मिक्स्ड टीम कंपाउंड तीरंदाजी में टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्डतोड़ जीत
भारत चीन में चल रहे एशियाई खेलों 2023 में खेल के मैदान पर निरंतर शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है. हाल ही में, ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवतले (Jyothi Surekha Vennam and Ojas Deotale) ने 4 अक्टूबर को तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इस बेहतरीन जोड़ी ने फूयांग यिनहु स्पोर्ट्स सेंटर फील्ड में दक्षिण कोरिया के सो चैवोन और जू जेहून को हराया है. टीम इंडिया की इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली जीत ने हर किसी को खेल में देश की मास्टरमाइंड दक्षता पर विश्वास कर दिया है. दोनों ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत ने अपना 71वां पदक जीता है, जो एशियाई खेलों में ऐतिहासिक और सर्वोच्च पदक है. अगर 2018 में हुए जकार्ता गेम्स की बात करें तो भारत 70 मेडल जीतने में सफल रहा था.
तीरंदाजी में दिखाया शानदार प्रदर्शन
स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए ओजस और ज्योति को कड़ा संघर्ष करना पड़ा. 1 पूरा करने के बाद भारत 40-39 के साथ अंक तालिका में सबसे आगे था. भारत की शानदार जीत के साथ दूसरे राउंड में भी स्कोरकार्ड 80-79 से आगे है। लेकिन, तीसरे छोर तक, ओजस के 9 शॉट के बाद भारत ने अग्रणी स्थान खो दिया और स्कोरकार्ड 119-119 हो गया. दक्षिण कोरिया अगले दो शॉट में 10 का स्कोर बनाने में सफल रहा, लेकिन भारतीय जोड़ी की प्रभावी कृपा ने प्रतिद्वंद्वी टीम को वापस आने का कोई मौका नहीं दिया.
ओजस और ज्योति ने मलेशिया के बिन मुजुकी मोहम्मद जुवेदी और बिनती मत सलेह फातिन नूरफतेहा की जोड़ी को 158-155 के स्कोर से हराकर शानदार शुरुआत की है। इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान के एंड्री ट्युट्युन और एडेल जेक्सेनबिनोवा को हराया.
अन्य खेलों में भी लहराया विजय का परचम
ज्योतिका सुरेखा वेन्नम और ओजस प्रवीण देवतले (Jyotika Surekha Vennam and Ojas Pravin Deotale) ने गोल्ड मैडल पर कब्जा कर लिया है. दूसरी ओर, चीनी ताइपे ने कांस्य पदक जीता, जिसने इस स्पर्धा में कजाकिस्तान को 157-154 से हरा दिया. तीरंदाजी में स्वर्ण पदक हासिल करके भारत ने मौजूदा एशियाई खेलों में ऐतिहासिक पदक हासिल कर लिया है और पदकों की कुल संख्या 71 हो गई है. मंजू रानी और राम बाबू ने भी भारत को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. उन्हें 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मिला. मंजू रानी और राम बाबू ने 5:51:14 का शानदार समय निकाला.
अब तक भारत के कुल मेडल
अगर भारत की पदक तालिका की बात करें तो उसने एशियाई खेल 2023 में अब तक कुल 71 पदक जीते हैं जिसमे 16 गोल्ड, 26 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल है.




DSSSB Result 2025 OUT: विभिन्न पोस्टों क...
ओरिएंटल इंश्योरेंस में 300 पदों पर भर्ती...
15th December Daily Current Affairs 2025...


