(a) RBI
(b) SEBI
(c) IRDAI
(d) FIMMDA
(e) UIDAI
Q6. क्लियरिंग साइकिल के दौरान वह चेक जो ट्रंकेशन हो जाते है __________ कहा जाता है.
(a) गतावधि चेक (Stale Cheque)
(b) विकृत चेक (Mutilated Cheque)
(c) सेल्फ चेक 
(d) ट्रंकेशन चेक 
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. उपकरण में नामित व्यक्ति जिसे धन का भुगतान करने का आदेश दिया जाता है,__________ कहा जाता है?
(a) आहर्ता
(b) अदाकर्ता
(c) भुगतानकर्ता
(d) आदाता (Payee)
(e) प्राप्तियों (Receivable)
Q8. नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी), केंद्रीय बैंक (आरबीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 1988 में _______________ के तहत स्थापित की गयी थी.
(a) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1988
(c) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1986
(d) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1985
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. बैंकिंग लोकपाल योजना का परिचय ________________ के अंतर्गत बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 49  में आरबीआई द्वारा 1995 से लागू किया गया.
(a) धारा 25A
(b) धारा 35A
(c) धारा 45A
(d) धारा 15A
(e) धारा 55A
Q10. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी), आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है, इसका मुख्यालय है -?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
(e) कोलकाता
Q11. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफर्ड नेट सेटलमेंट (डीएनएस) आधार पर संचालित होता है जो बैचों में लेनदेन को सेटल करता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BBPS
(e) IMPS
Q12. रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था लेकिन स्थायी रूप से इसे मुंबई में ____________ में स्थानांतरित किया गया –
(a) 1949
(b) 1937
(c) 1943
(d) 1945
(e) 1934
Q13. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति आयोजित करने की जिम्मेदारी से डील करता है. यह जिम्मेदारी स्पष्ट रूप किस अधिनियम के तहत अनिवार्य की गयी है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि उधार ले सकते हैं_____________ कहलाती है? 
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रिपो दर
(c) बैंक दर
(d) सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ)
(e) तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ)
Q15. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) को राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के तहत ______________ में स्थापित किया गया था.
(a) 01 जुलाई1956
(b) 02 अक्टूबर 1976
(c) 01 जनवरी 1934
(d) 21 मई 1956
(e) 09 जुलाई 1988



 Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *