Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Of India Recruitment 2023: बैंक...

Bank Of India Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की 500 वेकेंसी पर होगी भर्ती

Bank Of India Recruitment 2023

बैंक ऑफ इंडिया ने 10 फरवरी 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी @https://www.bankofindia.co.in पर प्रोबेशनरी अधिकारियों के लिए बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 PDF जारी की है. बैंक ऑफ इंडिया ने जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के लिए कुल 500 रिक्तियां जारी की है. उम्मीदवार दिए गए पोस्ट में बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 (Bank Of India Recruitment 2023) के बारे में पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.

Latest Update: एक RTI के जवाब में BOI ने बताया है कि, 19 मार्च 2023 को बीओआई क्रेडिट अधिकारी और आईटी अधिकारी परीक्षा में कुल 45,629 उम्मीदवार उपस्थित हुए. यहां हमने आरटीआई इमेज प्रदान की है.

Bank Of India Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की 500 वेकेंसी पर होगी भर्ती | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Of India Recruitment 2023

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 (Bank Of India Recruitment 2023) नोटिफिकेशन प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) JMGS-I (क्रेडिट ऑफिसर और आईटी ऑफिसर) के पद जारी की गई है. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 (Bank Of India Recruitment 2023) में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 (Bank Of India Recruitment 2023) अधिसूचना PDF में भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन करने का लिंक परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, वेतन आदि की जानकारी मिलेगी. यहां, हमने बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 अधिसूचना PDF (Bank Of India Recruitment 2023 Notification PDF) को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.

Bank Of India Recruitment 2023 Notification PDF

 

Bank Of India Recruitment 2023: Overview

यहां, उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को चेक कर सकते हैं-

Bank of India Recruitment 2023: Overview
Organization Bank of India
Exam Name BOI Exam 2023
Post Probationary Officer
Vacancy To be Notified
Category Bank Job
Job Location All India
Selection Process Online Exam, Interview
Application Mode Online
Official Website @https://www.bankofindia.co.in

Bank Of India Recruitment 2023: Important Dates

उम्मीदवार दी गई तालिका में बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों को देख सकते हैं-

Bank Of India Recruitment 2023: Important Dates
Events Important Dates
Bank Of India Recruitment 2023 Short Notice 08 February 2023
Bank Of India Recruitment 2023 Notification PDF 10 February 2023
Bank Of India Recruitment 2023 Apply Online Start Date 11 February 2023
Last Day to Apply Online for Bank Of India Recruitment 2023 25 February 2023

Bank Of India Recruitment 2023: Apply Online

BOI ने बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 ऑनलाइन अप्लाई लिंक एक्टिव कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 ऑनलाइन अप्लाई ऑनलाइन विंडो 11 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक एक्टिव रहेगी. इच्छुक एवं पात्र  उम्मीदवार अब BOI की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए अप्लाई कर सकते है

Bank Of India Recruitment 2023 Apply Online Link

Bank Of India Recruitment 2023: Vacancy

बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती 2023 (Bank Of India PO Recruitment 2023) विस्तृत अधिसूचना के साथ ही वेकेंसी डिटेल जारी कर दी गई है.  यहां उम्मीदवार पोस्ट-वार बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 वेकेंसी डिटेल देख कर सकते हैं-

Bank Of India Recruitment 2023 Vacancy
Post Vacancies
Credit Officer in General Banking Stream 350
IT Officer in Specialist Stream 150
Total 500

 

Bank Of India Recruitment 2023: Eligibility Criteria

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) एक ऐसा महत्वपूर्ण कारक है जिसे इच्छुक सभी उम्मीदवारों को बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण करने से पहले पूरा करना होगा. उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर JMGS-I (क्रेडिट ऑफिसर और आईटी ऑफिसर) के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा चेक कर सकते हैं.

Bank Of India Recruitment 2023: Educational Qualification

BOI क्रेडिट अधिकारियों और आईटी अधिकारियों (JMGS-I) के लिए बैंक ऑफ इंडिया अधिसूचना PDF में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता दी गई तालिका में प्रदान की गई है.

