Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति अर्थात् J, X, K, Y, L, Z और M सप्ताह के विभिन्न दिनों पर पार्टी में जाते हैं. सप्ताह की शुरुआत सोमवार से होती है. कोई भी दो व्यक्ति समान दिन पर पार्टी में नहीं जाते हैं. K और Z के मध्य दो व्यक्ति पार्टी में जाते हैं. K, Z से पहले पार्टी में जाता है. K और J के मध्य एक व्यक्ति पार्टी में जाता है. J, Z से ठीक पहले पार्टी में नहीं जाता है. Y, L से ठीक पहले पार्टी में जाता है. X, M से पहले लेकिन J के बाद पार्टी में जाता है.
Q1. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) J-X
(b) X-L
(c) K-Y
(d) L-Z
(e) Z-M
Q2. निम्नलिखित में से कौन सोमवार को पार्टी में जाता है?
(a) J
(b) X
(c) K
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. J और L के बीच पार्टी में जाने वाले व्यक्तियों की संख्या, K और ___ के बीच पार्टी में जाने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है।
(a) X
(b) Y
(c) M
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन Z के ठीक पहले पार्टी में जाता है?
(a) J
(b) X
(c) K
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन अंत में पार्टी में जाता है?
(a) M
(b) J
(c) Y
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन: कुछ कैप, हैट हैं। सभी हैट, डॉग हैं।
निष्कर्ष I: सभी कैप, डॉग हो सकते हैं।
II: सभी डॉग, हैट हैं
Q7. कथन: कुछ पेपर, पेन हैं। सभी पेज, पेपर हैं।
निष्कर्ष I: कुछ पेन, पेज हैं
II: कुछ पेन, पेज हो सकते हैं
Q8. कथन: केवल बॉल, निब है। कोई बॉल, बैट नहीं हैं।
निष्कर्ष I: कोई निब, बैट नहीं हैं
II: कुछ निब, बैट हो सकते हैं
Q9. कथन: केवल लैपटॉप, माउस हैं। कोई माउस, डेस्कटॉप नहीं हैं।
निष्कर्ष I: सभी लैपटॉप, डेस्कटॉप हो सकते हैं
II: कुछ लैपटॉप, डेस्कटॉप हो सकते हैं
Q10. कथन: केवल हेडफोन, मोबाइल हैं। कुछ बोतल, हेडफोन हैं।
निष्कर्ष I: कुछ मोबाइल, बोतल हैं
II: सभी बोतल, हेडफोन हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
853 670 246 586 324 195
Q11. यदि संख्या में सभी अंकों को, संख्या में दायें से बायें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 853
(b) 670
(c) 324
(d) 195
(e) 246
Q12. यदि संख्या में सभी अंकों को, संख्या में दायें से बायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 853
(b) 670
(c) 324
(d) 195
(e) 246
Q13. यदि प्रत्येक संख्या से 9 घटाया जाता है, तो निर्मित संख्याओं में से कितनी विषम संख्याएं होंगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक और सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक का गुणनफल क्या है?
(a) 86
(b) 40
(c) 72
(d) 90
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.यदि सभी संख्याओं को जोड़ दिया जाता है, तो बनायी गयी नई संख्या के बायें से दूसरा अंक क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:





23rd October Daily Current Affairs 2025:...
SBI Clerk Prelims Result 2025: कब आएगा र...
IBPS SO Cut Off 2025 जारी: जानें प्रीलिम...


