Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 09th April

Topic – Practice Set

Directions (1-2): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों U, V, W, X, Y और Z का भार अलग-अलग है। X कम से कम दो व्यक्तियों से भारी है। V केवल एक व्यक्ति से हल्का है। Z, Y से भारी है, Y जो W से भारी है। U, X से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है।

Q1. कितने व्यक्ति X से हल्के हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति तीसरा सबसे भारी है?
(a) X
(b) Y
(c) U
(d) W
(e) Z

Directions (3-4): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह बच्चों (A, B, C, D, E और F) के पास अलग-अलग संख्या में वाहन हैं। E के पास केवल दो व्यक्तियों से अधिक वाहन हैं। A के पास B और C से अधिक वाहन हैं लेकिन F से कम हैं। D के पास A से अधिक वाहन हैं। B के पास वाहनों की संख्या सबसे कम नहीं है। D के पास सबसे अधिक संख्या में वाहन नहीं हैं।

Q3. किस बच्चे के पास दूसरे सबसे अधिक वाहन हैं?
(a) F
(b) D
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. D और C के बीच कितने बच्चे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (5-7): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दीपक बिंदु P से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है। 3 मीटर चलने के बाद वह बिंदु Q पर पहुँचता है। वह बिंदु Q से दायें मुड़ता है और बिंदु R तक 4 मीटर चलता है। फिर वह बिंदु R से बायें मुड़ता है और बिंदु S तक 4 मीटर चलता है और फिर बिंदु S से बायें मुड़ता है और बिंदु T तक 8 मीटर चलता है। फिर वह बिंदु T से दायें मुड़ता है और बिंदु U तक 2 मीटर चलता है और फिर बिंदु U से दायें मुड़ता है, बिंदु V तक 8 मीटर चलता है और रुक जाता है।

Q5. बिंदु T के संदर्भ में बिंदु V किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उत्तर-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम

Q6. बिंदु R और बिंदु V के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 14 मी
(c) 6 मी
(d) 8 मी
(e) 12 मी

Q7. बिंदु U के सन्दर्भ में बिंदु R किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उत्तर-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम

Directions (8-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कागज पर आठ बिंदु A, B, C, D, E, F, G और H बनाये गए हैं। G, F के 8 मीटर पश्चिम में है, F जो B के 15 मीटर पूर्व में है। B, A के 16 मीटर उत्तर में है, A जो E के 8 मीटर पूर्व में है। H, C के 15 मीटर पश्चिम में है, C जो F के 8 मीटर दक्षिण में है। H, D के 8 मीटर पूर्व में है।

Q8. E के सन्दर्भ में F की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. D और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 6 मी
(c) 7 मी
(d) 8 मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. C के सन्दर्भ में G किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा कथन दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य न हों।

Q11. कथन: केवल मधुमक्खी कीट हैं।
कुछ मधुमक्खियां चींटियां हैं।
प्रत्येक चींटी ततैया है।
निष्कर्ष: I. सभी कीट मधुमक्खियां हैं।
II. कुछ ततैया, कीट हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(e) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

Q12. कथन: कुछ पौधे पेड़ हैं।
सभी पौधे झाड़ियाँ हैं।
कोई झाड़ी घास नहीं है।
कुछ झाड़ी पत्ते हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ पेड़ पत्ते हैं।
II. कोई पौधा घास नहीं है
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(e) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

Q13. कथन: कुछ काइट फ्लाई हैं।
कुछ फ्लाई विंड हैं।
सभी विंड एयर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ फ्लाई एयर हैं।
II. कुछ काईट विंड हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(e) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

Q14. कथन: सभी इरेज़र पेंसिल हैं।
सभी बुक इरेज़र हैं।
कोई शार्पनर पेंसिल नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ इरेज़र कभी शार्पनर नहीं हो सकते।
II. वे सभी इरेज़र जो पेंसिल हैं, शार्पनर होने की संभावना है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(e) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

Q15. कथन: सभी कबूतर तोते हैं।
कोई तोता काला नहीं है।
सभी काले कौवे हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ कबूतरों के काले होने की संभावना है।
II. कम से कम कुछ तोते कबूतर हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(e) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

SOLUTIONS:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 09th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1 Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 09th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 09th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 09th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023