Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March

Direction (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक दूसरे से कुछ दूरी पर बैठे हैं। A, F के 8मी पश्चिम में बैठा है। A, I के 7मी उत्तर में बैठा है। F, H के 7मी दक्षिण में बैठा है। D, H के 13मी पूर्व में बैठा है। D, B के 19मी उत्तर में बैठा है। E, I के 14मी पश्चिम में बैठा है। C, B के 19मी पश्चिम में बैठा है। G, C के 7मी उत्तर में बैठा है। J, E के 7मी दक्षिण में बैठा है।

Q1. J के संदर्भ में H किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर –पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. D के सन्दर्भ में I की दिशा क्या है?
(a) उत्तर – पश्चिम
(b) उत्तर – पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पांच युग्मों में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं, ज्ञात कीजिये कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D, B
(b) J, A
(c) I, H
(d) E, F
(e) C, D

Direction (4-6): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
सात पेड़ T, U, V, W, X, Y और Z एक दूसरे के सन्दर्भ में अलग-अलग दिशा में स्थित हैं। V, U के 7मी दक्षिण में है। W, Y के 6मी पश्चिम में है। Z, W के 17मी उत्तर में है। X, Z के 4मी दक्षिण में है। T, U के 14मी पश्चिम में है। Y, U के 15मी दक्षिण में है।

Q4. Y के सन्दर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) उत्तर –पश्चिम
(b) उत्तर- पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. Z के सन्दर्भ में V की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर- पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण –पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. यदि S, V के 6मी पश्चिम में है, तो S और Y के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 9 मी
(b) 10 मी
(c) 11 मी
(d) 12 मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (7-9): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
एक पार्क में एक दूसरे से कुछ दूरी पर निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं। A, B के 7मी पूर्व में है। C, B के 7मी पश्चिम में है। D, C के 12मी दक्षिण में है। E, A के 7मी उत्तर में है। F, D के 7मी पूर्व में है। G, F के 7मी उत्तर में है। G, H के 12मी पश्चिम में है। I, E के 7मी पूर्व में है। J, I के 9मी दक्षिण में है।

Q7. E के सन्दर्भ में D की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर- पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. F के सन्दर्भ में B कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 12 मी, दक्षिण
(b) 12 मी, उत्तर
(c) 12 मी, पश्चिम
(d) 12 मी, पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. F के सन्दर्भ में I की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (10-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
तीन पीढ़ियों वाले परिवार में सात सदस्य T, U, V, W, X, Y और Z हैं। परिवार में कोई भी सिंगल पेरेंट नहीं हैं। T, V जिसका केवल एक भाई है, की पैटरनल ग्रैंडमदर है। W, Y का इकलौता ग्रैंडसन है। X, Z जिसका कोई सिबलिंग नहीं है, की इकलौती सिस्टर-इन-लॉ है।

Q10. Y, V से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) पिता
(d) माता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. W, Z से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) भाई
(d) नेफ्यू
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. V, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) ग्रैंडसन
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में नौ सदस्य हैं और कोई भी सिंगल पेरेंट हो सकता है। A, B की पुत्री है। A और D, C की संतानें हैं। D, G से विवाहित है। C की केवल दो पुत्रियाँ हैं। H, B की माता है। E, A से विवाहित है। H, I से विवाहित है। C, J का पुत्र है।

Q13. D, I से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q14. यदि Y, J का पति है, तो Y, A से किस प्रकार संबंधित होगा?
(a) अंकल
(b) पैटरनल ग्रैंडफादर
(c) ससुर
(d) मैटरनल ग्रैंडफादर
(e) पैटरनल अंकल

Q15. C, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर
(b) दामाद
(c) सास
(d) ग्रैंडफादर
(e) ब्रदर-इन-लॉ

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *