Latest Hindi Banking jobs   »   Bank PO Salary: SBI, IBPS &...

Bank PO Salary: SBI, IBPS & RRB Salary Details | In Hindi

Bank PO Salary: SBI, IBPS & RRB Salary Details | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सभी प्रकार की बैंकिंग परीक्षाओं का प्रयास करने की प्रवृत्ति एक नई प्रवृति बन चुकी है और सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों में अपने लिए एक सीट प्राप्त करना एक बेहद ही कठिन कार्य बन गया है. जब बैंकर के रूप में करियर में हेडवे बनाने की बात आती है, तो प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी सबसे अच्छी होती है. भारत के सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी आपको न केवल एक बेहतर कार्यशैली प्रदान करती है बल्कि यह आपको एक भारी वेतन, अतिरिक्त भत्ते, और कर्मचारी लाभ के साथ एक विलास प्रिय जीवनशैली प्रदान करती है. क्या आप भी बैंक PO की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और प्रोबेशनरी ऑफिसर के वेतन के बारे में जानना चाहते हैं?यहाँ हम आपको IBPS PO, SBI PO और IBPS RRB PO के वेतन की जानकारी प्रदान कर रहे हैं:

एक SBI PO का वेतन

SBI PO का आधारभूत वेतन आधिकारिक अधिसूचना में 23700 रूपये दिया गया है. SBI  प्रोबेशनरी अधिकारी को 980 रूपये के 4 एडवांस इन्क्रीमेंट प्राप्त होते हैं और उसे 27620 रूपये का अंतिम आधारभूत वेतन प्राप्त होता है. विभिन्न भत्ते और कटौती के बाद एक SBI PO को अंतिम वेतन के रूप में 45,000 रूपये प्राप्त होते हैं.

एक IBPS PO का वेतन

सार्वजनिक क्षेत्र बैंक में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर को 23,000 से 27,000 रूपये का आधारभूत वेतन प्राप्त होता है. आधारभूत वेतन में विभिन्न लाभ और भत्तों के जुड़ने के बाद उसे अंतिम वेतन के रूप में 39,000रूपये से 42,000 रूपये तक का वेतन प्राप्त होता है. उम्मीदवार का वेतन भी पोस्टिंग की जगह और जिस बैंक के लिए उसे चुना जाता है उस  पर निर्भर करता है .

RRB PO का वेतन

एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी (स्केल-I) को विभिन्न लाभ और भत्तों के जुड़ने के बाद उसे अंतिम वेतन के रूप में 35,000 रूपये से 40,000 रूपये का वेतन प्राप्त होता है
Bank PO Salary: SBI, IBPS & RRB Salary Details | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Bank PO Salary: SBI, IBPS & RRB Salary Details | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1