Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April

Topic – Puzzle, Syllogism

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H हैं जो चार मंजिलों वाली एक इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है और भूतल के ठीक ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 4 है।
प्रत्येक मंजिल में दो प्रकार के फ्लैट हैं यानी फ्लैट-A और फ्लैट-B। मंजिल 2 का फ्लैट- A मंजिल 1 के फ्लैट-A के ठीक ऊपर और मंजिल 3 के फ्लैट-A के ठीक नीचे है और इसी प्रकार मंजिल 2 का फ्लैट-B मंजिल 1 के फ्लैट-B के ठीक ऊपर और मंजिल 3 के फ्लैट-B के ठीक नीचे है और इसी तरह आगे भी। साथ ही, फ्लैट-A फ्लैट-B के पश्चिम में है। प्रत्येक फ्लैट में केवल एक व्यक्ति रहता है। प्रत्येक फ्लैट एक ही आयाम का है।
G फ्लैट-B में रहता है। H, F के पश्चिम में रहता है। H और A एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते हैं। A, H के ऊपर रहता है। C और B एक ही मंजिल पर रहते हैं। B, D की मंजिल के नीचे रहता है और दोनों एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते हैं। E, G के ऊपर रहता है। E और G एक ही प्रकार के फ्लैट में नहीं रहते हैं। G और F की मंजिल के बीच एक मंजिल है। E एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन मंजिल 3 के फ्लैट A में रहता है?
(a) D
(b) A
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. G के ठीक ऊपर उसी प्रकार के फ्लैट में कौन रहता है जिसमें G रहता है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन मंजिल 2 के फ्लैट A में रहता है?
(a) D
(b) H
(c) C
(e) इनमें से कोई नहीं
(e) E

Q4. G और F के ठीक बीच समान प्रकार के फ्लैट में कौन रहता है?
(a) D
(b) A
(c) B
(d) या तो E या D
(e) E

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) D, F के नीचे समान प्रकार के फ्लैट में रहता है
(b) A, D के ऊपर रहता है
(c) E और H आसन्न मंजिलों पर रहते हैं
(d) D, E के पश्चिम में रहता है
(e) B और F समान प्रकार के फ्लैट में रहते हैं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस बॉक्स M, N, O, P, Q, R, S, T, U और V को एक दूसरे के ऊपर इस प्रकार रखे गए हैं कि सबसे नीचे वाला बॉक्स 1 है और उसके ऊपर वाला बॉक्स 2 है और इसी तरह आगे भी। बॉक्स V और बॉक्स S के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स Q को बॉक्स U के ठीक ऊपर रखा गया है और दोनों बॉक्स को बॉक्स V के ऊपर रखा गया है। बॉक्स Q और बॉक्स N के बीच चार बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स T और बॉक्स R के मध्य तीन बॉक्स रखे गए हैं, बॉक्स R जो बॉक्स N के ऊपर नहीं रखा गया है। बॉक्स M और बॉक्स O के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। O के नीचे अधिकतम 2 बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स O के नीचे रखे गए बॉक्स की संख्या, बॉक्स V के ऊपर रखे गए बक्सों की संख्या के समान है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) बॉक्स U और बॉक्स T के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं
(b) बॉक्स M, बॉक्स N के ठीक ऊपर रखा गया है
(c) बॉक्स R सबसे नीचे वाला बॉक्स है
(d) बॉक्स U सबसे ऊपर वाला बॉक्स है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. बॉक्स P के ठीक ऊपर कौन सा बॉक्स रखा गया है?
(a) O
(b) R
(c) M
(d) S
(e) या तो O या M

Q8. बॉक्स M और बॉक्स P के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे नीचे वाला बॉक्स है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) बॉक्स Q और V
(बी) बॉक्स V और T
(c) बॉक्स T और S
(d) बॉक्स S और R
(e) बॉक्स O और R

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q11. कथन: केवल कुछ डेट, टाइम है।
सभी मंथ, इयर है।
कोई टाइम, इयर नहीं है।
निष्कर्ष: I. कोई मंथ, डेट नहीं है।
II. कुछ ईयर के डेट होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(c) केवल II अनुसरण करता है।
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन: केवल पर्पल, येलो है।
कुछ पर्पल, ग्रीन है।
कोई ब्लू, पर्पल नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी ब्लू के ग्रीन होने की संभावना है।
II. सभी ग्रीन के येलो होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता हैं।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) केवल II अनुसरण करता है।
(d) या तो I या II अनुसरण करता है।
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है।

Q13. कथन: सभी स्प्रिंग, हैप्पी है। कोई हैप्पी, जॉय नहीं है। कोई जॉय, मार्च नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ मार्च, स्प्रिंग हैं।
II. कोई स्प्रिंग, मार्च नहीं है।
(a) केवल II अनुसरण करता हैं।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) केवल I अनुसरण करता है।
(d) या तो I या II अनुसरण करता है।
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है।

Q14. कथन: केवल कुछ जॉब, सैलरी है।
कोई पार्टी, नाइट नहीं है।
सभी सैलरी, पार्टी है।
निष्कर्ष: I. सभी नाइट के जॉब होने की संभावना है।
II. सभी जॉब के पार्टी होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता हूं।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) या तो I या II अनुसरण करते हैं।
(d) केवल II अनुसरण करता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

Q15. कथन: कोई प्रॉफिट, लॉस नहीं है।
कुछ सेल, लॉस है।
केवल कुछ लॉस, प्राइस है।
निष्कर्ष: I. कुछ सेल, प्रॉफिट नहीं है।
II. कोई प्रॉफिट, प्राइस नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता हैं।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) केवल II अनुसरण करता है।
(d) या तो I या II अनुसरण करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 11th April | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023