Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of India SO Credit Officer...

Bank of India SO Credit Officer Exam Analysis, Review 2018: 10th June (In Hindi)

Bank of India SO Credit Officer Exam Analysis, Review 2018: 10th June

Bank of India SO Credit Officer Exam Analysis 2018:

Bank of India एसओ क्रेडिट अधिकारी के पद के लिए आज अपनी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है और परीक्षा खत्म हो चुकी है. एसओ क्रेडिट अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह कंप्यूटर आधारित परीक्षण आयोजित किया गया था. परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद, सभी बैंकिंग उम्मीदवारों को परीक्षा स्तर, पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे, और यह सभी चीजें सभी आगामी परीक्षाओं में सहायता करती हैं.

यह परीक्षा विश्लेषण आपको Bank of India SO Credit Officer 2018 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और स्तर को जानने में सहायता करेगा जिसमें हम आपको English Language, General Awareness बैंक से मुख्य रूप से संबंधित और Financial Management से पूछे गए प्रश्नों की जानकारी देंगे. परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के विश्लेषण और रिव्यु के बाद, हम यह कहेंगे की इस वर्ष Bank of India SO Credit Officer परीक्षा मध्यम से कठिन स्तर की थी.

Bank of India SO Credit Officer Exam विश्लेषण: सम्पूर्ण 

ऑनलाइन परीक्षा एक उद्देश्य परीक्षण के गठित की गई जिसमें तीन खंड थे, अर्थात् अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ के साथ सामान्य जागरूकता और वित्तीय प्रबंधन. और प्रत्येक खंड में 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न थे. उद्देश्य परीक्षण में सभी तीन वर्गों के लिए 120 मिनट का समग्र समय था. 

Subjects Good Attempts
English Language 21-26
General Awareness with special reference to Banking Industry 26-21
Financial Management 23-28
Overall 94-103



English Language (आसान से मध्यम)-

इस खंड का स्तर शेष अनुभाग की तुलना में आसान-मध्यम था. इसमें Reading Comprehensions का एक सेट था और इसमें 4 vocabulary जो की synonyms और antonyms प्रश्नों पर आधारित थीं. reading comprehension, Apple IT innovation hub के विषय पर आधारित था. cloze test का विषय national policy on bio-diesel था.

Topics No of Questions 
Reading Comprehension (Moderate Level) 10
Cloze Test (Easy) 10
Sentence Connectors (Moderate-Difficult) 6
Para Jumble (Easy-Moderate) 5
Sentence Improvement (Easy-Moderate) 5
Error Detection (Moderate-Difficult) 6
Double Fillers (Easy-Moderate) 8
Total 50

बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ में सामान्य जागरूकता
यह खंड थोड़ा कठिन था क्योंकि पिछले 2-3 महीनों के करंट अफेयर्स से 2-3 प्रश्न पूछे गए थे. दिसम्बर 2017, जनवरी, फरवरी 2018 से ज्यादातर प्रश्न पूछे गए थे. बजट और अर्थव्यवस्था सर्वेक्षण और स्थैतिक जागरूकता से कोई भी सवाल नहीं था. 17-19 प्रश्न बैंकिंग जागरूकता से थे. कुछ प्रश्न नीचे दिए गए हैं-
  • पेटम बैंक का हेड ऑफिस कहां है?
  • रिपल प्रौद्योगिकी ने किस बैंक के साथ गठबंधन किया है?
  • मुद्रा बैंक से एक प्रश्न.
  • इंद्र कृष्णमूर्ति नूयी किस कंपनी के अध्यक्ष हैं?

वित्तीय प्रबंधन-

वित्तीय प्रबंधन का पैटर्न मध्यम से कठिन था. इस खंड में 9-10 व्यावहारिक या संख्यात्मक प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा में पूछे गए वित्तीय प्रबंधन के विषय नीचे दिए गए हैं-
  • मुद्रा बाजार
  • लाभ – अलाभ स्थिति
  • पूंजी की लागत 
  • क्यों पूंजी कार्यशील पूंजी प्रबंधन की तुलना में इक्विटी की लागत अधिक है
  • पूंजी बजट 
  • मूल्यह्रास  
  • सीधी रेखा विधि, 
  • अनुपात ब्याज कवरेज 
  • देनदार संग्रह अवधि 
  • निवेश पर प्रतिफल 
  • कार्यशील पूंजी 
All the Very Best for Result!!
Bank of India SO Credit Officer Exam Analysis, Review 2018: 10th June (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1            Bank of India SO Credit Officer Exam Analysis, Review 2018: 10th June (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Bank of India SO Credit Officer Exam Analysis, Review 2018: 10th June (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1