Latest Hindi Banking jobs   »   Banking news of April 2021: बैंकिंग...

Banking news of April 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी अप्रैल 2021 की सभी खबरें (Bank news in Hindi)

Banking news of April 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी अप्रैल 2021 की सभी खबरें (Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank – Hindi News of April 2021: बैंकिंग की खबरें -सभी बैंक लेटेस्ट न्यूज़
हम यहाँ आज आपको अप्रैल महीने में बैंकिंग क्षेत्र में घटी सभी छोटी बड़ी घटनाक्रम के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी आगामी परीक्षाओं में Banking Awareness में हेल्प ले सकते हैं, और बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के लिए Bank Exams 2021 की तैयारी भी कर सकते हैं:  

 RBI ने निजी बैंकों में MD तथा CEO के कार्यकाल को 15 वर्ष किया– RBI ने निजी बैंकों में काम करने वाले CEO, MD, तथा पूर्णकालिक डायरेक्टरों के कार्यकाल को कम कर के 15 वर्ष कर दिया है तथा इसी के साथ इन पदों के लिए कार्यकाल समाप्त होने के बाद दुबारा ज्वाइन नहीं किया जा सकता।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने संचालन शुरू किया– शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक छोटे वित्तीय बैंक (SFB) के रूप में 26 अप्रैल, 2021 से अपना संचालन शुरू कर दिया। RBI के द्वारा छोटे वित्त बैंक के रूप में लाइसेंस प्राप्त करने वाला ये भारत का पहला सहकारी (Co-operative) बैंक बना।

SBI बैंक ने जापान के एक बैंक के साथ 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया– जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी को ऋण देने के लिए SBI ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) ने 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है। इससे पहले भी SBI JBIC से 1 बिलियन डॉलर का समझौता कर चुकी है। इस प्रकार अब ये समझौता कुल 2 बिलियन डॉलर का हो गया।

 

 FASTags जारी करने के लिए ICICI ने PhonePe के साथ समझौता किया– ICICI बैंक तथा PhonePe ने  एक साझेदारी की घोषणा की है जिसमें PhonePe Application पर UPI का प्रयोग करते हुए FASTags जारी किये जायेंगे। ICICI बैंक FASTags को जारी करने के लिए PhonePe से गठबंधन करने वाला देश का पहला बैंक बन गया।

PhonePe UPI के माध्यम से 1 बिलियन Transaction करने वाला पहला application बना– डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी PhonePe UPI पर 1 बिलियन Transaction करने वाली पहली कंपनी बन गई। इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। कंपनी ने मार्च 2021 में यह उपलब्धि हासिल की।

 

विश्व बैंक द्वारा मिजोरम में 32 मिलियन USD की परियोजना को मंजूरी– विश्व बैंक ने मिजोरम को स्वास्थ्य सेवाओं तथा प्रबंधन क्षमताओं में सुधार के लिए 32 मिलियन अमेरिकी डॉलर की परियोजना को मंजूरी दे दी। इस परियोजना का नाम “मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली तथा सुदृढ़ीकरण परियोजना” है। 

 

विश्व बैंक तथा AIIB ने संयुक्त रूप से पंजाब को 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण की मंजूरी दी– विश्व बैंक तथा Asian Infrastructure Investment Bank ने संयुक्त रूप से पंजाब में नहरों पर आधारित पीने के पानी के लिए 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2190 करोड़ रूपए) के ऋण के लिए मंजूरी दी।

 

RBI के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो रिटायर हुए– RBI के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो 2 अप्रैल को अपना कार्यकाल समाप्त होने पर रिटायर हो गए।

 

भारतीय ऐक्सा लाइफ तथा फाइनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने Bancassurance के लिए भागीदारी की– भारतीय ऐक्सा लाइफ इंश्योंरेंस और फाइनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने Bancassurance के लिए हाथ मिलाया। फाइनकेयर SFB अब से अपने ग्राहकों को बीमा पॉलिसी भी बेचेगी।


Axis Bank Max Life Insurance का सह-प्रमोटर बना– एक्सिस बैंक अब से मैक्स लाइफ इंश्योंरेंस कंपनी में 12.99% हिस्सेदारी हासिल करने के बाद सह-प्रमोटर बन गया है। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड तथा एक्सिस सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने संयुक्त रूप से मैक्स लाइफ इंश्योंरेंस कंपनी में 12.99% हिस्सेदारी हासिल की है।

Banking Awareness

पंजाब नेशनल बैंक ने PNB@Easy नाम से डिज़िटल पहल शुरू की– पंजाब नेशनल बैंक ने PNB@Easy नाम से डिज़िटल पहल की शुरुआत की जिसमें एक ही छत के नीचे सभी ग्राहकों को बैंक की हर सेवा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस पहल की शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा उसके 127वें स्थापना दिवस पर की गई।

भुगतान की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए RBL बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की– RBL बैंक और मास्टरकार्ड ने संयुक्त रूप से “Pay by Bank App” को लॉन्च किया। ये एप्लीकेशन Consumer-friendly है तथा इसे आसानी से मोबाइल पर प्रयोग किया जा सकता है। यह भारत में अपनी तरह की पहली भुगतान कार्यक्षमता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप दुनिया में कहीं भी रूपए भेज या वहाँ से अपने खाते में ले सकते हैं।

Banking Awareness Multiple choice Questions and Answers  

RBI द्वारा DCB बैंक के MD तथा CEO की पुनः नियुक्ति को मंजूरी– रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने DCB बैंक के MD तथा CEO मुरली एम. नटराजन की पुनः नियुक्ति कर के उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया।

LIC ने डिज़िटल भुगतान प्रणाली को संभालने के लिए PayTm के साथ हाथ मिलाया– भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने डिज़िटल भुगतान प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए PayTm के साथ साझेदारी की है।

RBI ने Sambandh Finerve का लाइसेंस रद्द किया- RBI ने धोखेधड़ी के मामले में Sambandh Finerve का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसका मुख्यालय ओड़िशा के राउरकेला में है। इसे NBFC-MFI के रूप में पंजीकृत किया गया था।

HDFC बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में अतानु चक्रवर्ती की नियुक्ति- भारतीय रिज़र्व बैंक ने HDFC के अध्यक्ष पद के लिए अंशकालिक रूप में अतानु चक्रवर्ती की नियुक्ति की है।

RBI ने वाणिज्यिक बैंकों को Pre-Covid लाभाँश के लिए 50% भुगतान की अनुमति दी- RBI ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय लाभ के लिए वाणिज्यिक बैंकों को Equity Shares के रूप में भुगतान की अनुमति दी है। ये भुगतान निर्धारित राशि के 50% से ज्यादा नहीं हो सकता।

SBI के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 के लिए जीडीपी 10.4% है- SBI ने भारत में वित्तीय वर्ष 2021 की जीडीपी दर को 11% से कम कर के 10.4% कर दिया है। दर में आई इस गिरावट के लिए भारत में कोविड महामारी के बढ़ते मामले जिम्मेदार हैं।

RBI द्वारा भाग्योदय मित्र शहरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द- RBI द्वारा भाग्योदय मित्र शहरी सहकारी बैंक का लाइसेंस अपर्याप्त पूंजी के कारण रद्द कर दिया गया है। ये बैंक महाराष्ट्र में स्थित है।

Banking news of April 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी अप्रैल 2021 की सभी खबरें (Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1