Topic: Direction sense, Coding-Decoding
Q1. A अपने घर से निकलता है और 20 मीटर तक सीधे चलता है, फिर दायें मुड़कर 10 मीटर चलता है। फिर वह बायें मुड़कर 30 मीटर चलता है और अंतिम बार दायें मुड़कर चलना आरम्भ करता है। यदि वह उत्तर दिशा की ओर चलता है, तो उसने किस दिशा में चलना आरंभ किया था?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. गाँव B, गाँव A के उत्तर दिशा में स्थित है। गाँव C, गाँव B के पूर्व दिशा में स्थित है, गाँव D, गाँव A के बाईं ओर स्थित है। गाँव C के संदर्भ में, गाँव D किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (3-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु S, बिंदु P के 40 मी उत्तर की ओर है। बिंदु Q, बिंदु S के 15 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु U, बिन्दु S के 25 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु T, बिंदु Q के 20 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु R, बिंदु T के 15 मी पूर्व की ओर है। बिंदु V, बिंदु P के 15 मी पश्चिम की ओर है।
Q3. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा में है?
(a) S, T, P
(b) T, V, R
(c) S, Q, V
(d) T, V, Q
(e) U, Q, R
Q4. R के सन्दर्भ में, P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. यदि एक व्यक्ति बिंदु U से 10मी पूर्व की ओर जाता है और दायें मुड़ता है, तो वह निम्नलिखित में से सबसे पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) V
(b) S
(c) T
(d) P
(e) R
Direction (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
विराट बिंदु A से 10 मी पूर्व की ओर जाता है और बिंदु P पर पहुंचता है। फिर वह बाईं ओर मुड़ता है और 8 मी चलने के बाद बिंदु Q पर पहुंचता है। फिर वह अपनी दायीं ओर मुड़ता है और 6 मी चलने के बाद बिंदु R पर पहुंचता है। अंत में, वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 7 मी चलने के बाद बिंदु D पर पहुँचता है।
Q6. बिंदु A के संदर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा, बिंदु P और R के बीच का अंतर है?
(a) 6 मी
(b) 7 मी
(c) 8 मी
(d) 9 मी
(e) 10 मी
Direction (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु R, बिंदु T के 10 मी दक्षिण में है. बिंदु U,बिंदु R के 3 मी पूर्व में है. बिंदु V, बिंदु U के 5 मी दक्षिण में है. बिंदु W, बिंदु V के 6 मी पश्चिम में है. बिंदु S, बिंदु W के 10 मी उत्तर में है. बिंदु Q, बिंदु S के 6 मी पूर्व में है. बिंदु P, बिंदु Q के 5 मी उत्तर में है.
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा, बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु U की दिशा को दर्शाता है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) उत्तर-पूर्व
Q9. बिंदु P से बिंदु T कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5 मी दक्षिण
(b) 3 मी पूर्व
(c) √34 मी पश्चिम
(d) 3 मी पश्चिम
(e) 5 मी उत्तर
Q10. बिंदु S और बिंदु R के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √5 मी
(b) √34 मी
(c) 16 मी
(d) 3√5 मी
(e) 4 मी
Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Never give up” को “su ru ma” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Up is stay” को “fu ti ma” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Life give to others” को “pa lu ru kv” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Others is to stay focused” को “pa ti kv fu wo” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Stay others” को “fu pa” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में “up” को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ma
(b) fu
(c) pa
(d) ru
(e) su
Q12. दी गई कूट भाषा में “stay” को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) fu
(b) ru
(c) su
(d) kv
(e) ti
Q13. दी गई कूट भाषा में “Never” को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ru
(b) ma
(c) su
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. “focused give to last” के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) wo ru kv ti
(b) ru fu kv pa
(c) wo kv ru oq
(d) lu fu ru ti
(e) pa lu fu ma
Q15. निम्नलिखित में से किसे “kv” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) life
(b) to
(c) up
(d) focused
(e) give
Solutions
S1. Ans. (b)
S2. Ans. (e)