Bank Of India Recruitment 2023 Educational Qualification(As on 01.02.2023)
Post Educational Qualification
Credit Officers (JMGS-I) A Degree (Graduation) in any discipline from a University recognised by the Govt. Of India or any equivalent qualification recognized as such by the Central Government.
IT Officers a) 4 year Engineering/ Technology Degree in Computer Science/
Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/
Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation
OR
b) A graduate degree in any discipline AND Post Graduate Degree in Electronics/ Electronics & Tele Communication/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation/ Computer Science/ Information Technology/ Computer Applications
OR
c) A Graduate degree in any discipline AND having passed DOEACC ‘B’ level

 

Bank Of India Recruitment 2023: Age Limit

JMGS-I (क्रेडिट अधिकारी और आईटी अधिकारी) के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया पीओ भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 20 वर्ष और 29 वर्ष है.

Bank Of India Recruitment 2023: Application Fees

यहां, हमने बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए श्रेणीवार आवेदन शुल्क प्रदान किया है.

Bank Of India Recruitment 2023 Application Fees
Category Application Fees
General/EWS/OBC Rs. 850
SC/ST/PWD Rs. 175

 

Bank Of India Recruitment 2023: Selection Process

बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती 2023 में भर्ती प्रक्रिया का उल्लेख नीचे किया गया है.

  • Online Exam
  • Group Discussion
  • Interview

Bank of India Recruitment 2023 Syllabus

वे उम्मीदवार जो बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं उन्हें बैंक ऑफ इंडिया पीओ पाठ्यक्रम 2023 को चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि सही रणनीति के साथ पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न सफलता की ओर ले जाएगा. बैंक ऑफ इंडिया पीओ 2023 सिलेबस चेक के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है.

Bank of India Recruitment 2023 Syllabus

Bank Of India Recruitment 2023 Exam Pattern

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2023 ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

Bank Of India Recruitment 2023: Exam Pattern
S. No. Section No. of Questions Maximum Marks Time Duration
1. English Language 35 40 40 Minutes
2. Reasoning and Computer Aptitude 45 60 60 Minutes
3. General/ Economy/ Banking awareness 40 40 35 Minutes
4. Data Analysis & Interpretation 35 60 45 Minutes
Total 155 200 180 Minutes
English Descriptive paper (Letter Writing & Essay) 2 25 30 Minutes

Bank Of India PO Recruitment 2023: Salary

बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर और आईटी ऑफिसर के पद के लिए नामित कर्मचारियों को आकर्षक वेतन प्रदान करता है। बेसिक वेतन के अलावा नेट वेतन में अन्य भत्ते भी शामिल हैं। दी गई तालिका में, उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती 2023 के लिए वेतनमान चेक कर सकते हैं।

Bank Of India PO Recruitment 2023 Salary
Scale Scale of Pay
Junior Management Grade Scale – I (JMGS I) 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840

Related Post
How tough is the Bank of India PO Exam: बैंक ऑफ इंडिया PO परीक्षा क्लियर करना कठिन है या आसान?
Bank of India PO Salary 2023
Bank Of India Apply Online 2023
Bank Of India PO Eligibility Criteria 2023
Should I Apply for Bank Of India 2023 Recruitment
Bank of India Recruitment 2023 Syllabus

 

Bank Of India PO Recruitment 2023: FAQs

Q. Is Bank Of India Recruitment 2023 out?

Ans. Yes, the Bank Of India Recruitment 2023 is out.

Q. What is the starting date to apply for Bank Of India Recruitment 2023?

Ans. The starting date to apply for Bank Of India Recruitment 2023 is 11 February 2023.

Q. What is the last date to apply for Bank Of India Recruitment 2023?

Ans. The last date to apply for Bank Of India Recruitment 2023 is 25 February 2023.

Q. What is the post for which Bank Of India Recruitment 2023 is announced?

Ans. Bank Of India Recruitment 2023 is announced for Probationary Officers JMGS-I(Credit Officers and IT Officers).

Q. What is the selection process for Bank Of India Recruitment?

Ans. The selection process for Bank Of India Recruitment includes an online exam, group discussion and interview.

adda247

Bank Of India Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की 500 वेकेंसी पर होगी भर्ती | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

क्या बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 जारी की गई है?

हां, बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 अधिसूचना 10 फरवरी 2023 को जारी की गई है.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन कब शुरू है?

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन 11 फरवरी 2023 शुरू हो गए है.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 है.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 किस पद के लिए जारी की गई है?

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 प्रोबेशनरी ऑफिसर JMGS-I (क्रेडिट ऑफिसर और आईटी ऑफिसर) पोस्ट के लिए के लिए जारी की गई है.

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन शामिल हैं.